Saturday, February 8

पंचकूला 04 जुलाई :

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकुला की टीम के द्वारा पी.सी.आर. पर हमला करने वाले आरोपीयान को विधी–पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपीयान  की पहचान रोहित खेरवाल पुत्र बलजिन्द्र वासी इन्दिरा कालोनी सैक्टर 17 पचंकुला व आकाश चौहन पुत्र बेदी चौहान वासी  इन्दिरा कालोनी सैक्टर 17 पचंकुला   के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह 2020 मे रात्री के दौरान पी.सी.आर. साथी मुलाजमान दौराने गस्त पडताल पर कुछ व्यकितीयो के द्वारा पुलिस की पी.सी.आर. पर ईंटो व पत्थरो से हमला करने ,सरकारी कार्य मे बाधा डालने, सरकार के आदेशो की अवहेलना करने, सरकारी पी.सी.आर. (जिप्सी) को नुक्सान पहुँचाने की धाराओ के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14, पचकुला के द्वारा अभियोग दर्ज करके, अनुसधानकर्ता द्वारा अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करके आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।