Saturday, February 8

कोरल ‘पुरनूर’ चंडीगढ़ – 06 जुलाई :

देर रात हरियाणा केबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है। आज से हरियाणा में वेब समाचार पोर्टल मणि होंगे। सरार के इस बड़े अहम फैसले से वेब पोर्टल में काम करने वाले पत्रकार और कैमरामेन लाभान्वित हो सकेंगे।

आज हरियाणा केबिनेट ने वेब समाचार पोर्टल और वेब टीवी को मानिता देने संबंधी अध्यादेश पर मंजूरी दे दी है। इस संबंधी नयी गाइड लाइन भी जारी कर दीं गईं हैं। अब वेब समाचार पत्रों के पत्रकार और कैमरामेन (छायाकार) सरकारी मान्यता से लाभान्वित हो सकेंगे। वेब पोर्टलों को सरकारी विज्ञापन भी मिल सकेंगे।

कुछ जिलाध्यक्षों ने वेब समाचार पोर्टल्स को बैन कर रखा था जिससे उन जिलों में इन पर लगी पाबन्दियाँ ख़त्म हो जाएंगीं।