व्यक्तित्व- एक परिचय : धर्म और समाज को समर्पित सरला गुप्ता

एडवोकेट भूमिका चौबीसा:

  • नाम – सरला गुप्ता पत्नी श्री राजकुमार गुप्ता।
  • जन्म – 23 मार्च 1961 को ब्यावर निवासी स्वर्गीय श्री जमनालाल जी व माता स्वर्गीय श्रीमती दुर्गादेवी आर्य के घर 10 वीं संतान के रूप में हुआ।
  • शिक्षा – गोदावरी आर्य कन्या विद्यालय ब्यावर व राणावास जैन छात्रावास में हायर सेकेंडरी तक।


किसी भी व्यक्ति के निर्माण में संपूर्ण समाज का योगदान होता है और संस्कारों से ही व्यक्ति का निर्माण होता है जो माता-पिता व गुरुजनों से प्राप्त होते हैं इसीलिए मैं अपने परिचय से पुर्व मेरे माता-पिता का परिचय देना आवश्यक समझती हूं। मेरे माता-पिता कट्टर आर्य समाजी थे इसलिए महर्षि दयानंद द्वारा बताएं सिद्धांतों का मन, वचन और कर्म से पालन करते थे। नित्य घर में दोनों समय संध्या व प्रातः यज्ञ होता था। वह सेवा कार्यों में सदैव तत्पर रहते थे। आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर भी सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करते थे। अनेकों विधवा व गरीब अपनी अमानत बिना किसी लिखा पढ़ी या गवा कर उनके पास रखते थे। उन्होंने अनेकों हिंदू बच्चियों को विधर्मीयों के चंगुल से निकाल कर पुनः सम्मानजनक जीवन दिलवाया और यह कार्य आज भी भाई बड़ी तत्परता से कर रहे हैं। यहां मैं कुछ प्रेरणादायक वृतांत बताना चाहूंगी जो मेरे लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है।

मेरी माँ यथा नाम तथा गुण वाली सुग्रहणी थी। वह निडर, निर्भीक, सत्यवती व कुशल नेतृत्व क्षमता की धनी थी। ब्यावर में कोई भी आंदोलन सत्याग्रह या धरने होते तो उनके ही नेतृत्व में होते थे। क्योंकि उस समय ब्यावर में महिला पुलिस की नियुक्ति नहीं थी, अजमेर से बुलाना होता था जिसमें एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता था। उस समय कांग्रेस का शासन था और ब्यावर में उनके अवैध शराब के ठेके थे। आए दिन उन पर लड़ाई झगड़े वह गाली गलौच होते रहते थे। 15 अगस्त का दिन था मां हम बहनों व मोहल्ले की कुछ महिलाओं के साथ ठेकों पर गई व शराबियों को पकड़कर बाहर निकालकर ठेके पर ताला लगा दिया। अगले दिन रक्षाबंधन पर्व था। कलेक्टर थे फिरोज खान, हम लोग उनके पास गए व राखी बांध कर उन ठेकों को बंद करवाने का नेग मांगा। 3 दिनों के अंदर उन ठेकों को अवैध मानकर बंद करा दिया गया।

कंपनी बाग (सुभाष बाग)के नाम से सरकारी पार्क है जिसमें बालाजी का मंदिर था। मुसलमानों ने उस मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाना चाहा सभी पुजारी अपने घरों में छिप गए।इसी तरह मुख्य बाजार में होलिका दहन हो रहा था मुसलमानों का जुलूस निकलने वाला था वह लोग अड़ गए कि इस होली को ठंडी करके इस पर से हमारा जुलूस जाएगा।लोग डर के मारे घरों में घुस गए फोन की सुविधा थी नहीं किसी ने पिताजी को आकर बताया तो उन्होंने ब्यावर आया व्यायामशाला के लोगों को बुलाया व हथियार तथा गेवी-फावड़े लेकर पहुंच गए। मुसलमानों को साइड से जुलूस निकालना पड़ा व उस मस्जिद को तोड़ कर पुनः मंदिर बनाकर मूर्ति स्थापित की तथा ललकारा। आज भी वह मंदिर पीर पछाड़ बालाजी के नाम से व्याख्यात हैं।

मेरे सबसे बड़े भाई वायु सेना में थे। चीन व पाकिस्तान के विरुद्ध दोनों युद्ध वे लड़े। मां ने उन्हें पत्र लिखा कि “जिस दिन के लिए माता अपने पुत्रों को जन्म देती है वह समय आ गया है। सौ को मार कर मरना और अपना अंगूठा काट कर उन्होंने उस पत्र पर अपने खून से तिलक किया।

पिताजी पीली टोपी धारण करते थे जो जनसंघ की निशानी थी। इमरजेंसी में भी उन्होंने वो टोपी नहीं हटाई। हिंदी सत्याग्रह में 11 दिन अजमेर जेल में रहे,वे स्वतंत्रता सेनानी थे। विभाजन के समय पाकिस्तान से हिंदुओं की लाशों से भरी ट्रेन को ब्यावर के पास खरवा कर के स्थान है वहां रोक कर मुसलमानों की लाशों से भरकर पुन: ट्रेन रवाना की।

लगभग 55 वर्ष पूर्व परिस्थितियां बहुत विपरीत थी उस समय ईसाई लड़की जो नर्स थी। हिंदू बना कर मेरे भाई का विवाह उससे करवाया जिसका परिणाम यह हुआ कि हमें समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। हम पांच बहनों का विवाह होना शेष था दो बहनों की सगाई हो रखी थी वह भी टूट गई। वो भाभी मात्र चार माह ही जीवित रह पाई। उन्हें टाइफाइड व पीलिया हो गया था। उनके हिंदू बनने से नाराज उनके स्टाफ ने उन्हें गलत इलाज दिया, उनकी देह को दफनाने के लिए ब्यावर का पूरा इसाई समुदाय अमृत कौर अस्पताल में इकट्ठा हो गया। पिताजी व भाई कुछ आर्य समाज के सदस्यों के साथ हथियार लेकर पहुंचे व पिताजी ने गरज कर प्रशासन को कहा कि अगर यहां से ताबूत गया तो इतने ताबूत जाएंगे कि आपको गिनती करना मुश्किल हो जाएगा। तब कलेक्टर ने उन लोगों को फटकारा ,पूरी वैदिक पद्धति से भाभी का अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी में संपन्न हुआ।

सन 1966-1967 में गौ रक्षा आंदोलन का पहला जत्था(पूरे देश से) मेरी मां के नेतृत्व में ब्यावर से रवाना हुआ। मेरा सबसे छोटा भाई मात्र 9 माह का था। तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की सरकार अपराधियों का सा व्यवहार करती थी, भोजन में कंकड़, बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था नहीं थी।
मुझे आज भी वह दृश्य याद है हमारी बैरक में हमारे साथ दो डाकू लड़कियों को भी रखा गया था, जो पेड़ पर चढ़कर बैठ जाती थी। वहां उनके लिए सिगरेट व शराब की व्यवस्था थी। एक का नाम मंजीत कौर था दूसरी का नाम याद नहीं आ रहा। 7 नवंबर 1966 को 144 धारा तोड़कर सत्याग्रह किया जिसमें लगभग 125 गौ रक्षक, साधु संत शहीद हुए। दीपावली भी जेल में मनाई किंतु दीपावली के दिन कुछ भी भोजन सामग्री प्रशासन की तरफ से नहीं आई, इससे गौ रक्षक हताश निराश हो गए और आंदोलन को बीच में ही बंद करने पर अड़ गए और वह देश व्यापी आंदोलन बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त हो गया। उसमें तीन माह हम सात भाई बहन मां के साथ तिहाड़ जेल में रहे। अगर वह आंदोलन एक माह और चलता तो आज गौ हत्या पूरी तरह से बंद होती इस आंदोलन के लिए मेरे पिताजी ने अपना 3 मंजिला मकान बेच दिया था। स्वर्गीय शास्त्री जी के कार्यकाल में अकाल पीड़ितों की सहायतार्थ आवाहन पर मेरी मां ने अपने शरीर से जेवर उतार कर दे दिए।

राष्ट्र सेविका समिति का अजमेर जिले का प्रथम अभ्यास वर्ग अजमेर में लगा। इसमें मेरी दो बड़ी बहनों ने भाग लिया और ब्यावर में नित्य प्रातः शाखा शुरू की जिसमें 60-65 संख्या नित्य रहती थी व योग चाप, दंड व छुरीका का नित्य अभ्यास होता था। राणावास जैन छात्रावास में भी आत्म सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दंड व छुरीका चलाने सिखाने की अनुमति ली। कभी भी लावारिस व भिखारियों की लाश का पता लगने पर ठेले में ले जाकर वैदिक पद्धति से अंतिम संस्कार करते। एक भिखारी के तकिए से उस समय 7000 रुपए की राशि मिली उस राशि से अनेक भिखारियों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराकर सम्मानजनक जीवन जीना सिखाया। आर्थिक तंगी के कारण हमें रोटी बिना घी की मिलती किंतु घर में यज्ञ दैनिक होता, वैदिक विद्वान सन्यासी जन व अतिथियों का पूरा सत्कार वह मान सम्मान किया जाता। अनेक विधवा व समाज से बहिष्कृत महिलाओं को घर पर रखते व उनके पुनर्विवाह कराएं। उनका संपूर्ण जीवन संघर्ष में रहा किंतु उनके अंतिम समय में उनके शुभ कर्मों का फल स्पष्ट दिखा। उनकी सभी 12 संतान उस समय पूर्णरूपेण स्वस्थ धन-धान्य, पुत्र पौत्र आदि से संपन्न व सुखी थी। भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों का हमारे घर पर आना होता रहता था, पिताजी के स्वर्गवास पर माननीय गुलाब चंद जी कटारिया ने पार्टी का झंडा पिताजी की पार्थिव देह को उड़ा कर सम्मानित किया।

मेरे बाल्यकाल के संस्कार से 16 वर्ष की आयु में विवाह संपन्न हुआ।ससुराल व पीहर दोनों तरफ आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। अतः हम दो बहनों का विवाह एक साथ आर्य समाज में संपन्न हुआ। विवाह के समय मेरे पति अशोका टॉकीज के सामने चाट का ठेला लगाते थे। विवाह के 8 वर्ष पश्चात पति की नौकरी हिंदुस्तान जिंक में लगी, तब तक मैं तीन पुत्रों की मां बन चुकी थी। विवाह के पश्चात पता लगा कि पति देव बुरी संगत में है। लगभग 15 वर्ष उनके सभी दुर्गुण दूर करने में लगे अब वह पूरी तरह बदल चुके थे। बुजुर्गों ने सही कहा है कि लड़का तो एक ही कुल को तारता है किंतु लड़की दो कुलों को तारती है। मेरे पति हिंदुस्तान जिंक देबारी में कार्यरत रहे यहां इंटक यूनियन को मान्यता है उसके सदस्य होते हुए भी वह बजरंग दल के गिरवा संयोजक व मैं दुर्गा वाहिनी के जिला संयोजिका रही लगभग 7 वर्ष के दौरान संगठन द्वारा जो भी कार्यक्रम लिए जाते कॉलोनी वासियों की पूरी टीम बनाकर गांव-गांव जाकर लगभग 150 गांव संपन्न करते। उसी दौरान मैंने राष्ट्र सेविका समिति का प्रारंभिक अभ्यास वर्ग 15 दिन का किया जिसमें हिंदुस्तान जिंक कॉलोनी से 5 बच्चियां भी साथ थी। हम लोगों ने कॉलोनी में राष्ट्रीय सेविका समिति की शाखा शुरू की लगभग 6 माह निर्विघ्नं नित्य शाखा चली जिसमें 35 से 40 संख्या रहती थी 6 दिसंबर को अयोध्या कार सेवा में मेरे परिवार से 13 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें मेरे तीनों पुत्रवती सभी सम्मिलित थे उसके पश्चात शाखा बंद करनी पड़ी लगभग 30 वर्ष पूर्व कॉलोनी में 50 घरों से 10-10 रुपए एकत्रित कर प्रति माह ₹500 वनवासी कल्याण परिषद में आदरणीय श्री रामस्वरूप जी को बांसवाड़ा के लिए भिजवाते थे। बजरंग दल के नेतृत्व में सभी त्यौहार व अन्य कार्यक्रम समय-समय पर संपन्न करते 22-23 वर्ष पूर्व देबारी में इंटक का अखिल भारतीय अधिवेशन था जिसमें दर्शना शर्मा ने वंदे मातरम गाकर शुभारंभ किया।

वर्तमान में आर्य समाज हिरण मगरी सेक्टर 4 की सह मंत्री के रूप में सेवा कर रही हूं व राष्ट्रीय सेविका समिति की जिला कार्यवाही के दायित्व का निर्वहन कर रही हूं। इसी के साथ पतंजलि हरिद्वार से योग शिविर व रोजड़ से क्रियात्मक योग शिविर किए हैं। आर्य समाज से पुरोहित भी नियुक्त हो, हिंदुओं के सोलह संस्कार, शुभ-अशुभ कार्य व जन्मदिवस, वर्षगांठ तथा ग्रह प्रवेश आदि पर सेवा भाव से यज्ञ संपन्न करा रही हूं।जो दक्षिणा मिलती है वह आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े बच्चों का विद्यालय (दयानंद कन्या विद्यालय) में दान देती हूं व वैदिक गुरुकुलो की सहायतार्थ भेजती हूं।

वैश्विक महामारी के समय नित्य काढा व नीम गिलोय तैयार करके घर के बाहर रख रही हूं जिसका सभी नि:शुल्क लाभ ले सकते हैं और ले रहे हैं। गत वर्ष 7 मुसलमान और ईसाई लड़कियों को वैदिक धर्म में प्रतिष्ठित किया, अन्य समय में घर-घर से कपड़े अन्य वस्तुएं जैसे पेन, पेंसिल, बैग आदि भोजन सामग्री एकत्रित कर गांव-गांव में जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं।

स्थान स्थान पर गिलोय आदि पेड़ों का वृक्षारोपण करते हैं। आसपास में योग व यज्ञ प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही हूं। अंत में परमपिता परमेश्वर का धन्यवाद करती हूं कि उसने यह सुंदर जीवन प्रदान किया है और पारिवारिक दायित्वों से मुक्त कर सामाजिक कार्यों के लिए अवसर दिया है। तीनों बेटे अपने गृहस्ती में व्यवस्थित हैं वे भी पूरी ईमानदारी वह कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं मानव जीवन दुर्लभ है उतार चढ़ाव आते रहते हैं किंतु हमें ईश्वर पर अटूट विश्वास रखते हुए सदैव सत्य मार्ग पर चलते हुए पुरुषार्थ करते रहना है। यही इस जीवन का उद्देश्य व ध्येय है ऐसा मेरा मानना है।

सेक्टर 25-26 कंटेनमेंट ज़ोन घोषित

पंचकूला 13 जुलाई  –

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर मकान न॰ 486 सैक्टर 25 व मकान न0 293, सैक्टर 26  में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।  

उपायुक्त के  आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 13 जुलाई :- 

 पचंकुला पुलिस  द्वारा  गुमशुदा मोबाइलो को तलाश कर मोबाइल मालिको वापिस किया

मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार पंचकुला पुलिस ने लोगो के गुमशुदा मोबाइल फोन को साइबर सैल की मदद से तलाश करके, उन मोबाइल फोन को उनके मालिको को वापिस किये जा रहे है । जो यह अभियान दिनाक 07.07.2020 से चलाया गया है जो अब तक 40 मोबाइन फोन के तलाश करके वापिस किये गये ।  आज दिंनाक 13.07.2020 को श्री राजकुमार सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला के द्वारा 10 मोबाइल फोन को उनके मालिको को पहचान करके उनके हवाले किये गये । कोरोना सक्रमण के दौरान सोशल डिस्टैन्शिग के देखते हुए 10 -10 लोगो को  को बुलाकर उनके मोबाइल वापिस दिये जा रहे है  ।

पंचकुला पुलिस ने उदघोषित अपराधी को किया काबू ।

मोहित हाण्डा भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशो के तहत जिला पचकुला मे अपराध की रोकथाम वा अपराधियो की धरपकड करते हुए । कल दिंनाक  12.07.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकुला की टीम द्वारा उदघोषित अपराधी को विधि- पूर्वक गिरफ्तार किया गया  । जो अपराधी थाना सैक्टर 5 पचंकुला के दो अभियोग मे उदघोषित अपराधी था । जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे उदघोषित अपराधी के तहत अभियोग दर्ज किये गये थे । पकडे गये अपराधी की पहचान राम चन्द्र सोनी वासी देसुमाजरा खरड मौहाली । जिस पर अनुसधानकर्ता ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । जिस उदघोषित अपराधी को माननीय अदालत तरुण कुमार वर्मा जुडिशियल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास पचंकुला के द्वारा  एन. आई. ए. एक्ट  के मामले मे उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था । 

रोटरी कल्ब मिड टाऊन पचंकुला के वाईस प्रैजिडैन्ट एवंम जैनेक्टस फार्मा कम्पनी डायरैक्टर ने कोरोना वायरस सक्रमण से बचने के लिए पुलिस प्रशासन को  रोग प्रतिरोधक शक्ति की किट वा सैनेटाईजर हैण्ड वाश व मास्क प्रदान किये

जिला पंचकुला में समाज सेवी संस्था द्वारा लोगों की मदद का काम बखूबी कर रही हैं । जो इसी के तहत रोटरी क्लब मिड टाऊन पचंकुला के द्वारा कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचकुला मे 500 रोग प्रतिरोधक शक्ति की किट प्रदान किये गए। जिनमे दवाईयो का नाम Tab Zimoce (Vitamin C, Zinc and Vitamin –D, Capsule Callact-D3 (Vitamin D3) 60,000 i.u) साथ ही सैनेटाइजर व हैण्ड वाश भी प्रदान किये गये।  इन किटो को भलाई निरिक्षक सुशील कुमारके द्वारा कार्यालय पुलिस आयुक्त ,कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकुला, सभी पुलिस थाना व पुलिस चौंकीयो मे बांटे गये । ताकि इस दवाई के सेवन करने से पुलिस कर्मचारियो की  रोग प्रतिरोधक शक्ति  बढेगी व स्वास्थय रहेगें  व पुलिस कर्मी को किसी प्रकार का संक्रमण ना हो । भविष्य मे किसी भी बीमारी का शिकार होने से बचेंगे व अपनी डयुटी को अच्छी प्रकार से करेंगे । इस दौरान मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला राजकुमार व वैलफेयर निरीक्षक सुशील कुमार, व मैनेंजीग डायरैक्टर जैनेक्टस फार्मा प्राईवेट लिमिटड कम्पनी एवम वाईस प्रैजिडेन्ट आफ रोटरी क्लब मिड टाउन पंचकुला श्री पन्कज कपुर मौजूद रहे ।  इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की तरफ से आई पी एस व डिप्टी कमिश्नर पुलिस पंचकूला मोहित हांडा ने मैनेजीग डायरैक्टर जैनेक्टस फार्मा प्राईवेट लिमिटड कम्पनी एवम वाईस प्रैजिडेन्ट आफ रोटरी क्लब मिड टाउन पंचकुला पन्कज कपुर का धन्यवाद किया व कहा कि इन दवाईयो से पुलिस कर्मचारियो को काफी मदद मिलेगी । 

क्राईम ब्रांच ने स्नैंचिग की वारदात को अजांम देने वाले तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार  ।

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए  क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 06.07.2020 को हुई वारदात चावला पेट्रोल पम्प चण्डीमन्दिर के पास हुई स्नैंचिग मामले मे तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान रोहीत कुमार पुत्र गुरमीत राम, मुख्तयार सिह पुत्र बरयाम सिह व मन्नी कुमार पुत्र करतार चन्द तीनो आरोपी वासीयान अमामगढ मौहाल्ला समाना  जिला पटियाला के रुप  मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 06.07.2020 को रात 8.30  बजे जब शिकायतकर्ता सुनीता पाण्डेय पत्नि दिनेश कुमार पाण्डेय वासी मकान न0 3337, सै0 32 डी चण्डीगढ पिन्जौर से काम करके अपने पाति दिनेश कुमार पाण्डेय के साथ एक्टिवा से वापिस आ रहे थे तो करीब 9 बजे करीब रात को चावला पैट्रोल पम्प के पास पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार लडको ने एक्टिवा के बराबर अपनी बाइक को करके हाथ से पर्स को छिन्नकर भाग गये । जिस सम्बन्ध मे शिकायत प्राप्त होने पर थाना चण्डीमन्दिर पंचकुला के दवारा 379-ए IPC के तहत अभियोग दर्ज करके गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH13.07.2020

17 persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 126, U/S 188, 269, 270 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against owner of bar The Reaff, SCO No. 40, Sector-7C, Chandigarh Ankit Grovar R/o # 5288A, Sector-38W, Chandigarh and customers namely Vishesh Gupta R/o # 109 Model Town Near Pashuram Mandir, Ambala, (HR), Anmol Garg R/o # 903 Sec-7, Urban State, Ambala City (HR), Abhinav Chadda R/o # 595/25 Civil Line, Inder Nagar, Ambala City, (HR), Jagjot Singh Khehra R/o # 2222/3, Sec-45/C, Chandigarh, Rattan Chand R/o # 421, MDC, Panchkula (HR),  Arshpartap Singh Randhawa R/o # 1047, Sec-36/C, Chandigarh, Saurabh Goyal R/o # 254, Sector-15, Panchkula (HR) and Surya Chauhan R/o # 527, Sec-16/D, Chandigarh who were not following social distancing and also disobeyed the orders issued by District Magistrate at bar The Reaff, SCO No. 40, Sector-7C, Chandigarh, Chandigarh on 12.07.2020. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 124, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Abhey R/o  # 25, Ward No. 04, near ITI, Bazigar Basti, Banur, Mohali (PB) who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Market, Sector 28, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 12.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 125, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Jitender Kumar R/o # 3203, Sector-28C, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near light point, BDC, Sector 26, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 12.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 124, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Rahul Kumar @ Chamunda R/o # 1631/2, Sector-30B, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours in front of # 1692, near Khalsa School, Sector-30B, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 12.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 125, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Manoj Kumar R/o # 2376, Mari Wala Town, Manimajra, Chandigarh who was arrested while roaming in Alto car No. HP67A1292 without pass permission during lockdown hours near Sunrise Hotel, Village-Daria, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 12.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 147, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Rahul R/o # 717/26, BDC, Sector-26, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Vikas Nagar to Mauli Complex Road near Wine Shop, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 12.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 133, U/S 188 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against Bikramjit Singh R/o # 481, Ph-8, Sector-68, Kumbra, SAS Nagar (PB) and Bahadur Singh R/o # 216, Village-Burail, Chandigarh who were arrested while roaming in car No. PB01B4332 without pass permission during lockdown hours and also not wearing masks near turn, Sector-45/C-D, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 12.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 219, U/S 188 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against Nikhil R/o # 6650A, Sector-56, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Sports Complex, Sector-56, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 12.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Anil Kumar R/o # 3198, Sector-19D, Chandigarh while he was playing satta near his residence on 12.07.2020. Total cash Rs. 720/- was recovered from his possession. A case FIR No. 61, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-19, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Aman R/o # 670/1, Sector-38A, Chandigarh (age 26 years) and recovered 14 injections of Buprenorphine & Pehniramine Maleate drugs from his possession near turn Sector 39 C/D, Chandigarh on 12.07.2020. A case FIR No. 221, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 220, U/S 279 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Gurpreet Singh R/o Village-Khizrabad Distt. SAS Nagar, Mohali, (PB) who alleged that driver of vehicle No. PB65T8211 sped away after hitting to complainant’s M/Cycle No. PB65F1807 near Citco Petrol Pump, Sector 56 near Chowk, Sector-39/40/55/56, Chandigarh on 12.07.2020. Driver of Motor Cycle namely Daljit Singh R/o Village-Ghidrabad, Distt. Mohali, (PB) & Complainant (pillion rider) both got injured and admitted to GH-16 and PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आशोक गहलोत ने बंधक बनाए अपने ही विधायक, रिज़ॉर्ट राजनीति जारी है

राजस्थान राजनैतिक संकट के दौरान गहलोत द्वारा जो बैठक सुबह 10 बजे बुलवाई गयी थी वह बैठा 2 बजे तक भी शुरू नहीं हो पाई थी। अव्वल तो बैठा में पूरे विधायक नहीं पहुंचे और जो 96 विधाया पहुंचे भी उन्हे बंधक बना लिया गया।

राजस्थान (ब्यूरो) – 13 जुलाई

आशोक गहलोत ने बंधक बनाए अपने ही विधायक, मुख्यमंत्री निवास में सात बसों के आने से ही स्थिति स्पष्ट हो गयी थी की सरकार खतरे में है। गहलोत का दर इतना अधिक है की वह विधायकों से एक पल के लिए भी दूर नहीं हो सकते। इन सात बसों में विधायकों को ‘कूकस’ ले कर जाया जा रहा है। इस बात से साफ ज़ाहिर हो रहा है की गहलोत को अपने आप पर ही भरोसा नहीं है।सचिन खेमे के 10 विधायक भी इन्हीं बंधकों में शामिल हैं।

राजस्थान कॉंग्रेस ने जो सुबह पायलट के पोस्टर उतारने की गलती की उससे जो संदेश जाना था वह तो गया ही साथ ही रही सही कसर सुरजेवाला के बयानों ने पूरी कर दी। सुरजेवाला आए तो संकट का हल निकालने थे परंतु उन्होने सचिन पायलट को राष्ट्रीय मंच से सीधे सीधे चुनौती देने के अंदाज़ में अपील की की आपके पास 48 से 72 घंटे हैं आप वापिस आ जायें इस बयान का क्या अर्थ निकाला जाये कि आ जाओ अन्यथा 48 घंटों से 72 घंटों के पश्चात सब दरवाजे बंद।

राजस्‍थान में मचे सियासी भूचाल के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू होनी है। इस बैठक के लिए विधायकों का आना शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया है कि जो भी इस बैठक में नहीं आएगा, उसपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट (CM Sachin Pilot) समर्थक 17 विधायक इसके बावजूद बैठक में शिरकत करने नहीं पहुंचे।

बैठक में 96 विधायक पहुंचे थे जबकि दावा 102 का किया गया था।

बैठक में न पहुंचने वाले विधायक

  1. राकेश पारीक
  2. मुरारी लाल मीणा
  3. जीआर खटाना
  4. इंद्राज गुर्जर
  5. गजेंद्र सिंह शक्तावत
  6. हरीश मीणा
  7. दीपेंद्र सिंह शेखावत
  8. भंवर लाल शर्मा
  9. इंदिरा मीणा
  10. विजेंद्र ओला
  11. हेमाराम चौधरी
  12. पीआर मीणा
  13. रमेश मीणा
  14. विश्वेंद्र सिंह
  15. रामनिवास गावड़िया
  16. मुकेश भाकर
  17. सुरेश मोदी

क्या राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाजी पलट दी है?

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाजी पलट दी है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की बगावत से गहलोत सरकार पर छाए संकट के बाद फिलहाल छंटते नजर आ रहे हैं. सीएम आवास के अंदर गहलोत ने अपने समर्थक विधायकों की मीडिया के सामने परेड कराई है. गहलोत खेमे ने दावा किया है कि उनके पास 109 विधायक हैं. यानी बहुमत के आंकड़े 101 से ज्यादा विधायक उनके पास हैं. हालांकि, सचिन पायलट का कहना है कि उनके पास 25 विधायक हैं. लेकिन फिलहाल अशोक गहलोत की सरकार बचती नजर आ रही है. अब प्रियंका गांधी ने भी इस संकट को खत्म करने के लिए मार्चो संभाल लिया है. प्रियंका के अलावा राहुल गांधी समेत कुल 5 बड़े नेताओं ने पायलट से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की है.

राजस्थान (ब्यूरो)

सीएम अशोक गहलोत और डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट के बीच सियासी मनमुटाव ने कांग्रेस आलाकमान की परेशानी बढ़ा दी है. तमाम प्रयासों के बावजूद सोमवार को सचिन पायलट (Sachin Pilot) की गैरमौजूदगी में ही राजस्‍थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बीच, सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) अब इस सियासी संकट को निपटाने के लिए सामने आई हैं. उनके दखल पर नाराज पायलट से फिर से बातचीत शुरू हुई है, ताकि हालात को सामान्‍य किया जा सके. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस कार्यालय से सचिन पायलट के उतारे गए होर्डिंग्‍स को फिर से लगा दिए गए हैं. बताया जाता है कि राजस्‍थान के राजनीतिक घटनाक्रम से कांग्रेस आलाकमान बेहद चिंतित है.

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर बुलाई गई विधायक दल की बैठक में 100 से ज्यादा विधायकों के पहुंचने के बाद दो दिन से चल रहे सियासी घटनाक्रम का पटाक्षेप होता दिखा. सीएम गहलोत ने 10 से ज्यादा निर्दलीय विधायकों का समर्थन जुटाकर मीडिया को संकेत दिया कि उनकी सरकार सुरक्षित है. हालांकि इस बैठक में सचिन पायलट और उनके कुछ समर्थक विधायक शामिल नहीं हुए. पायलट के करीबी सूत्रों ने यह दावा भी किया था कि उनके गुट को 25 MLA का समर्थन हासिल है. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट रूप से कहा था कि सीएम गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे. बहरहाल, बदलते घटनाक्रम के बीच अब डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मनाने की कवायद फिर से शुरू हो गई है.

आपको बता दें कि कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने आज सुबह मीडिया के साथ बातचीत में प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने का आरोप भारतीय जनता पार्टी के ऊपर लगाया था. पांडे ने कहा था कि बीजेपी की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. राजस्थान कांग्रेस के सब विधायक एकजुट हैं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी हर राज्य में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकारों को अस्थिर करने की साजिश रच रही है. वह कर्नाटक और मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी ऐसी घटनाएं दोहराना चाहती है, लेकिन इसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

कांग्रेस के बागी: सचिन आखिरी नहीं

  • राजस्थान में संकट में आई गहलोत की सरकार
  • कांग्रेस में उभर रहा युवा नेताओं का असंतोष
  • सिंधिया और हिमंता बिस्वा की राह पर पायलट

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम सिंधिया के इस्तीफ़े को कांग्रेस के लिए ख़तरे की घंटी बताया था। उस समय भी कहा गया था कि, “ऐसा नहीं है कि सिंधिया से पहले कोई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल नहीं हुआ. असम के हिमंता बिस्वा सरमा को देखिए. कांग्रेस ने उन्हें तवज्जो नहीं दी और अब वो बीजेपी में जाकर चमक रहे हैं. अब सिंधिया के इस्तीफ़े से कांग्रेस के अन्य युवा नेताओं के भी ऐसा क़दम उठाने की आशंका है.”

आज हम फिर दोहराते हैं कि सचिन आखिरी नहीं हैं, मिलिंद देवड़ा, आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद जैसे युवा नेताओं को पार्टी ने कोई अहम भूमिका नहीं दी है. ऐसे में उनमें असंतोष आना स्वाभाविक है। कांग्रेस के कई नेता बीच-बीच में पार्टी की अप्रभावी कार्यशैली और नेतृत्व की कमी का मुद्दा उठाते रहते हैं। ज़ाहिर है, कांग्रेस के अपने नेताओं में भी कम असंतोष नहीं है।

Sachin Pilot , Jyotiraditya Scindia , RPN Singh Milind Deora Jitin Prasada during the swearing-in ceremony for the new ministers at Rashtrapati Bhavan on October 28, 2012 in New Delhi, India

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – 13 जुलाई :

सियासत में हमेशा ओल्ड गार्ड के साथ युवा जोश के सामंजस्य को कामयाबी की सबसे मजबूत कड़ी समझा जाता है. ये फॉर्मूला कई मौकों पर कारगर होते हुए भी देखा गया है. मौजूदा वक्त में राजनीतिक संकट से जूझ रही कांग्रेस के लिए भी अनुभव और युवा सोच ने मिलकर जीत की कई कहानियां लिखी हैं, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि युवा चेहरे ही पार्टी के साथ-साथ दिग्गज नेताओं की चूलें हिला रहे हैं.

ताजा उदाहरण सचिन पायलट का है. राजेश पायलट जैसे कांग्रेसी दिग्गज के बेटे सचिन पायलट 26 साल की उम्र में कांग्रेस से सांसद बने तो 35 साल की उम्र में उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी गई. इसके बाद 2014 में जब उनकी उम्र 37 साल थी तो पार्टी ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान उनके हाथों में सौंप दी.

सचिन पायलट ने जी-तोड़ मेहनत की. पूरे प्रदेश में घूमकर तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार को एक्सपोज किया और अपने संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाया. ये वो वक्त था जब अशोक गहलोत दिल्ली में राहुल गांधी के साथ देश की राजनीतिक बागडोर संभाले हुए थे. सचिन पायलट की मेहनत रंग लाई और 2018 में राजस्थान की जनता ने वसुंधरा सरकार उखाड़ फेंकी और कांग्रेस को सत्ता सौंप दी. हालांकि, जब जीत का सेहरा बंधने का नंबर आया तो अशोक गहलोत का तजुर्बा और प्रदेश व पार्टी में उनकी पकड़ सचिन पायलट की पांच साल की मेहनत पर भारी पड़ गई. तमाम खींचतान के बाद सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री पद पर राजी हुए, लेकिन दोनों में तालमेल नहीं बैठ पाया. अब बात यहां तक पहुंच गई है कि सचिन पायलट बगावत पर उतर आए हैं और गहलोत सरकार संकट में आ गई है.

सिंधिया ने दिखाई कांग्रेस को जगह

इसी साल मार्च महीने में जब देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अपने पैर पसार रहा था और देश होली के जश्न में डूबा हुआ था, मध्य प्रदेश और देश की राजनीति का बड़ा फेस माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को ऐसा गम दिया कि पार्टी को सरकार से हाथ धोना पड़ा. पिता माधवराव सिंधिया की मौत के बाद सिंधिया ने 2001 में कांग्रेस ज्वाइन की और चुनाव-दर चुनाव गुना लोकसभा से जीतते चले गए. 2007 में केंद्र की मनमोहन सरकार में सिंधिया को मंत्री बनाकर बड़ा तोहफा दिया गया. लेकिन 2018 में जब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद पार्टी नेतृत्व ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया तो सिंधिया के अरमान टूट गए. इसका नतीजा ये हुआ कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का साथ देकर कमलनाथ की सरकार 15 महीने के अंदर ही गिरा दी.

हिमंता बिस्वा सरमा ने नॉर्थ ईस्ट से बाहर कराया

सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के लिए उन राज्यों में चुनौती बनकर उभरे जहां मुख्य विरोधी बीजेपी हमेशा से मजबूत रही है. लेकिन पार्टी के एक और युवा चेहरे रहे हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस को जो नुकसान पहुंचाया वो ऐतिहासिक है. हिमंता बिस्वा सरमा कभी दिल्ली में बैठे कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच रखते थे. लेकिन 2015 में उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया. 1996 से 2015 तक हिमंता बिस्वा कांग्रेस में रहे और असम की कांग्रेस सरकार में मंत्रीपद भी संभाला.

कांग्रेस से हिमंता बिस्वा सरमा इतने नाराज हो गए कि उन्होंने बीजेपी में जाने का फैसला कर लिया. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उस वक्त गंभीर आरोप भी लगाए. इसके बाद 2016 असम विधानसभा चुनाव लड़ा और कैबिनेट मंत्री बने. इतना ही नहीं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने हिमंता बिस्वा सरमा को नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA) का संयोजक भी बना दिया. NEDA, नॉर्थ ईस्ट भारत के कई क्षेत्रीय दलों का एक गठबंधन है. नेडा के संयोजक रहते हुए हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी के लिए सबसे बड़े संकटमोचक के तौर पर उभरकर सामने आए. नॉर्थ ईस्ट की राजनीति में शून्य कही जाने वाली बीजेपी ने असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर जैसे राज्यों में सरकार बनाकर कांग्रेस का सफाया कर दिया. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट के अन्य राज्यों की सत्ता में भी बीजेपी का दखल बढ़ गया. हिमंता बिस्वा सरमा ने नॉर्थ ईस्ट की राजनीति में बीजेपी की बढ़त बनाने में अहम भूमिका अदा की.

इस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां कमलनाथ जैसे दिग्गज को कुर्सी से हटाने का काम किया, वहीं सचिन पायलट अब कांग्रेस के जमीनी नेताओं में शुमार अशोक गहलोत के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. वहीं, हिमंता बिस्वा सरमा लगातार कांग्रेस को बड़ा आघात पहुंचा रहे हैं. यानी कांग्रेस के ये तीन युवा चेहरे रहे आज देश की इस सबसे पुरानी पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गजों को सियासी धूल चटा रहे हैं.

गहलोत के करीबियों पर आईटी के छापों से कांग्रेस में खलबली

  • राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौड़ के ठिकानों पर छापेमारी
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस के साथ आयकर विभाग कर रही पड़ताल

आज सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर छापे की यह कार्रवाई की है। आईटी टीम ने कूकस स्थित होटल फेयरमाउंट सहित प्रदेशभर में कांग्रेस नेताओं के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। फेयरमाउंट होटल के बारे में बताया गया कि यह सीएम गहलोत के करीबी शख्स का होटल है। आयकर विभाग ने जयपुर के अलावा कोटा, दिल्ली और मुंबई के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग के सूत्रों के मुताबिक बड़े हवाला कारोबार और टैक्स चोरी की शिकायतों के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। सनद रहे की यह छापेमारी अचानक नहीं हुई है। रविकांत शर्मा से विदेश से आए करोड़ों रुपये के बारे में पूछताछ की जा रही है. पिछले दिनों ही ईडी ने रविकांत शर्मा को नोटिस भेजा था।

अशोक गहलोत और धर्मेंद्र राठौड़

राजस्थान(ब्यूरो):

राजस्थान में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर आयकर विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. आयकर विभाग के 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिल्ली और राजस्थान के कई जगहों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी अशोक गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर की गई है.

सीएम अशोक गहलोत के करीबी और ज्वैलरी फर्म के मालिक राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर सोमवार सुबह आयकर विभाग की टीम पहुंची. उनके घर और दफ्तरों पर छापेमारी चल रही है. खास बात है कि इस छापेमारी की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी. आयकर विभाग की टीम केंद्रीय रिजर्व पुलिस के साथ छापेमारी को अंजाम दे रही है.

राजीव अरोड़ा के अलावा धर्मेंद्र राठौड़ के आवास और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. धर्मेंद्र अरोड़ा को भी सीएम अशोक गहलोत का करीबी बताया जाता है. सूत्रों का कहना है कि राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौड़ से देश के बाहर किए गए ट्रांजेक्शन के बारे में पूछताछ की जा रही है.

गहलोत के बेटे के बिजनेस पार्टनर पर ईडी की छापेमारी

सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के बिजनेस पार्टनर रविकांत शर्मा पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है. रविकांत शर्मा से विदेश से आए करोड़ों रुपये के बारे में पूछताछ की जा रही है. पिछले दिनों ही ईडी ने रविकांत शर्मा को नोटिस भेजा था.

कांग्रेस ने छापेमारी पर उठाए सवाल

राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र अरोड़ा के करीब 24 ठिकानों पर चल रही छापेमारी पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने बीजेपी पर गहलोत सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस ने बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए आयकर विभाग की छापेमारी पर भी सवाल पूछा.

बीजेपी ने किया आरोपों से इनकार

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के आरोपों से इनकार कर दिया है. संबित पात्रा का कहना है कि कोरोना के कारण आयकर विभाग ने छापेमारी रोकी थी. अब फिर से आयकर विभाग की कार्रवाई कर रही है. इस छापेमारी और राजस्थान के सियासी संकट का कोई लेना-देना नहीं है.

राजस्थान कांग्रेस का आर्थिक मैनेजमेंट देखते हैं राजीव अरोड़ा

आयकर विभाग की टीम ने जिन राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर छापेमारी की है, वह राजस्थान कांग्रेस का आर्थिक मैनेजमेंट भी देखते हैं. इस छापेमारी के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर है और गहलोत सरकार को अस्थिक करने का आरोप लगा रही है.

rashifal-4

राशीफल 13 जुलाई 2020

Aries

13 जुलाई 2020: लोगों से बात करने और समारोह में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है. इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें. कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलाएगा. आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे. आप आज रूहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे. इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें. आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी ताक़त और कमज़ोरियों को जान सकेंगे. दिन वाक़ई कुछ कठिन हो सकता है. आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊंची जगहों पर हों. कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता, लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है. अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं.

Taurus

13 जुलाई 2020: आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों के चलते अस्पताल जाना पड़ सकता है, अतः सावधानी अपेक्षित है. अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें. अपने पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आज के दिन आपको क्या करना है और क्या नहीं. ज़िंदगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा. नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है. अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है. जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा. अगर आज ज़्यादा कुछ करने को नहीं है तो कोई अच्छे पकवान बनाकर उसका लुत्फ़ उठाना आपको शाही एहसास दिला सकता है.

Gemini

13 जुलाई 2020: स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं. अनुमान नुक़सानदेह साबित हो सकता है. इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें. दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे. आपके प्रिय की ग़ैरहाज़िरी आज आपके दिल को नाज़ुक बना सकती है. हो सकता है कि आपकी वजह से दफ़्तर में कुछ बड़ा नुक़सान हो जाए, इसलिए सोच-समझकर हर काम करें. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. शादिशुदा ज़िंदगी की तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं. अकेलेपन का एहसास बहुत अखरता है और यह आज आपको जकड़ने की कोशिश कर सकता है. इसे ख़ुद पर क़ाबू न करने दें, बाहर जाकर कुछ दोस्तों के साथ समय बिताएं.

Cancer

13 जुलाई 2020: डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है. आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है. डर सहजता को ख़त्म कर देता है. इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके. कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिये आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जांच-पड़ताल कर लें. अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है. प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें. कार्यक्षेत्र में चीज़ें आज आपके मुताबिक़ नहीं होंगी. जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें, क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी. लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है. अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं.

Leo

13 जुलाई 2020: व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को संभाल लेगा. काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे. रोमांस के लिए अच्छा दिन है. आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे. आज वह दिन है जब आप पूरी तरह से आराम करना चाहते हैं, लेकिन लगता है कि आपके परिजनों की कुछ और ही योजना है. इसलिए तैयार रहें और खीझें नहीं, नहीं तो पूरा सप्ताहांत ख़राब हो सकता है.

Virgo

13 जुलाई 2020: वाहन चलाते वक़्त सावधानी बरतें, ख़ास तौर पर अगर आप रात के समय यात्रा कर रहें हों. आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं. लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं या फिर किसी नई परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आपके मानसिक तनाव को कम करने में दवा की तरह असरदार साबित होगी. आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिल सकता है. आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा. ऐसे बदलाव लाएं जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे. ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है. आप आराम करने में क़ामयाब नहीं हो पाएंगे, क्योंकि आपके कुछ तथाकथित दोस्त आपको आराम करने नहीं देंगे. हालांकि हर सिक्के का एक अच्छा पहलू भी होता है. इस मौक़े का उपयोग आप दोस्ती की डोर मज़बूत करने में भी कर सकते हैं, इससे बाद में आपको फ़ायदा भी मिलेगा.

Libra

13 जुलाई 2020: ज़्यादा शराब पीने और तेज़ गाड़ी चलाने से बचें. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएं उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं. मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है. संयम और साहस का दामन थामे रखें. ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है. अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है. आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है. संगीत तनाव दूर करने की रामबाण दवा है. आज के दिन अच्छा संगीत सुनना आपके हफ़्ते भर के तनाव को छूमंतर कर सकता है.

Scorpio

13 जुलाई 2020: आउटडोर गतिविधियां काफ़ी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा. क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िंदगी प्यार-मुहब्बत के नज़रिये से ऐसे ही महकने को है. अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी. आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे. आज वह दिन है जब आप पूरी तरह से आराम करना चाहते हैं, लेकिन लगता है कि आपके परिजनों की कुछ और ही योजना है. इसलिए तैयार रहें और खीझें नहीं, नहीं तो पूरा सप्ताहांत ख़राब हो सकता है.

Sagittarius

13 जुलाई 2020: लंबी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे. व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फंसने से बचे रहेंगे. आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा. दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे. आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी. अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं. कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें. अगर आप ख़रीदारी पर जाएं तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें. हो सकता है अपने जीवनसाथी से गर्मागरम बहस के बाद आपका मन करे कि आप अपना सर फ़ोड़ लें. बेहतर रहेगा कि आप थोड़ा योगाभ्यास करें. अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे, लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें.

Capricorn

13 जुलाई 2020: अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं. आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं. दोस्तों के साथ कुछ दिलचस्प और रोमांचक समय बिताने के लिए अच्छा समय है. अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है. वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढ़ाएंगे. अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें. जीवनसाथी के साथ समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है. सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, लेकिन हमेशा दिवास्वप्न में खोए रहना आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है.

Aquarius

13 जुलाई 2020: अगर बच्चा परीक्षा में बहुत अच्छा न कर सके तो उसे फटकारें नहीं, बल्कि अगली बार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उसे प्रोत्साहित करें. आपको याद रखना चाहिए कि हाथ में पांचों उंगलियां एक जैसी नहीं होती हैं. अनुमान नुक़सानदेह साबित हो सकता है. इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें. मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें. आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा. कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है. कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा. अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें. आपको बैठकर बातचीत के ज़रिये मामला सुलझाने की ज़रूरत है. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है.

Pisces

13 जुलाई 2020: चूंकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए. ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी आपके मन की शांति को भंग करेगी. परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी. आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छुएगा. अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. आप अपने वैवाहिक जीवन में दिलचस्पी कम होती हुई महसूस कर सकते हैं, लेकिन जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा. सप्ताह के आख़िर में छुट्टियों के दिन पलक झपकाते ही ग़ायब हो जाते हैं. इसलिए अब आलस्य को ख़ुद पर हावी न होने दें और बाक़ी बचे कामों को झटपट हाथ में लें.

panchang-2-5

पंचांग 13 जुलाई 2020

आज 13 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह (Sawan Somvar) का दूसरा सोमवार है. सावन को श्रावण मास भी कहते हैं. सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में भगवान शिव की पूजा से वो प्रसन्न होते हैं और अविवाहित लोगों को इच्छित जीवनसाथी की प्राप्ति होती है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी सांय 06.10 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः रेवती प्रातः 11.14 तक, 

योगः सुकृत रात्रि 10.47 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.36, 

सूर्यास्तः 07.17 बजे।

नोटः पंचक समाप्त प्रातः 11.14 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।