पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला, 23 जून :-

पचकुला पुलिस ने किया दो स्नैचर को किया काबू

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰,, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देशो दिए हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला की टीम द्वारा दो स्नैचर को किया काबू । पकडे गये आरोपीयान को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है जिनकी  पहचान गौरव पुत्र पुत्र प्रदीप कुमार वासी सैक्टर 15 पचकुला व बलजिन्द्र उर्फ टीटु पुत्र प्रमीन्द्र  वासी सैक्टर 10 पचकुला के रुप मे हुई।

जो दिनाक 21.06.2020 को हुई साईकिल पर हुई स्नैचिंग हैडफोन जिनका मुल्य 25-30 हजार रुपये था  जिसकी दरखास्त पुलिस स्टेशन सैक्टर 14 मे प्राप्त हुई । जिस पर पुलिस ने अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए । आरोपियान को विधी- पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपियान से स्नैच किया हुआ हैडफोन बरामद कर लिया गया है ।   आरोपियान को नियमानुसार कल दिनांक 24.06.2020 को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।

नाबांलिग लडकी को शादी के झांसे ले जाने वाले व्यकित को किया काबू

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस चौकी  सैक्टर 19 पचकुला की टीम के दवारा नाबांलिग लडकी शादी के झासें से ले कर जाने वाले व्यकित को पचकुला पुलिस ने विधिपूर्वक किया गिरफ्तार । पकड़े गए आरोपी की पहचान  आरोपी की पहचान भोला कुमार पुत्र विनेश वासी अभयपुर पचकुला के रूप मे हुई है पकडे गए आरोपी से नाबालिग लडकी को बरामद कर लिया गया

                 पकडे गये आरोपी की पहचान भोला कुमार पुत्र विनेश वासी अभयपुर पचकुला के रूप मे हुई है । पुलिस दवारा मामले मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी के कब्जे से लडकी को बरामद करके लडकी के माता पिता  को सौंप दिया । तथा आरोपी को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया ।

पचकुला पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को किया काबू

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशो के तहत जिला पचकुला मे अपराध की रोकथाम वा अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम के दवारा एक उदघोषित अपराधियो को किया काबू ।  पकडे गये आरोपी की पहचान विक्की कुमार पुत्र छन्न वासी दया कालोनी रोपर बस्सी, पजांब के रुप मे हुई । जो आरोपी को माननीय अदालत श्री विरेन कादयान JMIC/PKL के द्वारा सम्पंति के मामले मे उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था ।

सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने  वालो के  खिलाफ दिन प्रतिदन कार्यवाही

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत पुलिस द्वारा  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर सभी पचकुला युनिटो ने इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पचकुला पुलिस के दवारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो के किये चालान ।  जो कल दिनाक को  सभी पचकुला युनिट से कुल 51 चालान किये गये है । जो की अभी पचकुला मे मास्क ना पहनने वालो के कुल चालान  1431 चालान किये गये । ताकि पचकुला क्षेत्र से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके ।

डिफाल्टरों को सबक सिखाने के लिए नगर निगम ने शहर में तीन दुकानो को किया सील – निगम आयुक्त

आयुक्त की किराएदारो व प्रॉपर्टी टैक्स दाताओं को अपील समय पर चुकाएं किराया व टैक्स।

मनोज त्यागी करनाल 23 जून :

       लम्बे समय से दुकानो का किराया ना चुकाने से डिफाल्टरों की श्रेणी में शामिल शहर की शहीद भगत सिंह मार्किट और लहसून मंडी में मौजूद तीन दुकानो को आखिर मंगलवार के दिन नगर निगम की टीम ने सील कर दिया। इनमें दो दुकाने रेलवे रोड स्थित भगत सिंह मार्किट में दुकान नम्बर-14 और छोटी दुकान बूथ नम्बर-1 के नाम से और तीसरी 23 नम्बर दुकान लहसून मंडी में वर्ष 1974-75 से चल रही थी।  

      जिला उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने दुकानो को सील करने की कार्रवाई को लेकर बताया कि उस समय के नगर सुधार मण्डल की ओर से जिन दुकानदारों को यह दुकाने किराए पर दी गई थी, वह बहुत कम था। नियमानुसार हर 5 साल के बाद किराए में 25 प्रतिशत की वृद्घि हो जाती है, जो किराएदार को किराए के रूप में चुकाना पड़ता है। लेकिन किराएदारों ने 25 प्रतिशत की राशि के साथ किराया नहीं दिया, उल्टे न्यायालय में चले गए। समय बीतते-बीतते इसके बाद वर्ष 2013 में न्यायालय का फैसला नगर सुधार मण्डल के हक में आया और मण्डल कार्यालय की ओर से कैल्कूलेशन करके इन दुकानदारों को बढ़ा हुआ किराया भरने के नोटिस दिए गए, जिसमें से पुराना किराया घटाकर शेष राशि की डिमांड की गई। इस पर भी इन दुकानदारों ने किराए को नगर सुधार मण्डल और अब नगर निगम में भरना उचित नहीं समझा। बीते 4 साल से निगम और दुकानदारों के बीच नोटिस का सिलसिला चलता रहा। पर्सनल हियरिंग भी की गई, लेकिन वही ढाक के तीन पात रहे और अंतत: दुकानों को सील करने की कार्रवाई अमल में लाई गई।

      आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की टीम में डीटीपी विक्रम कुमार को ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। डीटीपी की अगुवाई में सचिव बाल सिंह, जेई राम निवास, सहायक राम सिंह व सुशील कुमार पुलिस बल के साथ आज दोपहर के समय दोनो जगह पर गए और करीब 2 घण्टे तक चली कार्रवाई में दुकानो को सील कर दिया। भारी पुलिस बल में महिला और पुलिस दोनो तरह के दोनो तरह के मुलाजिम थे। भगत सिंह मार्किट में किसी तरह का विरोध नहीं हुआ, जबकि लहसून मंडी में दुकानदार ने हल्का विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन उसकी एक ना चली, अर्थात सारा मामला शांति से निपट गया।

      निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि नगर निगम की दुकाने जो किराए पर दी गई हैं, उनसे दुकानदारों का बिजनेस चलता है और किराया भी जायज है। ऐसे दुकानदारों को चाहिए कि समय पर अपना किराया चुकाएं, ताकि नगर निगम को आय होती रहे और वह शहर के विकास पर खर्च की जा सके। आयुक्त का कहना है कि दुकानो का किराया हो या प्रॉपर्टी टैक्स, सभी को समय पर अपना किराया अथवा टैक्स निगम के खजाने में जमा करवाना चाहिए। उन्होंने डिफाल्टरों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जो दुकानदार अथवा प्रॉपर्टी टैक्स दाता निगम को किराया अथवा टैक्स नहीं चुकाएगा, उसके खिलाफ दुकान व प्रॉपर्टी को सील करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।       

कश्यप एकता क्रांति मिशन के सदस्यों ने तिकोना चौक छछरौली पर चीन सरकार का पुतला फूंका

कोशिक खान, छछरौली – 23 जून

      कश्यप एकता क्रांति मिशन के सदस्यों ने तिकोना चौक छछरौली पर चीन सरकार का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया। इस दौरान सदस्यों ने भारत जिंदाबाद व चीन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इससे पहले सभी सदस्य  अनाज मंडी छछरौली  में इकट्ठा हुए। प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व उपाध्यक्ष मनीष कश्यप ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार को चीन का हर प्रकार से बहिष्कार करना चाहिए।

      इस दौरान समाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया और सभी ने मास्क का भी प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि चीन की सेना ने जो कायरता भरी हरकत की है उसका हर भारतीय को पुरजोर विरोध करना होगा। सभी लोग चीन के सामान का बहिष्कार कर अपने देश का निर्मित सामना खरीदे। उन्होंने कहा कि चीन की सेना ने धोखे से भारत की सेना पर हमला कर हमारे 20 जवानों को शहीद कर दिया। जो की शर्मनाक घटना है। इसका भारत का हर नागरिक पुरजोर विरोध करता है।

इस मौके पर प्रदीप कश्यप, सचिन कश्यप, अशोक कश्यप समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

आंगनबाड़ी भवन बनाने वाले ठेकेदारों के अटके लाखों रुपए, ठेकेदारों ने किया रोष प्रकट

ठेकेदारों का कहना है कि उन्होंने आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए मार्केट से उधार लेकर कार्य किया था और दुकानदारों से वादा किया था कि पेमेंट होते ही उनकी उधारी दे दी जाएगी। ठेकेदारों को कहना है जिनकी देनदारी है वह सर पर खड़े हैं। इसके बारे में कई बार कार्यालयों के चक्कर भी लगा चुके हैं। आंगनबाड़ी भवनों का कार्य कंप्लीट करने के 15 महीने बीतने के बावजूद भी ठेकेदारों की पेमेंट नहीं हो रही है।

कोशिक खान, छछरौली 23 जून

क्षेत्र में पंचायती राज द्वारा जिला परिषद के आदेश पर बनाई गई 16 आंगनवाडी भवनों के निर्माण कार्य का भुगतान 15 महीने से अटका हुआ पड़ा है। भवनों का निर्माण करने वाले ठेकेदारों को कार्य कंप्लीट करने के बाद भी पेमेंट ना मिलने से बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जबकि पंचायती राज एक्शन का कहना है कि जिला परिषद सीईओ को ठेकेदारों की पेमेंट जारी करने के लिए कई बार पत्र लिख चुके हैं।

आंगनवाड़ी भवन बनाने वाले ठेकेदार नरेश कुमार, राकेश कुमार, तरसेम सिंह व अनिल ने बताया कि उन्होंने पंचायती राज के टेंडर द्वारा मार्च 2019 तक 7 आंगनबाड़ियों के भवन निर्माण का कार्य पूरा कर दिया था। जिसमें राजपुर, गोराबणी, डमौली, शहजादवाला, बेगमपुर, मलिकपुर खादर व इस्माइलपुर गांव में ठेकेदार द्वारा आंगनवाड़ी भवन का निर्माण किया गया था। पंचायती राज विभाग द्वारा निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य कंप्लीट होने के 15 महीने के बाद भी ठेकेदारों की पेमेंट का भुगतान नहीं हो रहा है। ठेकेदारों का कहना है कि उन्होंने आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए मार्केट से उधार लेकर कार्य किया था और दुकानदारों से वादा किया था कि पेमेंट होते ही उनकी उधारी दे दी जाएगी। ठेकेदारों को कहना है जिनकी देनदारी है वह सर पर खड़े हैं। इसके बारे में कई बार कार्यालयों के चक्कर भी लगा चुके हैं। आंगनबाड़ी भवनों का कार्य कंप्लीट करने के 15 महीने बीतने के बावजूद भी ठेकेदारों की पेमेंट नहीं हो रही है।

पंचायती राज एक्स एन रविंद्र राठौर का कहना है कि जिला परिषद सीईओ द्वारा जारी एक पत्र उनको प्राप्त हुआ था। जिसमें क्षेत्र में 19 आंगनवाड़ी भवन बनवाने के लिए टेंडर जारी करने के लिए कहा गया था। जिनमें से 16 आंगनबाड़ी भवन के लिए जगह मिलने पर उनका टेंडर किया गया था और आंगनवाड़ी भवन बनकर तैयार हो गए हैं। ठेकेदारों की पेमेंट के लिए कहीं बाहर जिला परिषद सीईओ को पत्र लिख चुके हैं।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 23.06.2020

Three persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

          A case FIR No. 144, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Bahar Alam R/o # 848, Kachi Colony, Dhanas, Chandigarh, Bhura and Dilshad R/o Tamana Royal Store, Jujhar Nagar, Distt. Mohali (PB) on 22.06.2020, while they were roaming without wearing masks and disobeying the lockdown orders issued by the district magistrate. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Action for obstructing public way

A case FIR No. 145, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Udavir R/o # 102, Village-Bhagwanpura, Kishangarh, Chandigarh who was arrested near Atta Chakki, Village-Kishangarh, Chandigarh, while he was obstructing public way with rehri/fari on 22.06.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Accident

Ramesh Kumar R/o # 352, Block-D, Shivalik Vihar, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) alleged that driver of car No. CH01AR9549 namely Mandeep Singh R/o # 58, Govind Nagar, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) hit complainant’s M/Cycle No. CH01BA6742 near Naya Gaon to Khuda Ali Sher Road on 20-06-2020. Complainant got injured and was admitted to GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 91, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Vikas Rana R/o Plot No. 35, first floor, new Timber Market, BDC, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 8000/-, Adhar Card, ATM card and one Mobile Phone which were kept in table drawer at his office Naitik Road Carriers, Plot No. 35, first floor, new Timber Market, BDC, Sector-26, Chandigarh on the night intervening 19/20-06-2020. A case FIR No. 115, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          A case FIR No. 108, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Sector 32, Chandigarh who reported that one unknown bike rider snatched away complainant’s purse containing SBI ATM card, PAN Card, Aadhar card and Cash Rs 4000/- near Souphins School, Sector-32, Chandigarh on 22.06.2020. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

A case FIR No. 203, U/S 341, 323, 506, 427, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Sunil R/o # 3222, Sector-38/D, Chandigarh who alleged that Banty, Sunny, Golu and Vicky occupant of Creta car restrain/stopped complainant and beaten him and run away after breaking the front & rear glass of his car No. CH01AS3028 near light point, Sector-38/38(W) on 21.06.2020. Investigation of the case is in progress.

Trespass/Criminal Breach of Trust

A case FIR No. 204, U/S 380, 405, 448, 506, 120B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Amanjot Singh R/o # 706/1 Model Gram Ludhiana (PB) who alleged that a lady resident of # 717, Sector 40A, Chandigarh along with other persons illegally occupied his uncle’s house i.e.  # 717, Sector 40A, Chandigarh and also took over house valuables and threatened to complainant to dire consequences. Amardeep Singh VPO Dhamod Kalan, Ludhiana (27 years), Vikas Joshi R/o # 1053, Sector 39/B, Chandigarh along with two ladies have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पंचकूला के नाडा साहिब मंडल में पड़ने वाली कालोनियों में जाकर मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए

प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी के नेतृत्व में शुरू हुआ पंचकुला में मास्क व सैनिटाइजर बाँटने का अभियान

पंचकुला 23 जून 2020:

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे “राष्ट्रीय स्तरीय मास्क और सैनिटाइजर बांटने के अभियान” के तहत पंचकूला के नाडा साहिब मंडल में मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए। मास्क व सैनिटाइजर बांटने का कार्यक्रम प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा व हरियाणा सरकार के पूर्व टेक्निकल अड्वाइज़र विशाल सेठ की उपस्थिति में युवा मोर्चा द्वारा चलाया गया। नाडा मंडल के बूथ नंबर 38 के स्लम एरिया मद्रासी कॉलोनी व बूथ नंबर 146 महेशपुर के गरीब लोगों को मास्क व सैनिटाइजर बांट कर अभियान की शुरुआत की गई। प्रदेश में 20 लाख मास्क व सैनिटाइजर बांटे जाने हैं उसी कड़ी में यह पंचकूला शहर का पहला कार्यक्रम नाडा साहिब मंडल से शुरू हुआ।

संदीप जोशी ने सभी बस्ती वालों को मुंह पर मास्क लगाने, सैनिटाइजर या साबुन से हाथ साफ करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। सभी लोग भाजपा की योजनाओं से व आम जनता के प्रति समर्पित भावना से बहुत प्रभावित हुए। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, प्रदेश मीडिया सेंटर प्रमुख वीरेंद्र गर्ग, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, नाडा साहब मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री शेखर चौरसिया, मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष बहन परमजीत ढिल्लों, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुभव भारद्वाज,शक्ति केंद्र पालक जयपाल गर्ग, शक्ति केंद्र प्रमुख विनोद जैन, रामानंद जयपाल गुप्ता, पप्पू पांडे, टी आर गुप्ता, सुरेंद्र चौहान, गांधीजी, महेश कुमार, सोनू, राकेश कुमार व कमल शर्मा उपस्थित रहे ।

पंचकूला नगर निगम में हो रहे अवैध निर्माण की खबर लगने पर मकान मालिक ने पत्रकार के घर जा कर धमकाया

कमल कलसी, पंचकूला – 23 जून

नगर निगम पंचकूला में चल रही धांधली का एक और मामला प्रकाश में आया है। पत्रकार द्वारा मकान नंबर 2824 ईडब्ल्यूएस कॉलोनी सेक्टर 15 की लगती खाली पड़ी जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य की खबर लगते ही पूर्व आयुक्त सुमेधा कटारिया नगर निगम पंचकूला द्वारा खबर का संज्ञान लेते ही चल रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया जो कि अवैध था। अचानक उनका तबादला होते ही अवैध निर्माण का कार्य पूर्ण रूप से फिर से शुरू हो गया उसी दौरान पत्रकार द्वारा संबंधित विभाग के ई ओ जरनैल सिंह से फोन पर जानकारी लेनी चाहिए लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया इसी विषय के बारे में नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर संजीव को चल रहे अवैध निर्माण कार्य बारे सूचित किया गया तो उन्होंने कहा कि कार्य को बंद करवा देते हैं लेकिन पत्रकार द्वारा जानकारी लेने पर अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले के साथ चल रहा था और नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

लेकिन 2824 सेक्टर 15 की मालकिन द्वारा पत्रकार के घर पहुंचकर गली में जोर जोर से चिल्ला कर कहती नजर आई की खबर लगाने वाले को पत्रकार को पत्रकारिता सिखा देंगे फिर दोबारा रात्रि लगभग 8:30 बजे करीब फिर धमकाने के लिए उसके घर पहुंची उस दौरान पत्रकार घर पर मौजूद नहीं था इस विषय बारे पत्रकारों की टीम नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह से मिलने निगम कार्यालय पहुंचे लेकिन आयुक्त के पास समय ना रहते हुए उनसे बातचीत ना हो सकी इसके बाद ट्राईसिटी मीडिया क्लब के प्रधान एसके जैन अपने पत्रकारों की शिष्टमंडल को लेकर उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार अहूजा से मिले मुकेश कुमार ओझा ने पूरी बात सुन कर शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि इस बारे में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पंचांग 23 जून 2020

Aries

23 जून 2020: सड़क पार करते वक़्त सावधान रहें, ख़ास तौर पर लाल बत्ती पार करते समय. किसी और की लापरावाही का ख़ामियाज़ा आपको भुगताना पड़ सकता है. दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा. घर में कुछ बदलाव के चलते आत्मीय जनों के साथ अनबन हो सकती है. अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं. मुमकिन है कि आपके वरिष्ठ आपके साथ ज़रूरत से ज़्यादा सख़्ती से पेश आएं. नए विचारों और आइडिया को जांचने का बेहतरीन वक़्त है. जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी. अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है. कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों.

Taurus

23 जून 2020: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी. कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा. परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है. आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी. ये प्यार का ही ख़ुमार है. दफ़्तर में आपका सहयोगी रवैया इच्छित परिणाम लाएगा. आपको कई और ज़िम्मेदारियां मिलेंगी और कंपनी में ऊंचा ओहदा हासिल होगा. जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें. बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे. आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है. अकेलेपन का एहसास बहुत अखरता है और यह आज आपको जकड़ने की कोशिश कर सकता है.

Gemini

23 जून 2020: अपने ऊंचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें. भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे. कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी. आज के इस ख़ूबसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी. नई परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें. कोई आध्यात्मिक गुरु या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है. आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है. अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है. ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं.

Cancer

23 जून 2020: दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी. अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है. आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं. साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी. आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है, जहां दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी. भविष्य की चिंता से अधिक चिंतन की आवश्यकता होती है, इसलिए बेवजह चिंता करने की बजाय आप कोई रचनात्मक योजना बना सकते हैं.

Leo

23 जून 2020: क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला. अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें. चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फंसने से बचें. निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें. बच्चे कोई दिल ख़ुश करने वाली ख़बर ला सकते हैं, जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनंद ले सकते हैं. आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा. कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं. परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परंतु थकान का अनुभव भी हो सकता है.

Virgo

23 जून 2020: आपके डर के इलाज का वक़्त आ चुका है. आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक नहीं. ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा. अपने प्रेमी/प्रेमिका की किसी भी ग़ैर-ज़रूरी मांग के आगे न झुकें. कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं. पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें.

Libra

23 जून 2020: क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है. इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए. आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है. ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें. अपने मनमौजी बर्ताव पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह आपकी दोस्ती को बर्बाद कर सकता है. संभव हैं कि आज आपके बॉस का मिज़ाज काफ़ी ख़राब हो, जिसके चलते आपको काम करने में काफ़ी तकलीफ़ हो सकती है. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है, एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है.

Scorpio

23 जून 2020: आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. भूमि से जुड़ा विवाद लड़ाई में बदल सकता है. मामले को सुलझाने के लिए अपने माता-पिता की मदद लें. उनकी सलाह से काम करें, तो आप निश्चित तौर पर मुश्किल का हल ढूंढने में क़ामयाब रहेंगे. आज जीवन से रोमांटिक पहलू ओझल-सा रहेगा. अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी. आज के दिन आपका जीवनसाथी आपके बारे में या आपकी शादीशुदा ज़िंदगी के बारे में सारी ख़राब बातें जता सकता है. स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा. आपको इसकी सख़्त ज़रूरत भी है. यदि आप अपने मित्रों को इसमें सहभागी बनाएं, तो आनंद दोगुना हो जाएगा.

Sagittarius

23 जून 2020: दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है. अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें. ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे. अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं. अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें. आज के दिन रोमांस में बाधा आ सकती है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड ज़्यादा अच्छा नहीं है. कामकाज पर ध्यान की बजाय ज़्यादा सोशल मीडिया का उपयोग आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. आप दोनों के बीच का सामंजस्य आपके दुखों के निवारण में मददगार होगा. यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है. बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें.

Capricorn

23 जून 2020: आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छिपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा. मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएं और आइडिया सुझाएगा. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं. ग़ज़ब का दिन है  फ़िल्म देखना और पार्टी करना मुमकिन है.

Aquarius

23 जून 2020: इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें. ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आए, उन पर विचार करें, लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं. अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो. साझीदारी की परियोजनाएं सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियां देंगी. कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. नकारात्मक विचार ज़हर से भी ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं . योग व ध्यान का सहारा लेकर आप इस नकारात्मकता का नाश कर सकते हैं.

Pisces

23 जून 2020: आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे. आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे, लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं. संभव हो तो इसे ठंड़े दिमाग़ से सुलझाने की कोशिश करें. क़ानूनी दख़ल फ़ायदेमंद नहीं रहेगा. एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है. यदि आप अपने फ़ोन को किनारे उठाकर नहीं रखेंगे, तो कोई बड़ी ग़लती हो सकती है. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है. शादीशुदा ज़िंदगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा. छुट्टी का पूरा दिन चीज़ों की मरम्मत कराने की कोशिश में ज़ाया हो जाए, यह वाक़ई बहुत बुरा लगता है. ख़ास तौर पर तब जबकि वह चीज़ ठीक भी न हो.

panchang-2-5

पंचांग 23 जून 2020

आज 23 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज ही अषाढ़ मास की द्वितीया तिथि को हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होती है. इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा भी होते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया प्रातः 11.20 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु दोपहर 01.33 तक, 

योगः ध्रुव प्रातः 11.01 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.28, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

नोटः आज रथयात्रा उत्सव (श्रीजगन्नाथपुरी) और ग्रहण वेध है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

प्रदेश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास, कोरोना महामारी से अन्य प्रदेशों की अपेक्षा हरियाणा में मृत्यु दर कम : दुष्यंत चौटाला

उप मुख्यमंत्री ने सोमवार को श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में किया रक्तदान, 135 लोगों ने किया रक्तदान।

मनोज त्यागी करनाल 22 जून:

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, इस बीमारी की अभी तक कोई भी वैक्सीन नहीं बनी है, उसके बावजूद भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं कि बीमारी से ज्यादा नुकसान न हो, टैस्टिंग बढ़ाई गई है और समय पर मरीजों को दवाई व ऑक्सीजन मुहैया करवाई जा रही है। हरियाणा में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी काफी कम है, रिकवरी रेट ज्यादा है। यदि प्रदेश के लोग इस महामारी से जागरूक रहेंगे तो बिना किसी नुकसान के इस पर जीत हासिल की जा सकती है।

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव होंगे अपने समय पर : उप मुख्यमंत्री।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों को बताया कि यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो हरियाणा में पंचायती राज के चुनाव निर्धारित समय पर होंगे। बता दें कि जनवरी 2021 में चुनाव लंबित हैं।

उप मुख्यमंत्री सोमवार को इंद्री रोड स्थित श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में संत पीयूष मुनि जी महाराज के 32वें दीक्षांत दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस रक्तदान शिविर में उन्होंने स्वयं रक्तदान किया और उनके साथ कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया। आज के शिविर में करीब 135 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सबसे ज्यादा बार रक्तदान करने वाले व अन्य समाजसेवियों को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके की।

इन्हें किया सम्मानित।

संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा आईएमए के पूर्व प्रधान डा. राकेश मित्तल, नवीन जैन, मोहन लाल गर्ग, सुशील जैन, अजय गोयल तथा वरिष्ठ पत्रकार विकास सुखीजा को 123 बार रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, जजपा के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, पीयूष मुनि जी महाराज, वीरेन्द्र जैन, सुशील जैन, राहुल जैन, नवीन जैन, गुरुदेव रम्बा भी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में आत्म मनोहर चैरिटेबल की ओर से बनाए जाने वाले श्री आत्म मनोहर जैन हैल्थ केयर इंस्टीटयूट के प्रथम तल का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह संतों की भूमि है, संतों की कृपा से देश व प्रदेश में नेक काम किए जा रहे हैं। रक्तदान का कार्य अपने आप में समाज की सबसे बड़ी सेवा है जिससे व्यक्ति एक बार रक्तदान करके चार व्यक्तियों के जीवन को बचा सकता है। उन्होंने संस्थान के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिलाया कि वह संस्थान के हर सहयोग के लिए तैयार हैं।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने विशेष प्रयास किए हैं, आम आदमी को भी सरकार के इन प्रयासों के साथ चलना चाहिए। इस बीमारी की दवाई नहीं बनी है, इसके बावजूद भी मरीजों को विशेष सुविधाएं जा रही हैं ताकि इस बीमारी से कोई जान न जाए, समय पर ऑक्सीजन, दवाईयां व मरीजों के ठहरने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं, टैस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। परिणामस्वरूप हरियाणा में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी कम है।

उप मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक के बेटे के निधन पर जताया शोक।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार को गांव नरूखेड़ी में पूर्व विधायक नफे सिंह बाल्मीकि के बेटे सुनील के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर शोक संतिप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक के बेटे का निधन गत माह बीमारी के कारण हो गया था। इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रेम शाहपुर, मीडिया प्रभारी यशकरण राणा, इंद्रजीत जलमाना, मोशीन चौधरी भी उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष घोटालों की बात करता है, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को चाहिए कि वह अपने घोटाले देखे। एक ताजा घोटाला 1983 पीटीआई की नियुक्ति है। इसकी इंक्वारी होनी चाहिए और बाईनेम एफआईआर भी होनी चाहिए। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि चीन ने भारत की सरहद पर जो तनाव पैदा किया है, भारत के सैनिक उसका मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं, देश की 130 करोड़ जनता अपने सैनिकों के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलकर साथ खड़ी है और इस घड़ी में पूरा देश एक है।

उप मुख्यमंत्री ने देश में चीन के सामान का बहिष्कार करने के प्रश्र पर कहा कि इसका विकल्प ढूंढा जा सकता है, परंतु इसमें समय लग सकता है। उन्होंने मीडिया को बताया कि शराब का घोटाला नहीं बल्कि चोरी थी, इसकी जांच के लिए तुरंत एसआईटी गठित की गई और तीन अधिकारियों ने इसकी जांच की। इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। पीयूष मुनि जी महाराज ने सभी को अपना आर्शीवाद दिया और कहा कि उप मुख्यमंत्री का स्वभाव जनहितैषी है, यह ऐसे राजनेता हैं जो हर गरीब व जरूरतमंद की सेवा के लिए आगे हाथ बढ़ाते हैं। कम उम्र में ही इन्होंने अपने पड़दादा चौधरी देवी लाल की तरह ख्याति प्राप्त की है और आगे भी इनका यह स्वगौरव बढ़ता रहेगा।

यह रहे उपस्थित।

इस अवसर पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल, डीआरओ श्याम लाल, सीएमओ डा. अश्विनी आहूजा, आईएमए के प्रधान अरूण गोयल, समाजसेवी आकाश भट्ट, जजपा के महासचिव बृज शर्मा, गुरूदेव रम्बा, प्रेम शाहपुर, पूर्व विधायक रमेश खटक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में वीरेन्द्र जैन, सुशील जैन, अश्विनी जैन, नवीन जैन, मोहन लाल गर्ग ने मुख्य अतिथि, उप मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों को सम्मानित किया।