आत्मनिर्भर भारत से समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा: भाजपा ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा

पंचकुला 10 जुलाई:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा कोरोना संकट में देश को पुनः आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 20 लाख करोड के पैकेज के साथ जो “ आत्म निर्भर भारत अभियान घोषित किया, वह भारत के सर्वांगीर्ण उत्थान के लिये पहली बार  प्रयोग किया जा रहा अभिनव प्रयोग है। जिसमें देश के समस्त आर्थिक सामाजिक क्षेत्रों के उत्थान एवं विकास को शामिल किया गया है। इसके माध्यम से प्रवासी मजदूरों, अन्य श्रमिकों, किसानों, छोटे छोटे उद्यमियों सहित अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को सहयोग कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

ज़िलाध्यक्ष दीपक ने आज एक ब्यान ज़ारी कर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आए आर्थिक दुष्प्रभावों को नष्ट करने को केंद्र सरकार द्वारा उठाए जारहे कदमों की सराहना की।उन्होंने कहा यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि एवं सर्वस्पर्शी सोच का ऐतिहासिक अभियान है।यह अभियान ‘वोकल फॉर लोकल’ पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों की प्राथमिकता को बढावा देना है।आत्मनिर्भर भारत अभियान में मोदी सरकार ने किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के हाथ में अधिक पैसे पहुंचाने की कोशिश की है। बीते 2 माह में प्रवासी मजदूर और गरीब लोगों के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जिससे उन्हें कोरोना के बाद के दौर में जीने में आसानी हो, इसमें प्रवासी मजदूर के रहने के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के रकम के उपयोग की इजाजत दी गई है जिससे कि उनके लिए खाने और पानी की व्यवस्था की जा सके।इस दौर में बहुत से प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जा रहे हैं।उन्हें उनके घर पर ही काम मिल सके इसके लिए सरकार ने मनरेगा के माध्यम से बड़ी पहल की है।

कोरोनावायरस के बढ़ते संकट के दौर में सबसे बड़ी मार किसानों पर पड़ी है।इस अभियान में तीन करोड़ किसानों को 4.22 लाख करोड़ रुपये का कृषि लोन दिया गया है।

ज़िलाध्यक्ष ने कहा राहत पैकेज से भारत में लोगों को कामकाज करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और यह कोशिश की जाएगी कि अगले कुछ सालों में भारत अपनी जरूरत की अधिकतर चीजों के लिए खुद पर निर्भर हो जाए। उन्होंने कहा कि पैकेज में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों(MSME) के कल्याण और नए रोजगार के सृजन के लिए तीन लाख करोड़ के कोलेट्रल फ्री लोन देने की घोषणा की गई l इतना ही नहीं गलोबल टेंडर्स पर रोक लगाकर स्वदेशी कारोबारियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के रास्ते साफ हो गए l सरकार ने देश के उद्योगों में काम कर रहे लोगों को आर्थिक तौर पर किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए देश की सरकार हर बेहतर प्रयास करेगी l

दीपक शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए आह्वान “ वोकल फ़ोर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल ” अभियान से देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।यह अभियान स्थानीय उद्यमियों और व्यवसायियों को सशक्त बनाएगा। स्वदेशी को बढ़ावा दे खुद आत्मनिर्भर बने इस लिए इस अभियान का नाम आत्मनिर्भर भारत अभियान रखा गया है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply