पंचकूला 09 जुलाई :
लाकडाऊन के दौरान भी की पचंकुला पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल फोनो को तलाशा
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार पंचकुला पुलिस ने लाकडाउन के दौरान भी लोगो के गुमशुदा मोबाइल फोनो को तलाश कर, किया मोबाइल फोन मालिको के हवाले । साईबर सैल के द्वारा मोबाइल फोनो को तलाश किया गया । जो मोबाइल फोन श्री राजकुमार सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री सतीश कुमार सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला के द्वारा 20 मोबाइल फोन को उनके मालिको को सौपा गया । कोरोना सक्रमण के दौरान सोशल डिस्टैन्शिग के देखते हुए 10 -10 लोगो को अल्ग अल्ग तारिख को बुलाकर उनके मोबाइल वापिस दिये गये । पचकुला पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी है ।
सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो वा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले लोगो के लिए खिलाफ दिन प्रतिदिन कार्यवाही करते हुए ।
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वा थूकने वालो के चालान करने के कडे निर्देश जारी किये हुए है । इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पंचकुला पुलिस के द्वारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो वा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई । जो कार्यवाही दिन प्रतिदिन सख्ती से बरती जा रही है । जो कि पचकुला पुलिस के द्वारा अब तक लोगो के मास्क ना पहनने व सार्वजनिक स्थान पर थुकने पर 2419 चालान कर चुकी है जो चालान कि राशी 500 रुपये है जो इस राशी को अदा नही करता तो उस के खिलाफ 188 भा0द0स0 के तहत कार्यवाही की जायेगी । इस अभियान मे सभी प्रबन्धक थाना वा सभी इन्जार्ज चौकी वा ट्रेफिक युनिटो के द्वारा मास्क ना पहनने व सार्वजनिक स्थान पर थुकने पर चालान किये जा रहे है । जो कि पचकुला पुलिस दिन प्रतिदिन इस सक्रमण को नियत्रण करने कि ळिए भरसक प्रयास कर रही है । ताकि इस महामारी से पचकुला के क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके और आगे भी पुलिस इनके विरुद समय- समय पर कार्यवाही करती रहेगी । पंचकुला पुलिस की आप सभी लोगो से अपिल है जब भी आप लोग घर से बाहर निकले तो कृपा मास्क पहन कर निकले ।