शहजाद वाला में वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने फलदार पौधे लगाओ अभियान का आरंभ किया

 छछरौली:

  ग्राम पंचायत शहजाद वाला में वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने फलदार पौधे लगाओ अभियान का आरंभ आम का पौधा लगाकर किया। ज्ञात हो कि शहजाद वाला ग्राम पंचायत ने 40 एकड़ जमीन फलदार बाग लगाने के लिए वन विभाग को 15 सालों के लिए दी है।

ग्राम पंचायत शहजाद वाला में पौधा रोपण करते हुए वन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश के सभी ग्यारह सौ गांव चयनित किए गए हैं और प्रत्येक जिले के 50 गांव में पौधारोपण करने का सरकार का प्रयास है। आम जनता का भी प्रयास होना चाहिए कि जितने भी पौधे लगाए जाएं सभी पौधे सफल हों उन्होंने विभाग को प्रदेश में फलदार बाग विकसित करने के भी निर्देश दिए। जिससे गांव का पर्यावरण से आप स्वस्थ रहें और पंचायतों को  आए मिल सके।

            उन्होंने बताया कि पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों की बंजर पड़ी भूमि के सुधार के साथ-साथ पर्यावरण को सुधारने व वायुमंडल में विचरण कर रहे पक्षियों के आश्रय स्थल एवं भोजन की व्यवस्था करना भी है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को साथ लेकर पौधारोपण करने का संदेश दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते लोगों को प्रकृति से जोड़ने की मांग पर अधिक बल दिया जाएगा ताकि लोग फलदार एवं औषधीय पौधों को पहले की अपेक्षा और अधिक लगाने की ओर अग्रसर हो पौधा रोपण करते समय कोविड-19 के चलते महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का विशेष रूप से पालन किया गया।

 उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण बचाने व स्वच्छ रखने के लिए हर छोटी से छोटी कोशिश करने का प्रयास करना चाहिए जो कि महत्वपूर्ण सिद्ध होगा इस मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक हरियाणा डॉक्टर अमरिंदर कौर ने भी पौधारोपण किया और उन्होंने बताया कि विभाग में फलदार बाग विकसित करने की योजना है इस योजना के तहत शहजाद वाला में भी 40 एकड़ भूमि में बाग लगाया जा रहा है गांव के सरपंच सुमन देवी के सहयोग व वन विभाग के सार्थक प्रयास से हम ग्राम को विकसित करने में कामयाब होंगे जैसे पर्यावरण स्वच्छ होगा और पंचायत को आमदनी प्राप्त होगी वही बेकार बंजर पड़ी पंचायती भूमि उपयोग में लाई जाएगी इस बाग में 30 एकड़ भूमि पर आम का बाग एवं 10 एकड़ भूमि पर मिश्रित फलदार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है यमुनानगर जिले में कुल 525000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

 इस मौके पर डीएफओ सूरजभान सरपंच ग्राम पंचायत शहजाद वाला सुमन चौधरी मुख्य प्रचारक अधिकारी धर्मवीर वन अधिकारी छछरौली सुशील कुमार प्रवीण यादव वन अधिकारी जगाधरी संजीव कुमार विजयपाल विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply