पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकुला 15 जुलाई :-
दंगा करने के मामले मे दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व सार्वजनिक स्थान पर दंगा करने, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत पुलिस थाना पिन्जौर की टीम द्वारा दौराने गस्त पडताल सार्वजनिक स्थान T-Point बददी की तरफ सडक पर मे दंगा करने के आरोप मे 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान इरफान पुत्र इसलाम वासी हाल नंवानगर पिन्जौर व असलम पुत्र इसलाम वासी नंवानगर पिन्जौर पंचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 14.07.2020 को थाना पिन्जौर की टीम द्वारा दौराने गस्त पडताल T-Point बददी की तरफ सडक पर दो लडके को सार्वजनिक स्थान पर लडाई झगडा करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए थाना पिन्जौर की टीम द्वारा मामला दर्ज करके मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
लडाई-झगड़ा करने के मामले मे 5 व्यकितयो को किया काबू
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम द्वारा खटीक मौहाल्ला कालका मे लडाई झगडा करने के मामले मे आरोपियो पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान 1. अमरजीत सिह पुत्र तुल्ला राम वासी परमाणु जिला सोलन हिमाचल प्रदेश 2. जसविन्द्र सिह पुत्र राजिन्द्र सिह वासी परमाणु हिमाचल प्रदेश 3. विजय कुमार पुत्र रणजीत सिह वासी परमाणु जिला सोलन 4. साहिल पुत्र राजकुमार वासी वासी धर्मपुर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश 5. अबुलेश पुत्र गिरीराज वासी परमाणु के रुप मे हुई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 04.07.2020 को शिकायतकर्ता निशांत पुत्र रुप चन्द वासी टिपरा कालका से शिकायत बाबत लडाई झगडा करने बारे मे प्राप्त होने पर थाना कालका द्वारा शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अभियोग अंकित करके अभियोग मे अनुसधानकर्ता द्वारा गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाई अमल मे लाई गई
फर्जी रजिस्टरी के मामले मे तीन व्यकितयो को काबू किया
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम द्वारा फर्जी जमीन की रजिस्टरी करने के मामले मे कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर गया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरमीत सिह पुत्र हरपाल सिह वासी लौहगड पिन्जौर , सुरेन्द्र सिह पुत्र धन सिह व दिलावर सिह पुत्र निर्मल सिह वासी पिन्जौर जिला पचकुला के रूप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरवरी माह मे शिकायत प्राप्त शिकायतकर्ता प्रेम कुमार पुत्र शिव कुमार वासी हरमिलाप नगर बलटाना द्वारा बाबत शिकायतकर्ता की जमीन मे किसी बाहरी व्यकित को फर्जी खडा करके रजिस्टरी करवाने के मामले मे करके थाना कालका के दवारा अभियोग अकिंत करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!