मनोज त्यागी करनाल 9 जुलाई :
शहर के नामी ‘प्रताप पब्लिक स्कूल’ के मालिक अजय भाटिया, तहसीलदार राजबक्श और महिला प्रिंसिपल पर स्कूल की टीचर ने रेप का आरोप लगाया है। शहर के महिला थाना में पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ भा.द.स. की 376 डी/34/323 /506 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस को दी शिकायत में महिला लाइब्रेरियन ने बताया कि उसने स्कूल में
महिला टीचर के लिए आवेदन किया था और साक्षात्कार भी दिया था। उसे स्कूल में असिस्टेंट लाइब्रेरियन रख लिया गया। एक दिन उसके पास फोन आया कि स्कूल के मालिक अजय भाटिया बुला रहे हैं। जब वह स्कूल गई तो बताया कि प्रमोशन और सैलरी बढवाने के लिए स्कूल के मालिक को खुश करना पड़ेगा। इसके बाद स्कूल के मालिक ने उसके साथ गलत काम किया।
सामाजिक संस्था निफा के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू ने आज स्कूल मालिक और तहसीलदार के खिलाफ रेप केस दर्ज मामले में आई. जी. भारती अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि यह बड़ा हाई प्रोफ़ाइल मामला है इसमें जाँच को पूरा नतीजे तक पहुंचाएं रफा दफा न करें, कोई भी दोषी हो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए.