पीटीआई अध्यापकों को उच्च न्यायालय से लगा बड़ा झटका अब नयी भर्तियों का रास्ता साफ

सुप्रीम कोर्ट से हटाए जाने के आदेशों के बाद हरियाणा के 1983 पीटीआई टीचरों को अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने इन टीचर्स के केस को डिसमिस कर दिया है। इन शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा विभाग के आदेश को चुनौती दी थी, लेेेकिन अब हाईकोर्ट ने यह केस डिसमिस कर दिया है। आपको बता दें कि 1983 पीटीआई टीचर्स को सुप्रीम कोर्ट ने हटाने का आदेश दिया था। इसको लेकर हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग ने दोबारा से भर्ती निकाली है। वहीं शिक्षा विभाग ने इन टीचर्स की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी कर दिये थे, जिसके बाद अलग-अलग जिलों के शिक्षा अधिकारियों ने एक्शन लिया था। इन्ही आदेशों को रोकने के लिए पीटीआई टीचर्स ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पहली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सरकार से जबाव मांगा था वहीं पीटीआई की सेवाओं को यथास्थिति रखने के आदेश दिये थे, लेकिन अब हाईकोर्ट में यह केस डिशमिस हो गया है।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – जून 9

 हरियाणा के 1983 पीटीआइ शिक्षकों की आखिरकार नहीं बच सकी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में नियुक्‍त हुए इन शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगाई, लेकिन उनकाे निराशा ही हाथ लगी। सुप्रीम कोर्ट ने इन शिक्षकों की याचिका को खारिज कर उनकी जगह नई नियुक्ति का आदेश देकर तय उनकी आखिरी उम्‍मीदों को तोड़ दिया। यह मामला 2012 से चर्चा था। हाई कोर्ट ने इन नियुक्तियां में अनियमितता की बात कहते हुए इन्‍हें रद कर दिया था। ऐसे में अप्रैल 2010 में भर्ती हुए इन पीटीआइ शिक्षकों की नियुक्ति रद होना तय है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में हाईकोर्ट के उस निर्णय को सही ठहराया है, जिसमें हाईकोर्ट ने इन पीटीआइ शिक्षकों की भर्ती को रद कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को एक तय समय में इन पदों पर नए सिरे से भर्ती करने का भी आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया, हाई कोर्ट ने भर्ती को कर दिया था रद

हाई कोर्ट की एकल बेंच ने 11 सितंबर 2012 को भर्ती रद करने का फैसला दिया था। इसके बाद 30 सितंबर 2013 को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने भी इस फैसले पर मुहर लगाई थी।  इसके बाद प्रभावित शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

इस मामले पर हरियाणा की राजनीति काफी गर्माई थी। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी इस मामले पर सवाल उठाए गए थे। भाजपा और दूसरे दलों ने तत्‍कालीन कांग्रेस सरकार पर भर्तियों में निर्धारित प्रक्रिया की अनदेखी करने का आरोप लगाए थे और जमकर हमला किया था। कर्मचारी संगठनों ने भी सरकार पर इसको लेकर दबाव बनाया था।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण व जस्टिस रविंद्रा भट की बेंच ने वीडियों कान्‍फ्रेंस के माध्यम से इस बहुचर्चित मामले में फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने पंजाब एवं हरियाण हाईकोर्ट द्वारा इन पीटीआइ शिक्षकों की‍ नियुक्ति को रद करने के फैसले को सही ठहराया। सुप्रीम कोर्ट का विस्तृत आदेश अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन अब इन शिक्षकों की नौकरी जाना तय है।

यह था हाई कोर्ट का आदेश

बता दें कि 11 सितंबर 2012 को हाई कोर्ट के जस्टिस एजी मसीह ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में भर्ती  1983 पीटीआइ शिक्षकों की नियुक्तियों को रद कर दिया था। कोर्ट ने इस मामले में दायर एक साथ 68 याचिकाओं पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाया था। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 10 अप्रैल 2010 को फाइनल चयन सूची जारी कर ये नियुक्तियां की थीं। हाईकोर्ट ने कमीशन को निर्देश जारी किए थे कि नियमों के तहत नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करे और पांच महीने के अंदर इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए। हाईकोर्ट ने कहा कि ये नियुक्तियां निर्धारित नियमों के तहत नहीं हुई हैं और इन्हें गैरकानूनी कहलाना गलत नहीं है।

हाईकोर्ट ने इस नियुक्ति प्रक्रिया में आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाया था। हाईकोर्ट ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान साक्षात्कार होल्ड करवाने वाले आयोग की सिलेक्शन कमेटी के सदस्यों द्वारा कार्यवाहियों में शामिल न होने से आयोग की नकारात्मक छवि को उजागर करता है। हाईकोर्ट ने कहा कि दस्तावेज खुलासा के एक बिंदु से संकेत मिलता है कि ये नियुक्तियां आयोग के निर्धारित नियमों के तहत नहीं हुई है और इन्हें गैरकानूनी कहना गलत नहीं होगा। खंडपीठ ने इस मामले में कमीशन के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते यह तक कहा कि बहुसदस्य कमीशन होने के बाद भी कार्यप्रणाली से ऐसा लगता है कि यह सब एक व्यक्ति के कहने से चल रहा है। कोर्ट ने कमीशन के तत्‍कालीन चेयरमैन पर भी प्रतिकूल टिप्पणी की।

कैसे-कैसे उम्मीदवारों का चयन किया गया

चयनित कुछ उम्मीदवार तो ऐसे थे जिन्होने पीटीआई का डिप्लोमा पहले किया व दसवीं बाद में की। कुछ उम्मीदवारों ने चयन के बाद आवेदन फार्म भी जमा करवाया। कुछ के फार्म के साथ फीस जमा नही करवाई गई। इस बात का पूरा रिकार्ड डिवीजन बेंच ने तलब भी किया था और भर्ती पर हैरानी जताई थी। कई दर्जन ऐसे उम्मीदवारों का चयन किया गया, जो योग्यता पूरी नहीं करते थे। दर्जनों उम्मीदवार ऐसे है जो अमरावती या महाराष्ट्र से पीटीआई कोर्स पूरा कर आए थे। उनके प्रमाण पत्र में परिणाम घोषित करने की तिथि के साथ छेड़छाड़ की गई है।

भर्ती में रिजर्व श्रेणी के कई उम्‍मीदवारोंका चयन सामान्य श्रेणी में किया गया हे। एक मामले में तो हैरानी करने वाली बात यह है कि चयनित एक उम्‍मीदवार का परिणाम पहले घोषित कर दिया और उसने फार्म बाद में जमा करवाया। यह भी आरोप था कि महिला के लिए रिजर्व सीट पर पुरूष उम्‍मीदवार का चयन किया गया। एक चयनित उम्‍मीदवार दसवीं में फेल था। एक उम्‍मीदवार ने तो पीटीआइ का कोर्स 1995 में किया लेकिन दसवीं 1997 में की।

बेंच ने इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज जांचने में जल्दीबाजी व ओवर ऐज उम्मीदवारों के चयन पर भी सवाल उठाया था और हरियाणा सरकार को भर्तियों में भविष्य में भर्ती में सचेत रहने को कहा। बेंच ने इस मामले में एकल बेंच के आदेश के खिलाफ अपील दायर करने पर स्टाफ सलेक्शन कमीशन को प्रत्येक अपील पर पचास हजार का जुर्माना, हरियाणा सरकार को प्रत्येक अपील पर दस हजार का जुर्माना व अपील करने वाले उम्मीदवार पर भी दस हजार रूपये जुर्माना लगाया था। अपील करने वाले उम्‍मीदवार ने एकल बैंच पर पक्ष न सुनने का आरोप लगाया था।

भर्ती का घटनाक्रम

  • 20 जुलाई 2006 को कर्मचारी चयन आयोग ने 1983 पीटीआई की भर्ती के आवेदन मांगे।
  • 21 अगस्त तक आवेदन जमा करने थे, 21 जनवरी 2007 को लिखित परीक्षा का नोटिस।
  • धांधली की शिकायतें मिलने की बात कहकर परीक्षा को खारिज कर दिया गया।
  • फिर 20 जुलाई 2008 को परीक्षा तय की गई जिसे प्रशासनिक कारणों का हवाला दे खारिज किया।
  • इसके बाद पात्रता तय कर पदों से 8 गुणा उम्मीदवार सीधे इंटरव्यू के लिए बुला लिए गए।
  • 2 सितंबर 2008 से लेकर 17 अक्टूबर 2008 तक उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए गए।
  • पहले इंटरव्यू के 25 अंक तय किए गए थे, वहीं इसे बाद में बदलकर 30 कर दिया गया।
  • 10 अप्रैल 2010 को भर्ती का परिणाम घोषित किया गया। 1983 उम्मीदवारों को नियुक्ति दी गई।
  • 11 सितंबर 2012 को हाईकोर्ट की एकल बेंच  ने भर्ती रद की।
  • 30  सितंबर 2013 को हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच ने एकल बेंच के आदेश पर मुहर लगाई।
  • 8 अप्रैल 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया।

सहारनपुर मंडी थाना पुलिस ने 90 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – 9 जून:

थाना मंडी क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्यवाई की जा रही है, कार्यवाई में 90 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. के द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।

ताबिश पुत्र मोहम्मद सफाक

एसपी सिटी विनीत भटनागर एवं सीओ प्रथम नगर रजनीश उपाध्याय के कुशल निर्देशन के चलते थाना मंडी प्रभारी के कुशल नेतृत्व में एसआई विजेंद्र सिंह ने हैड का॰ अरविंद व का॰ अजीत के साथ चैकिंग के दौरान मादक पदार्थ स्मैक तस्करी में लिप्त ताबिश पुत्र मोहम्मद सफाक निवासी पिलखनतला थाना मंडी सहारनपुर को गिरफ्तार किया है, और उसके पास से 90 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया, आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

31 अगस्त तक प्राइमरी/मिडल स्कूल नहीं खुलेंगे: मुख्यमंत्री हरयाणा

शिक्षा विभाग हरियाणा अपडेट

सिरसा में बोले मुख्यमंत्री

  1. 15 जुलाई तक कॉलेज
  2. 15 अगस्त तक सेकेंडरी स्कूल
  3. 31 अगस्त तक प्राइमरी/मिडल स्कूल नहीं खुलेंगे
  4. कॉलेज की फाइनल ईयर की सभी परीक्षाएं होंगी
  5. अन्य सेमेस्टर में एवरेज के माध्यम से किया जाएगा पास

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – जून 9:

लगभग तीन महीने का वक्त होने वाला है जब देश के सभी स्कूल और कॉलेज कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से बंद हैं. अब अभिभावकों और छात्रों का यह इंतजार खत्म होने वाला है. रविवार को मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Minister Ramesh Pokhriyal) ने बताया कि अगस्त में स्कूल और कॉलेज खोल दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में अभी तक हुई परीक्षाओं का परिणाम 15 अगस्त तक आ जाएगा और इसके बाद शिक्षण कार्य के लिए फिर से स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएंगे. 

 केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने बीते 3 जून को एक इंटरव्‍यू में कहा था कि स्‍कूल और कॉलेज जो 16 मार्च से बंद थे, उन्‍हें 15 अगस्‍त 2020 में खोल दिया जाएगा. बता दें कि मई के अंत में कई ऐसी खबरें आईं जिनमें लगातार यह कहा जा रहा था कि जुलाई में संभवतः स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएं लेकिन अब इन सभी खबरों पर केंद्रीय मंत्री ने विराम लगा दिया है

सूत्रों की मानें तो अगस्त में स्कूल कॉलेज को बदले हुए नियमों के साथ खोला जा सकता है. देश में कोरोना का प्रसार तेजी से फैल रहा है इसलिए यह ध्यान में रखा जाएगा कि सभी छात्र सुरक्षित रहें. इसलिए इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि स्कूल कॉलेज के नियमों में एक व्यापक बदलाव देखा जा सकता है

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्‍कूल और कॉलेज 33 फीसदी की उपस्थिति के आधार पर खोले जाएंगे. फिलहाल अभी सरकार की तरफ से दिशा निर्देश को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आइए जानते हैं अगर अगस्त में स्कूल और कॉलेज खुलते हैं तो कौन -कौन से बड़े बदलाव हो सकते हैं.

क्लास रूम में छात्रों को संख्या को कम किया जा सकता है. कक्षा में छात्रों के बीच में उचित दूरी भी निर्धारित की जा सकती है.

स्कूल और कॉलेज को शुरू करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से सेनेटाइज करने के भी निर्देश दिए जा सकते हैं ताकि क्वारंटीन सेंटर बनाए गए केंद्रों से संक्रमण पूरी तरह से समाप्त हो सके.

कक्षा में को प्रवेश से पहले सेनेटाइजर के प्रयोग को लागू किया जा सकता है.

स्कूल परिसर में और क्लास में मास्क पहनना अनिवार्य हो सकता है. एक रिपोर्ट में कहा गया है स्कूल में थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे.

मास्क और गलब्स सभी लोगों के लिए आवश्यक रूप से अनिवार्य किया जा सकता है.

स्कूल बसों के लिए नए नियम निर्धारित किए जा सकते हैं जैसे – छात्रों की संख्या को घटाया जा सकता है और ड्राइवर सहित बच्चों को मास्क पहनना जरूरी होगा.

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि इस सत्र से 15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं. मंत्री ने कहा CBSE बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, ICSE / ISC परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी.

बता दें की बीते 5 जून को एचआरडी सचिव ने कहा था कि कोरोना वायरस संकट के काेरण देश में 24 करोड़ से अधिक बच्चे प्रभावित होंगे और लॉकडाउन हटने के बाद शिक्षकों एवं छात्रों को बदली परिस्थितियों के अनुरूप स्वयं को ढालना होगा.

18 आईएएस और 7 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश…

करनाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव मेहता को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का मुख्य सतर्कता अधिकारी और शहरी संपदा विभाग का मुख्य सतर्कता अधिकारी लगाया

चंडीगढ़(ब्यूरो), जून – 9:

 हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 18 आईएएस और 7 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

     माध्यमिक शिक्षा की महानिदेशक और स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अमनीत पी. कुमार को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का महानिदेशक और सविच लगाया गया है।

     नगर निगम, पंचकूला की आयुक्त सुमेधा कटारिया को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का मुख्य प्रशासक लगाया गया है।

     हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक जे. गणेशन को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक और स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है।

     चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक और विशेष सविच डी. के. बेहरा को हैफेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।

     करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड, करनाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव मेहता को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का मुख्य सतर्कता अधिकारी और शहरी संपदा विभाग का मुख्य सतर्कता अधिकारी लगाया गया है।

फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त और ऐपीजेड, फरीदाबाद के विशेष अधिकारी और आरटीए, फरीदाबाद के सचिव राम कुमार सिंह को महेंद्रगढ़ का उपायुक्त लगाया गया है।

करनाल के उपायुक्त और नगर निगम, करनाल के आयुक्त निशांत कुमार यादव को करनाल का उपायुक्त और करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड, करनाल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के प्रशासक और शहरी संपदा, फरीदाबाद के अतिरिक्त निदेशक प्रदीप दहिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद का अतिरिक्त उपायुक्त और ऐपीजेड, फरीदाबाद का विशेष अधिकारी और आरटीए, फरीदाबाद का सचिव  लगाया गया है।

सिरसा की अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, सिरसा की सचिव मंदीप कौर को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का निदेशक और अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।

अतिरिक्त नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, अंबाला और यमुनानगर की अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, यमुनानगर की सचिव प्रतिमा चौधरी को अतिरिक्त नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, अंबाला और शिवालिक विकास एजेंसी, अंबाला का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

करनाल के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, करनाल के सचिव अनिश यादव को हिसार का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, हिसार का सचिव लगाया गया है।

नूंह के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, नूंह के सचिव विक्रम को रेवाड़ी का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, रेवाड़ी का सचिव लगाया गया है।

कैथल के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, कैथल के सचिव महावीर सिंह (नामित) को नगर निगम, पंचकूला का आयुक्त लगाया गया है।

महेंद्रगढ़ के उपायुक्त जगदीश शर्मा को नगर निगम, सोनीपत का आयुक्त लगाया गया है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) विरेंद्र लाथर को यमुनानगर का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, यमुनानगर का सचिव लगाया गया है।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक और अतिरिक्त सचिव तथा शिवालिक विकास एजेंसी, अंबाला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार को सोनीपत का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, सोनीपत का सचिव लगाया गया है।

झज्जर के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, झज्जर के सचिव उत्तम सिंह को सिरसा का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, सिरसा का सचिव लगाया गया है।

रेवाड़ी के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, रेवाड़ी के सचिव राहुल हुड्डा को नगर निगम, करनाल का आयुक्त लगाया गया है।

स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में सोनीपत के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, सोनीपत के सचिव दिनेश सिंह यादव को उच्चतर शिक्षा विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।

हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, हिसार के सचिव विवेक पदम सिंह को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।

मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, गुरुग्राम और नगर निगम, गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह-1 को नूंह का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, नूंह का सचिव लगाया गया है।

रोहतक के सिटी मजिस्ट्रेट और मिल्क प्लांट, रोहतक के महाप्रबंधक जग निवास को झज्जर का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, झज्जर का सचिव लगाया गया है।

जिला परिषद, कुरुक्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और डीआरडीए, कुरुक्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा कुरुक्षेत्र के सिटी मजिस्ट्रेट सतबीर सिंह को कैथल का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, कैथल का सचिव लगाया गया है।

सहकारी चीनी मिल, शाहबाद के प्रबंध निदेशक और मिल्क प्लांट, कुरुक्षेत्र के महाप्रबंधक सुशील कुमार-1 को नगर निगम, पानीपत का आयुक्त लगाया गया है।

गुरुग्राम महानगरीय सिटी बस लिमिटेड, गुरुग्राम के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा नगर निगम, सोनीपत के आयुक्त अशोक कुमार बंसल को करनाल का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, करनाल का सचिव लगाया गया है।

Police Files, Chandigarh

Korel, DATED – 09.06.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ravinder Singh R/o #520/1, Sector 40/A, Chandigarh, (aged 29 year) and recovered 10 gm heroin from his possession from t-point, Gawala colony, near bus stand, Maloya, Chandigarh on 08.06.2020. A case FIR No. 95, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 138, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Jaikaran R/o NIC, Mani Majra, Chandigarh who was arrested while roaming without wearing mask and disobeying the lockdown orders issued by district magistrate near School, NIC, Manimajra, Chandigarh on 08.06.2020. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Four arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Ajay R/o # 37, Village Raipur Khurd, Chandigarh and recovered 10 bottles of English wine from his possession near PEPSU turn, Makhan Majra, Chandigarh on 08.06.2020. A case FIR No. 124, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maulijgran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Hans Raj resident of Fatehgarh Sahib, PB, and recovered 12 bottles of country made liquor from his possession near Sector 39/40-55-56 chowk, Chandigarh on 08.06.2020. A case FIR No. 188, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Mohd. Farookh R/o # 2730, Sector-56, Chandigarh and recovered 18 bottles of country made liquor from his possession near dispensary, Sector 56, Chandigarh on 08.06.2020. A case FIR No. 189, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Samim R/o # 6252/C, Sector-56, Chandigarh and recovered 27 bottles of country made liquor from his possession near H. No.6116, Sector 56, Chandigarh on 08.06.2020. A case FIR No. 190, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Sanjay, Islam Ali and Raju all resident of Maloya, Chandigarh while they were gambling near Sai Mandir, Maloya, Chandigarh on 08-03-2020. Total cash Rs. 3600/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 94, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor

Chandigarh Police arrested Vikram Kumar R/o # 267, NIC, Manimajra, Chandigarh while he was consuming liquor at public place on 08.09.2020. A case FIR No. 140, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Gursharnpreet Singh R/o # 1243, Sector-66, Mohali, PB, reported that unknown person who stole away complainant’s Suncross bicycle from near lake parking , Chandigarh. A case FIR No. 62, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV theft

Gurwinder Singh R/o # 1252, Phase -2, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s motorcycle No. CH01AQ-1054 from backside parking near sunbeam Hotel, Sec-22, Chandigarh. A case FIR No. 111, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Aabad R/o # 1252, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s motorcycle No. CH01BA-6557, while parked near his residence. A case FIR No. 123, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

          A person resident of Chandigarh reported that his daughter aged about 17 years has been missing from his residence since 07.06.2020. A case FIR No.139 U/S 363 IPC has been registered in PS-ITP, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

09 जून 2020:  बच्चों के साथ आप सुकून पाएंगे. बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है. वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं. रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी. दफ़्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफ़ी संभावना है. अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है. लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है. आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं.

Taurus

09 जून 2020:  आपकी समस्याएं आज आपके मानसिक सुख को नष्ट कर सकती हैं. सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा. इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएं. आप महसूस करेंगे कि दोस्त और रिश्तेदार आपकी ज़रूरतों को नहीं समझते हैं. लेकिन ज़रूरत दूसरों में बदलाव लाने की नहीं, बल्कि ख़ुद में बदलाव लाने के लिए ईमानदार कोशिश करने की है. आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे. सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी.

