Surendra bhoriya

अवैध नशे के खिलाफ रहेगा अभियान जारी :पुलिस अधीक्षक करनाल

 जून माह में करनाल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान रहा कारगर 

मनोज त्यागी करनाल 01 जुलाई :

पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेंद्र सिह भौरिया के दिशा-निर्देश में करनाल पुलिस नशा विरूद्ध अपराधों पर शिकंजा कसने को लगातार प्रयासरत है। जिसके तहत करनाल पुलिस द्वारा समय-समय पर नशे की बड़ी-2 खेप सहित आरोपियों को काबू कर जेल भेजा जा चुका है। करनाल पुलिस द्वारा माह जून 2020 के दौरान नशा विरूद्ध अपराधों पर लगाम लगाते हुये जिला करनाल के अलग-2 थाना क्षेत्रों से 1917 बोतल अवैध शराब, 1520 किलोग्राम लाहन, कच्ची शराब बनाती 03 चलती भट्टीयों को करनाल पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया। बरामद की गई शराब की बोतलों में 1599 बोतल देशी शराब, 170 बोतल कच्ची शराब, 116 बोतल अवैध अग्रेंजी शराब व 32 बोतल अवैध बीयर बरामद की गई। जिसके अपराध में जिला करनाल के अलग-2 थानों में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 99 मुकदमें दर्ज कर 104 आरोपियों को गिरफतार किया गया। व उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई गई।

       इसके अलावा जून माह के दौरान ही करनाल पुलिस द्वारा नषीले पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत 02 किलो 100 ग्राम अफीम, 12 ग्राम स्मैक, 279 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त, व 93 ग्राम वजन की नशीली दवाईयों के कैप्सूल व गोलियां बरामद की। जिस संबंध में करनाल के अलग-2 थानों में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत कुल 07 मुकदमें दर्ज किये गये। और इस संबंध में 07 आरोपियों को गिरफतार किया गया। अवैध नशे के खिलाफ ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जिला पुलिस करनाल द्वारा करनाल वासियों से अपील करते हुये कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध नशा/नशीले पदार्थों के कारोबार बारे करनाल पुलिस को सूचना दें। अवैध नशा/नशीले पदार्थों बारे करनाल वासी नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। और नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। ताकि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply