Saturday, February 8

पंचकूला 07 जुलाई :-   

आटो चालक के साथ हुई मार-पिटाई के मामले मे आरोपियान को किया गिरफ्तार

        मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना मन्सा देवी पंचकुला की टीम के द्वारा आटो चालाक के साथ हुई लडाई-झगडा करने के मामले मे आरोपीयान को किया विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपीयान की पहचान घनश्याम पुत्र सुन्दर लाल व अमित घनश्याम वासी छोटा भैन्सा टिब्बा मन्सा देवी पचकुलां के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माह जून मे प्राप्त शिकायत बाबत आटो चालक व उसके परिवार के साथ हुई मार पिटाई के मामले मे पुलिस थाना मन्शा देवी पचंकुला द्वारा शिकायत पर अभियोग दर्ज करके, अनुसधानकर्ता द्वारा अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुऐ आरोपीयान को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । 

कालका मे हुई लडाई-झगडा के मामले मे पचंकुला पुलिस ने आरोपीयान को किया काबू ।

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना कालका पंचकुला की टीम के द्वारा लडाई झगडा के मामले के आरोपियान को विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपीयान की पहचान मोहित कुमार उर्फ बौनी पुत्र रमन कुमार व गौरव उर्फ सन्नी पुत्र रमन कुमार दोनो आरोपीयान वासी कालका के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 01.07.2020 को खेडा सीता राम कालका मे हुई लडाई झगडा करने के सम्बन्ध मे थाना कालका द्वारा अभियोग अकिंत करके, अनुसधानकर्ता द्वारा इस अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुऐ इस अभियोग के दोनो आरोपीयान को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।