पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 06 जुलाई :-
कोविड–19 से सम्बन्धित साइबर धोखाधडी को रोकने बारे जागरुकता
पंचकुला पुलिस ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों को कोविड-19 का मुफ्त इलाज करने या राशि की प्रतिपूर्ति का वादा करने वाली ‘फ़िशिंग‘ ई-मेल बारे आगाह किया है। पचकुला पुलिस ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा है कि वे ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें क्योंकि ऐसा करने से यूजर्स धोखाधडी का शिकार हो सकते हैं । नागरिकों को इस तरह के साइबर हमलों से सावधान रहने की सलाह देते हुए पचंकुला पुलिस साइबर अटैक को लेकर लगातार लोगों को सावधान करती आ रही है व समय समय पर आप लोगो को जागरुक कर रही है । ताकि आप लोग इस तरह की साईबर धोखाधडी से बच सको । साइबर क्रिमिनलस द्वारा भोलेभाले लोगों और व्यवसायों को लक्षित करते हुए कोविड-19 महामारी द्वारा उत्पन्न स्थिति का फायदा उठाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। ऐसे जालसाज यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने के लिए उन तमाम प्राधिकरण का प्रतिरूपण कर सकते हैं जिन्हें कोविड-19 इलाज संबंधी सरकारी सहायता का काम सौंपा गया है ।
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने धोखाधड़ी के तरीके बारे बताते हुए कहा कि साइबर हमलावर ncovid19@gov.in या इससे मिलते-जुलते प्रमाणिक एजेंसी के पते का उपयोग कर कोविड-19 बारे फ़िशिंग ईमेल भेज सकते हैं। इसके बाद ऐसे जालसाज सरकार द्वारा कोरोनावाइरस के अनिवार्य टैस्टिंग आदेशों के बारे में यूजर्स को सूचित करके जाली लिंक पर क्लिक द्वारा पंजीकरण करने के लिए कहते हैं। जैसे ही यूजर्स क्लिक करता है, साइबर धोखेबाज नागरिकों का महत्वपूर्ण और व्यक्तिगत डेटा चोरी या पैसे की धोखाधडी कर सकते है ।
साइबर सुरक्षा के उपायों को जिक्र करते हुए मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने कहा कि यूजर्स को असत्यापित ईमेल अटैचमेंट को डाउनलोड करने तथा फर्जी लिंक विशेषकर स्वास्थ्य सूचना या कोविड-19 से संबंिधत किसी भी लिंक पर जाने से बचने के लिए कहा गया है । इसके अतिरिक्त, लोगों को किसी भी ऐसे संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करे । जो कोविड-19 इलाज की प्रतिपूर्ति का वादा करता है। उन्होंने कहा कि ये फ़िशिंग मैसेज हैं और सरकार द्वारा कोविड-19 संबंधी वितीय सहायता के लिए जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों द्वारा नहीं भेजे जाते हैं।
पचंकुला पुलिस ने लडाई झगडा करने वाले आरोपीयान को किया काबू ।
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना कलका पंचकुला की टीम के द्वारा लडाई झगडा के मामले के आरोपियान को विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपीयान की पहचान बिन्दास पुत्र मैहताब व प्रिन्स पुत्र मुन्ना लाल दोनो आरोपीयान वासी खेडा सीता राम कालका के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 04.07.2020 को गाँव खेडा सीता राम कालका मे लडाई झगडा करने के सम्बन्ध मे थाना कालका द्वारा अभियोग अकिंत करके, अनुसधानकर्ता द्वारा अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुऐ आरोपीयान को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
पैसे व कागजात के लेनदेन के आरोपी को किया पुलिस ने काबू ।
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकुला की टीम के द्वारा पैसे लेनदेन के मामले मे एक आरोपी को किया विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपीयान की पहचान सुमित पुत्र आजाद वासी सैक्टर 21 पचकुलां के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माह जून मे प्राप्त शिकायत बाबत पैसे व कागजात के लेने देन मामले पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकुला द्वारा शिकायत पर अभियोग दर्ज करके, अनुसधानकर्ता द्वारा अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुऐ आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!