अपर मोहल्ला नजदीक कमेटी हाउस कालका, मोहल्ला भैरों की सैर कालका कंटेनमेंट जोन घोषित
पंचकूला 12 जुलाई :
उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर अपर मोहल्ला नजदीक कमेटी हाउस कालका, मोहल्ला भैरों की सैर कालका में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा। इसके अलावा रायपुररारानी के कंटेनमेंट जोन को खोल दिया गया है।
उपायुक्त के आदेशानुसार इन कंटेनमेंट जोन के एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज होंगें व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!