बरसाती पानी की पाईप लाईन डालने के कार्य का किया उदघाटन

 वार्ड-11 के न्यायपुरी में बरसाती पानी की पाईप लाईन डालने के कार्य की शुरूआत की, अनुमानित 9 लाख रूपये किए जाएंगे खर्च, 15 दिनो में काम होगा पूरा

 मनोज त्यागी करनाल 15 जुलाई:

       शहर में बरसाती पानी की निकासी व सीवरेज जैसी नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के मकसद को पूरा करने के लिए नगर निगम लगातार कार्य कर रहा है। इसी के मद्देनजर बुधवार को महापौर करनाल रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड नम्बर-11 के न्यायपुरी क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी की पाईप लाईन डालने के कार्य की शुरूआत की। इस अवसर पर वार्ड-11 के पार्षद पति गिन्नी विर्क एवं नगर निगम के जेई सुशील शर्मा उपस्थित रहे।

महापौर के शुभारम्भ करते ही मौके पर पाईप लाईन डालने का कार्य शुरू हो गया। मेयर ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की मांग एवं जरूरत अनुसार बरसाती पानी के पाईप डाले जाएंगे। इस पर अनुमानित 8 लाख 97 हजार रूपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य में 9 इंच मौटी व करीब 1800 फुट लम्बी पी.वी.सी. पाईप लाईन डाली जाएगी, जिसे माल रोड की ड्रेन से जोड़ा जाएगा। मेयर ने बताया कि यह कार्य अगले लगभग 15 दिनो में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाईप लाईन डलने के तुरंत बाद इस क्षेत्र में पहले से चल रहे कारपेटिंग का शेष कार्य भी जल्दी पूरा किया जाएगा, जो पाईप लाईन डलने के कारण रूका हुआ था। मेयर ने कहा कि यह सब कार्य पूरा होने से न्यायपुरी क्षेत्र की सड़कों पर बरसात का पानी खड़ा नहीं होगा, जिससे स्थानीय नागरिकों की परेशानी दूर होने के साथ-साथ स्वच्छता को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

मेयर ने मौके पर मौजूद निवासियों को इसकी बधाई दी और कहा कि वे कार्य की देखरेख भी करें, ताकि गुणवत्ता को लेकर कोई कमी ना हो। पाईप लाईनो का लेवल भी स्वयं चैक करें, ताकि बाद में खराब लेवल से पानी निकासी में किसी तरह का अवरोध पैदा ना हो। उन्होंने निगम इंजीनियरों को भी निर्देश दिए कि पूरे कार्य में गुणवत्ता बरकरार रखी जाए और कार्य को तय समय में पूरा किया जाए।इस अवसर पर महापौर रेणु बाला गुप्ता ने नागरिकों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त करनाल अर्बन में अमरूत के तहत स्टोरम वाटर और सीवरेज के करीब 262 करोड़ रूपये के कार्य चल रहे हैं। यह कार्य शहर में बढ़ती आबादी के दृष्टिगत जल निकासी व सीवरेज को लेकर अगले 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पूरा किया जा रहा है, जिसके दूरगामी परिणाम होंगे, यानि नागरिकों को जल भराव और सीवरेज चौक होने जैसी समस्या से निजात मिलेगी। इन सभी कार्यों के लिए मेयर ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस बड़े प्रोजेक्ट को केन्द्र सरकार के ध्यान में लाकर करनाल में शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि जब यह कार्य पूरें होंगे, तो भावि नागरिकों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा।

इस मौके पर डॉ. बृज किशोर गुप्ता, हरीश मक्कड़, बलदेव खेतरपाल, अशोक कुमार, लाल चंद गुप्ता व ईशा चौधरी सहित अनेक गणमान्य पुरूष व महिलाएं उपस्थित रही।     

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply