रक्तदान शिविर में 141 ने किया रक्तदान- गुप्ता

प्ंचकूला 12 जुलाई :

कोरोना महामारी व गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू विश्वास फाउंडेशन ने गाँव चण्डी कोटला के मिडल स्कूल के प्रांगण मे आजाद हिंद ग्रुप व भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विधानसभा स्पीकर व विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। उन्हांेने स्वैच्छा से रक्तदान करने वालों को बैज लगाकर सम्मानित किया।

शविर सुबह शुरू हुआ और दोपहर 300 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला की टीम ने सहयोग किया। डॉक्टर मनोज त्यागी की निगरानी में रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 164 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। शिविर में कुल 141 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

  इनके साथ विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास व इसके अलावा जिला के अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, मंडल महामंत्री राकेश वाल्मीकि, शक्ति प्रमुख धर्म पाल शर्मा, डॉ सतीश, अनिल, राजेश (छोटू), गुरचरण, दीपक, बोबी, भूपेंद्र सिंह, आजाद हिंद ग्रुप की और से जस धीमान, प्रिंस, अमृत, गिन्नी शर्मा, दीपक शर्मा, आदर्श रमन, अमित सहगल, हिमांशु, सोनू, पुष्पिंदर शर्मा, सुखविंदर सिंह, बलविंदर, सुरेंद्र नम्बरदार व पप्पू मौजूद रहे और इस नेक काम को कामयाब करने के लिए भरसक प्रयास किए।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की कैंप में कोविड-19 से बचाव के लिए सभी एहतिआतों का खास ध्यान रखा गया। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply