दिल्ली एम्स में मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

राजेश कुमार, नई दिल्ली:

एम्स में मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या की मृतक मध्य प्रदेश के सतना का रहने वालादिल्ली के एम्स में एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मृतक का नाम राजमणि है. वह मध्य प्रदेश के सतना का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक इलाज के लिए एम्स अस्पताल में आया था. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एम्स ट्रॉमा सेंटर में बाथरूम में आत्महत्या के संबंध में हौज खास पुलिस स्टेशन को एम्स अस्पताल से सूचना मिली. इसके बाद पुलिस वहां पहुंचती है. जांच में सामने आता है कि मरीज की इसी महीने एम्स में सर्जरी हुई थी. 15 जुलाई को वह अस्पताल में इलाज के लिए आया था. रात 10.30 बजे उसे भर्ती किया गया. लेकिन इसके बाद वह वहां से गायब हो गया. बाद में वह बाथरूम में फांसी से लटकते पाया गया. उसे इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के बयान के अनुसार मामले की जांच जारी है.

दक्षिण जिला डीसीपी अतुल ठाकुर ने कहा कि मृतक राजमणि (35) मध्य प्रदेश के सतना का रहने वाला था. पांच-छह महीने पहले उसकी आंत का ऑपरेशन हुआ था. वह एम्स में भर्ती था. गुरुवार सुबह उसने अस्पताल के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply