Saturday, February 8

पंचकुला, 11 जुलाई :

क्राईम ब्रांच ने अवैध हथियार सहित काबू

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचंकुला मे अवैध हथियार के आरोपीयो की धरपकड़ करते हुए अपराध शाखा, सैक्टर-19 पंचकुला की टीम द्वारा बराये गस्त व पडताल जुराईम सै0 19, 12ए,14,11, किसान मण्डी सै0 5 पंचकुला से गस्त करते हुये शक्तिभवन चौंक से बस स्टैण्ड सै0 5 पंचकुला की तरफ चले ही थे कि समय करीब 7.15 पी.एम. पर शालीमार माल की पार्किंग मे खडे एक सन्देहजनक लडके को देखा जो  पुलिस की पार्टी की गाडी को देखकर तेज भागने लगा । जिसको काबू करके उसकी तालाशी ली गई । जो तालाशी मे संदिग्ध व्यक्ति से एक देसी कट्टा 315 बोर मिला व एक जिन्दा रौंद मिला । जो आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक मे था । आरोपी से और भी वारदातो का खुलासा हो सकता है । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौका पर ही आरोपी को काबू कर लिया गया । नाम पता पूछने पर आरोपी की पहचान जितेन्द्र सिह उर्फ गोलु पुत्र राम सिह वासी म0न0 4 गोविन्दपुरा मनीमाजरा यु0 टी0 चण्डीगढ के रूप मे हुई है । आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे अभियोग दर्ज करके आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई है । 

रोटरी मिड टाऊन पचंकुला, कोरोना वायरस सक्रमण में पुलिस प्रशासन को 500 रोग प्रतिरोधक शक्ति की किट  प्रदान किए

जिला पंचकुला में समाज सेवी संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद का काम बखूबी कर रही हैं । इसी के तहत रोटरी मिड टाऊन पचंकुला के द्वारा थाना सैक्टर 05 पचकुला व महिला थाना पचंकुला  को 500 रोग प्रतिरोधक शक्ति की कीट प्रदान किये गए । जिनमे दवाईयो का नाम Tab Zinc-20mg, Tab VIt-C 1000 Micro gm, Tab Vit-D 60,000, Tab CM 500mg जो  यह दवाईयो सी0एम0ओ पचंकुला के दवारा स्वीकृत की गई है ।  इन किटो को भलाई निरिक्षक सुशील कुमार के दवारा सभी पुलिस थाना व पुलिस चौंकीयो मे प्रदान किये गये व  जिला पंचकुला के सभी मे लगे सभी नाको पर तैनात पुलिस कर्मीयो को दिये गये । ताकि इस दवाई के सेवन करने से पुलिस कर्मचारियो की  रोग प्रतिरोधक शक्ति  बढेगी व स्वास्थय रहेगें  भविष्य मे किसी भी बीमारी का शिकार होने से बचेंगे व अपनी डयुटी को अच्छी प्रकार से करेंगे । ताकि पुलिस कर्मी को किसी प्रकार का संक्रमण ना हो । इस दौरान निरीक्षक प्रबधंक पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकुला श्री ललीत कुमार , महिला थाना पचंकुला  महीला निरीक्षक श्री मती वाहिदा हामीद व भलाई निरीक्षक श्री सुशील कुमार, वा रोटरी मिड टाऊन पचंकुला के सदस्य श्री पन्कज कपुर व रोटरी मिड टाऊन पचंकुला के सदस्य  मौजुद रहे ।  पंचकुला पुलिस ने रोटरी मिड टाऊन पचंकुला की टीम का धन्यवाद किया ।

पचंकुला पुलिस ने उदघोषित अपराधी का किया काबू

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशो के तहत जिला पचकुला मे अपराध की रोकथाम वा अपराधियो की धरपकड करते हुए । कल दिंनाक  10.07.2020 उदघोषित अपराधी को पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम दवारा गिरफ्तार किया गया । पकडे गये अपराधी की पहचान प्रवीन कुमार पुत्र प्रीत पाल वासी पाण्डला मौहाली के रुप मे हुई । जिनके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे उदघोषित घोषित अपराधी के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जिस पर अनुसधानकर्ता ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उदघोषित घोषित अपराधी को काबू किया गया ।  जिस अपराधी को माननीय अदालत श्री विरेन कादयान JMIC/PKL के द्वारा NIA Act  के मामले मे उदघोषित अपराधी घोषित किया गये थे । 

क्राईम मींटिग पंचकुला मे दिये गये निदेर्श

        मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा सभी पर्यवक्षण अधिकारीयो व सभी थाना प्रबन्धक व सभी चौकी इन्चार्ज व यातायात पुलिस पचकुला को  मीटिंग ली गई । जिस मींटिग मे जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व कोरोना के बडते सक्रमण से बचने के लिए निदेर्श जारी किये । सभी पर्यवक्षण अधिकारियो व पुलिस कर्मचारीयो व थाना प्रबंधक थान व सभी चौकी इन्चार्जो को निदेर्श दिये गये  । पचकुला क्षेत्र मे कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिये गये उचित निदेर्शो की पालना करे । पचकुला मे अपराध पर लगाम देने के लिए यह क्राईम मीटिग की गई है जैसे  अपराधो पर लगाम देने के लिए नये निदेर्श दिये गया । महिला से सम्बनिधत होने वाले अपराध पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करने बारे निदेर्श दिये । पचंकुला क्षेत्र मे सभी नाकाबन्दी व चैकिंग को लगातार बनाये रखे जाए । ताकी अनुचित गतिविधि को रोका जा सके । अवैध नशा बेचने वाले व अवैध हथियार रखने वाले को खिलाफ कार्यवाही करने बारे कहा गया । पी0ओ बेल जम्पर को पकडने के लिए नयी मुहीम चलाई जा रही हैअवैध नशा बेचने वाले व अवैध हथियार वालो कि काबू करने के लिए मुहीम चलाई जा रही है । पचकुला पुलिस सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर पुलिस दिन प्रतिदिन कडी शख्ताई बर्ती जा रही है व व कोरोना वायरस सक्रमण पर नियत्रण करने के लिए मास्क ना पहनने वाले पर भी कार्यवाही बढती जा रही है ताकि पंचकुला क्षेत्र मे होने वाले जघन्य अपराधो पर रोकथाम की जा सके । ।