Friday, October 17

पंचकूला:

सैक्टर 14 पंचकूला लिटिल फ्लावर कॉन्वंट स्कूल की छात्रा हंशिका बूरा ने दसवी कक्षा में आइसीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। हंशिका बूरा ने मैथ में 100 प्रतिशत, हिन्दी में 10 प्रतिशत, कंम्पूटर में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। हंशिका के पिता दलबीर बूरा पंचकूला सैटर 7 में व उनकी माता डाक्टर चितरा रानी टीचर है। व उनकी बडी बहन हरशिता एसबीबीएस कर रही है। दलबीर बूरा ने बताया की उनकी बेटी पढाई में शुरू से होशियार है। हंशिका का लक्ष्य एएफएमसी में जाने का का है। लिटिल फ्लावर स्कूल स्टाफ ने भी हंंिंशका व परिजनों को बघाई दी।