Saturday, February 8

पंचकूला 08 जुलाई :

लाकडाऊन से अब तक सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने वाले व सार्जनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले पर कार्यवाही की गई ।

          मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देशो दिए हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशो के तहत पंचकुला पुलिस ने लाकडाऊन की शुरुआत से अब तक मुस्तैदी से अपराधो पर लगाम लगाने के लिए बडी तत्परता से कार्य करते हुए पचंकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 11 लोगो  को मौके से विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही  की गई  व उनसे  17860/-नकद  राशि  भी बरामद की गई ।  इस दौरान सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वाले लोगो के खिलाफ भी कार्यवाही की गई । जिसमे अब तक 18 लोगो को मौके से विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके धारा 160 भा0द0स0 व सरकार दवारा दिये गये निदर्शो की अवेहलना करने पर के तहत कार्यवाही की गई ।     

यातायात पुलिस पंचकुला तेज बारिश मे भी अपना कर्तव्य निभाती हुई ।

          सौरभ सिंह भा.पु.से.पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला द्वारा जिला पचंकुला मे यातायात कर्मचारियो को बरसात के मौसम मे दे ड्यूटी  रहे कर्मचारियों को बरसात से बचने के लिए रैन कोट व रैन बूट उपलब्ध करवाये  गये । ताकि बरसात मे भी कर्मचारी अपने कर्तव्य को सुचारु रुप से निभा सके । पुलिस उपायुक्त पंचकुला दवारा दिये गये  आदेशो के तहत बरसात के दौरान भी यातायात पुलिस के नौजवान अपनी कर्तव्य अच्छे से निभा रहे है ।  ताकि पचकुला यातायात  मे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो ।  यातायात पुलिस निरिक्षक पंचकुला के दवारा लोगो को यातायात नियमो बारे भी सोशल मीडिया व न्यूज के दवारा समय-2 पर जागरुक किया जा रहा है । यातायात पुलिस निरिक्षक श्री सुखदेव सिह अपने सभी कर्मचारियो  को उनकी  यातायात डयुटीयो बारे हिदायत देते हुए ।