पिछले एक सप्ताह के दौरान करनाल पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार
29 आरोपियों को 719 बोतल अवैध शराब, 240 किलोग्राम लाहन व अन्य नशीले पदार्थों सहित किया गिरफ्तार
मनोज त्यागी, करनाल 16 जुलाई :
20 पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के दिशा-निर्देश में नशा विरूद्ध अपराधों पर रोक लगाने के प्रयासरत करनाल पुलिस निंरतर कार्यरत है। जिला पुलिस करनाल द्वारा नशा विरूद्ध अपराधों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये दिनांक 08 जुलाई से दिनांक 15 जुलाई तक कुल 719 बोतल अवैध शराब, 240 किलोग्राम लाहन, 1.600 किलोग्राम गांजा, 7.30 ग्राम हैरोइन व 250 नशे के कैप्सूल बरामद किये। इस संबंध में दिनांक 15 जुलाई को जिला करनाल के अलग-2 थानों में कुल 04 व्यक्तियों को गिरफतार कर उनके खिलाफ चार मुकदमें दर्ज किये गये। जिनके कब्जे से 850 पव्वे अवैध देशी शराब, 12 बोतल अवैध देशी शराब, 80 किलोग्राम लाहन व 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया। व दिनांक 14 जुलाई को 04 व्यक्तियों को गिरफतार कर उनके खिलाफ चार मुकदमें दर्ज कर कुल 60 किलोग्राम लाहन, 30.25 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की गई। व दिनांक 13 जुलाई को 03 व्यक्तियों को गिरफतार कर उनके खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज किये जाकर उनके कब्जे से कुल 29 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।
इसके अलावा दिनांक 12 जुलाई को 01 आरोपी को गिरफतार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कायवाही अमल में लाई गई। जिसके कब्जे से कुल 36 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। व दिनांक 11 जुलाई को 02 आरोपियों को गिरफतार किया जाकर उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किये गये। जिनके कब्जे से कुल 139 बोतल अवैध शराब बरामद की गई व दिनांक 10 जुलाई को 02 आरोपियों को गिरफतार कर उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किये गये जिनके कब्जे से कुल 100 किलोग्राम लाहन, 24 बोतल अवैध देशी शराब, 22 बोतल अग्रेंजी शराब व 12 बोतल अवैध बीयर बरामद की गई। दिनांक 09 जुलाई को भी करनाल पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को गिरफतार किया जाकर उनके कब्जे से कुल 12 बोतल अवैध देशी शराब व 7.30 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। और दिनांक 08 जुलाई को 11 आरोपियों को गिरफतार किया जाकर उनके खिलाफ दस मामले दर्ज किये गये। जिनके कब्जे से कुल 190 बोतल अवैध शराब व 250 नशे के कैप्सूल बरामद किये गये। आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब रखने, बेचने व बनाने के अपराध में आबकारी अधिनियम व नशे का अवैध कारोबार करने व बेचने के अपराध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
जिला पुलिस करनाल द्वारा करनाल वासियों से अपील करते हुये कहा कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ करनाल वासी नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। और नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। ताकि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके