राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
सहारनपुर नगर कोतवाली में आज एस पी सिटी विनीत भटनागर द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया एस पी सिटी विनीत भटनागर ने बताया तस्लीम पुत्र रमजान निवासी पुराना घांस कांटा द्वारा नगर कोतवाली में लिखित एक तहरीर दी गयी थी कि मेरे दो छोटी बहनो की शादी तय हुई है तथा आशिम मस्जिद में रहता था और उसका मेरे घर आना जाना था और उसने बताया कि में झाड़ फूंक का काम जानता हूँ दिनांक 26,06,2020 की रात को आशिम मेरे घर आया और सारे जेवरात नीचे मंगाकर झाड़ फूंक करके करीब 25 तोले सोने चांदी के जेवरात लेकर भाग गया इसी चोरी की घटना की तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लेते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु नगर कोतवाली को निर्देश दिया जिस पर कार्यवाई करते हुए नगर कोतवाली टीम ने अभियुक्त आशिम को चोरी के आभूषणों सहित बेहट अड्डा पंजाब नेशनल बैंक के सामने से गिरफ्तार किया और इस आरोपी पर कोतवाली नगर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।