मनोज त्यागी करनाल 4 जुलाई:
कोरोना के चलते इस बार हरिद्वार से गंगा जल लाने की कांवड़ यात्रा पर पूर्णत: प्रतिबंद्ध रहेगा। उपायुक्त करनाल निशांत कुमार यादव ने बताया कि एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है।
उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा पर रोक को लेकर करनाल प्रशासन की ओर से कुछ दिन पहले हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट के साथ अंतराज्यीय एक बैठक की गई थी, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त गए थे। बैठक में तय हुआ था कि हरिद्वार प्रशासन कांवड़ यात्रा पर रोक को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेगा और कांवड लाने के उद्देश्य से किसी भी व्यक्ति को हरिद्वार में घूसने नहीं दिया जाएगा। दोनो राज्यों में चैक पोस्ट बनाई जाएंगी।
उपायुक्त ने जिला के कांवडिय भक्तों से अपील की है कि वे कोरोना के हालात के दृष्टिगत कांवड़ यात्रा पर रोक के लिए हरिद्वार ना जाएं, ताकि कोरोना से बचाव की व्यवस्था को बनाया