Gemini

09 जून 2020:  आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है. ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. पहनावे या रूप-रंग में आपके द्वारा किए गए बदलावों से परिवार के सदस्य नाराज़ हो सकते हैं. आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा. आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है. आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं. कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता. लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है. खुलकर गाना गाना और जमकर नाचना आपकी हफ़्ते भर की थकान व तनाव को रफ़ूचक्कर कर सकता है.

Cancer

09 जून 2020:  आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे. आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे. दूसरों की सलाह लें. आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आई हैं. जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी. इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा. आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें. दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. आज आपका जीवनसाथी बद-से-बदतर व्यवहार कर सकता है. बाग़बानी करना आपके लिए सुकून भरा हो सकता है. इससे पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा.

Leo

09 जून 2020:  आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हंसने-हंसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें. आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे. उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा. उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है. अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी. आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊंचा तय कर सकते हैं. अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं. तस्वीरें जीवन का दिलचस्प पहलू होती हैं. अपनी पुरानी तस्वीरों को देखकर आप पुरानी ख़ुशनुमा यादों में एक बार फिर से खो सकते हैं.

Virgo

09 जून 2020:  जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है. आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले. एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है. आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है. आपकी लगन और आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा होगा और आप उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. आप बिना किसी बात के अपने जीवनसाथी से झगड़ सकते हैं. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गवाएं. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा.

Libra

09 जून 2020:  आपकी समस्याएं आज आपके मानसिक सुख को नष्ट कर सकती हैं. आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है. परिवार की शांति अचानक आयी समस्याओं की वजह से भंग हो सकती है, लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि समय सब ठीक कर देगा. वक़्त का तकाज़ा यह है कि शांति से परेशानी का सामना किया जाए. आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है. सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी. अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है. जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है. यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है. बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें.

Scorpio

09 जून 2020:  दिन फ़ायदेमंद साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे. सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा. इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएं. दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हंसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी. यूं तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है. लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे. आज का दिन कुछ यूं थका-थका सा है जब ऊब का एहसास आपको घेर सकता है. समय बर्बाद करने से बचें और कोई बढ़िया काम करें.

Sagittarius

09 जून 2020:  जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी. जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है. नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुंचाएंगे. निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें. बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा. रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है. कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है. अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है. आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही. पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है. इसके चलते आंखों में तनाव भी हो सकता है.

Capricorn

09 जून 2020:  आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं. अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें. यह पारिवारिक शांति को भंग कर सकता है. आपके प्रिय का मूड आज कुछ उखड़ा-उखड़ा हो सकता है. इसलिए अपने तेज़-तर्रार रवैये पर थोड़ी लगाम लगाएं, नहीं तो अच्छी-ख़ासी दोस्ती में दरार पड़ सकती है. आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है. जहा. दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शांत रहने वाला है. आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें.

Aquarius

09 जून 2020:  शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं. संभव हो तो इसे ठण्डे दिमाग़ से सुलझाने की कोशिश करें. क़ानूनी दख़ल फ़ायदेमंद नहीं रहेगा. आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा. काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह कठिन समय है. आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं. लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है.

Pisces

09 जून 2020:  ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है. जल्दबाज़ी में निवेश न करें. अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें. यह पारिवारिक शांति को भंग कर सकता है. आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िंदगी में घुलती हुई महसूस करेंगे. आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों. अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें. जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी. स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा. आपको इसकी सख़्त ज़रूरत भी है. यदि आप अपने मित्रों को इसमें सहभागी बनाएं, तो आनन्द दोगुना हो जाएगा.

panchang-2-3

आज का पंचांग

आज 9 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज संकष्टी चतुर्थी भी है. हालांकि कई जगहों पर संकष्टी चतुर्थी 8 जून को ही मनाई जा चुकी है. संकष्टी चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन माताएं संतान की लंबी आयु के लिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत रहती हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, तिथिः 

चतुर्थी सांयः 07.39 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा दोपहर 02.00 तक, 

योगः ब्रह्म प्रातः 11.26 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.14 बजे।

नोटः आज शुक्र पूर्व मे उदय होगे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कोविड लॉकडाउन के चलते वित्तीय स्थिति का जायज़ा लिया

  • सभी विभागों को खर्चे तर्कसंगत करने के लिए कहा
  • कहा, ज़रूरी वस्तुओं के क्षेत्र और फ्रंटलाईन वर्करों को फंडों की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी
  • अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए 4 पार्कों पर ध्यान केंद्रित करते हुए औद्योगिक पुनुरुद्धार पर दिया ज़ोर

राकेश शाह, चंडीगढ़, 8 जून:

कोविड -19 के लम्बे समय के प्रभावों पर गंभीर अशंका व्यक्त करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सोमवार को सभी विभागों को निर्देश दिए कि वह अपने खर्चों को तर्कसंगत करें, जिससे इस महामारी के खि़लाफ़ जंग में किसी भी कीमत पर फंडों की कमी न आए।

वित्तीय प्रबंधन संबंधी कैबिनेट की उच्चधिकार समिति की वीडियो कॉन्फ्ऱेंस के द्वारा मीटिंग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व भर के अध्ययन और रिपोर्टों को देखते हुए कोविड संबंधी जो गंभीर तस्वीर सामने आ रही है, उसमें अनुमान अच्छे नहीं हैं।

मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि राज्य को पेश आर्थिक संकट के बावजूद स्वास्थ्य शिक्षा और बुनियादी ढांचे जैसे ज़रूरी क्षेत्रों के पूँजीगत व्यय के 5000 करोड़ रुपए बरकरार रखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड और लॉकडाउन के कारण साल 2020-21 के कुल राजस्व प्राप्तियों में 30 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है।

अनिर्धारित संकट के चलते राज्य की आर्थिक स्थिति का जायज़ा लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार निरंतर यह यकीनी बना रही है कि मुलाजि़मों और पैंशनरों को वेतन और पैंशनें समय पर मिलें और साथ ही पी.एस.पी.सी.एल. को बिजली सब्सिडी समय पर दी जाए। उन्होंने कहा कि इस आपदा के खि़लाफ़ जंग में 24 घंटे डटे स्वास्थ्य, पुलिस और स्थानीय निकाय विभागों के फ्रंटलाईन वर्करों को फंड जारी करने में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय संकट के बावजूद स्थानीय शहरी इकाईयाँ और पंचायतों को सभी ग्रांटों का सफलतापूर्वक भुगतान किया गया है, जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि उनको वेतन देने में कोई दिक्कत न आए।

उन्होंने आगे कहा कि मैडीकल बिलों, पेट्रोल और डीज़ल बिलों और अन्य सभी दफ़्तरी खर्चों का अब तक भुगतान हो चुका है और साथ ही नए एकीकृत वित्तीय प्रबंधन व्यवस्था को सफलतापूर्वक लागू किया गया है।

राज्य को गंभीर आर्थिक संकट में से निकालने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने तेज़ी से औद्योगिक पुनद्र्धार पर ज़ोर देते हुए राजपुरा, बठिंडा, मत्तेवाड़ा (लुधियाना) और वज़ीराबाद (फतेहगढ़ साहिब) में औद्योगिक पार्कों के विकास पर और ज्यादा ज़ोर देने की माँग की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित करने की तरफ ध्यान देना चाहिए, ख़ासकर वह उद्योग और व्यापार जो महामारी के कारण चीन से बाहर जा रहे हैं।

वित्त विभाग के अनुमानों के अनुसार साल 2019-20 की 5,74,760 करोड़ रुपए की जी.एस.डी.पी. (संशोधित अनुमान) की अपेक्षा इस साल की जी.एस.डी.पी. में नाममात्र वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है। पिछली कुल राजस्व प्राप्तियाँ / जी.एस.डी.पी. वृद्धि के औसत रूझानों के अनुसार पंजाब को मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 62,246 करोड़ रुपए के राज्सव प्राप्ति की उम्मीद थी, परन्तु अब इसमें 25,758 करोड़ रुपए के करीब गिरावट आ रही है, जो कि कुल राजस्व प्राप्ति का 29.26 प्रतिशत बनता है।

इस घाटे और खर्च को चलाने के लिए राज्य द्वारा कजