Saturday, February 8

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल (रजि.), नगर निगम व एच डी एफ सी बैंक के संयुक्त तत्वधान मे वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम चरण के वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिहं द्वारा पहला पौधा रोप कर किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में पौधारोपण ट्री गार्ड सहित कोर्ट रोड पर ताज होटल के सामने, फिर आयकर भवन के सामने आदि भिन्न-भिन्न स्थानो पर किया गया।


मुख्य अतिथि नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है कार्यक्रम के अन्तर्गत जिस प्रकार व्यापार मण्डल व एच डी एफ सी बैंक के सहयोग पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है वो सार्थक है उससे वायु मे भी सुधार होग व मानव जाति को साफ सुधरी आक्सीजन व स्वच्छ पीने का पानी मिलेगा। महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर महामंत्री स० सुरेन्द्र मोहन सिहं चावला व एच डी एफ सी बैंक के क्लस्टर हेड आशीष भाटिया ने कहा कि दूसरे, तृतीय व चतुर्थ चरण मे इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र, मण्डी क्षेत्र, देहात कोतवाली क्षेत्र के भिन्न-भिन्न क्षेत्रो मे वृक्षारोपण किया जायेगा। भविष्य मे मानव जातिनके बचाव हेतु पौधे लगाना आवश्यक है पौधो से ही पर्यावरण का संतुलन बना रह सकता है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री स. राजपाल सिहं, आर के मल्होत्रा, संयोजक राजकुमार विज, प्रदेश महामंत्री आईटी श्री राजीव मदान, श्री अभिषेक सोडी,पारस अरोडा, रवि बब्बर, संजय आहूजा,  नीरज जैन, अशोक छाबडा, श्री यशपाल डाबरा ,गुलशन अनेजा, भरत मिगलानी, जसविन्द्र सिह जस्सी, सुरेन्द्र सिहं पुण्डीर, सूरज प्रकाश ठक्कर, अमित गगनेजा, हरीश खनेजा, मुकेश धनगर, सुधीर सेठी, राजीव जैन, हरमीत सिहं अशोक नारंग, हार्दिक खुराना आदि उपस्थित रहे।