पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला, 14 जुलाई :
7 किलो ग्राम गांजा के साथ एक काबू
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशे की रोकथाम व नशा तस्करो को धरपकड़ करते हुए उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते पंचकुला पुलिस की डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर-25 की टीम द्वारा निरीक्षक श्री महमूद खान के नेतृत्व मे दौराने गस्त 7 किलो ग्राम गान्जा के साथ एक आरोपी को काबू किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर-25, पंचकुला की टीम दुर्गा नगर रतपुर कालोनी के पास गश्त के दौरान मौजुद थी । इसी समय एक युवक बगंला बस्ती की तरफ से हाथ मे लिये बैग आता दिखाई दिया । तभी उस व्यकित को काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 7 किलो ग्राम गान्जा बरामद किया गया । जो डिटैक्व स्टाफ सैक्टर 25 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जा से 7 किलो ग्राम मादक पदार्थ गान्जा बरामद किया गया ।
आरोपी की पहचान मंगल राम पुत्र किशन राम वासी वासी बंगला बस्ती पिन्जौर के रूप मे हुई है । आरोपी मंगल राम के खिलाफ थाना पिन्जौर मे 20-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करके अमल मे लाई गई है ।
लडाई-झगड़ा करने व हत्या करने की कोशिश करने के मामले मे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया ।
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना रायपुररानी की टीम द्वारा घर मे घुसकर लडाई झगडा करने व गाली गलौच करने तथा जान से मारने की नियत से कस्सी से वार करने के आरोपियो पर कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्म सिह पुत्र तुलसी सिह व सुखदीप सिह पुत्र धर्म सिह , दोनो आरोपी वासी गाँव शाहपुर जिला पंचकुला के रूप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह गाँव नारायणपुर जिला पचंकुला मे लडाई-झगडा होने बारे प्राप्त दरखास्त शिकायतकर्ता रवि कुमार पुत्र चतर सिह वासी गाँव नारायणपुर जिला पचंकुला मे हुई लडाई झगडा करने , गाली गलौच करने व जान से मारने की कोशिश के मामले मे शिकायत प्राप्त करके पर थाना रायपुररानी के दवारा कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
लडाई-झगड़ा करने व हत्या करने की कोशिश करने के मामले मे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया ।
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना रायपुररानी की टीम द्वारा घर मे घुसकर लडाई झगडा करने व गाली गलौच करने तथा जान से मारने की नियत से कस्सी से वार करने के आरोपियो पर कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्म सिह पुत्र तुलसी सिह व सुखदीप सिह पुत्र धर्म सिह , दोनो आरोपी वासी गाँव शाहपुर जिला पंचकुला के रूप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह गाँव नारायणपुर जिला पचंकुला मे लडाई-झगडा होने बारे प्राप्त दरखास्त शिकायतकर्ता रवि कुमार पुत्र चतर सिह वासी गाँव नारायणपुर जिला पचंकुला मे हुई लडाई झगडा करने , गाली गलौच करने व जान से मारने की कोशिश के मामले मे शिकायत प्राप्त करके पर थाना रायपुररानी के दवारा कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
पंचकुला पुलिस ने उदघोषित अपराधी को पकडने की कार्यविधि ।
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशो के तहत जिला पचकुला मे अपराध की रोकथाम वा अपराधियो की धरपकड करते हुए । दिंनाक 13.07.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 05 वा पुलिस थाना कालका की टीम द्वारा दो उदघोषित अपराधीयो गिरफ्तार किया गया । जो अपराधी थाना सैक्टर 5 पचंकुला व थाना कालका के अभियोगो मे उदघोषित अपराधी है । पकडे गये अपराधीयो की पहचान छब्बील दास पुत्र दीप चन्द वासी कैथल जिसके खिलाफ थाना कालका पंचकुला मे 174A IPC के तहत कार्यवाही की गई है । व सिन्द्र पाल पुत्र देवानन्द वासी नालागढ सोलन हिमाचल प्रदेश जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकुला मे 174A IPC के तहत कार्यवाही की गई है ।
पंचकुला पुलिस ने उदघोषित अपराधी को पकडने की कार्यविधि ।
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशो के तहत जिला पचकुला मे अपराध की रोकथाम वा अपराधियो की धरपकड करते हुए । दिंनाक 13.07.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 05 वा पुलिस थाना कालका की टीम द्वारा दो उदघोषित अपराधीयो गिरफ्तार किया गया । जो अपराधी थाना सैक्टर 5 पचंकुला व थाना कालका के अभियोगो मे उदघोषित अपराधी है । पकडे गये अपराधीयो की पहचान छब्बील दास पुत्र दीप चन्द वासी कैथल जिसके खिलाफ थाना कालका पंचकुला मे 174A IPC के तहत कार्यवाही की गई है । व सिन्द्र पाल पुत्र देवानन्द वासी नालागढ सोलन हिमाचल प्रदेश जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकुला मे 174A IPC के तहत कार्यवाही की गई है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!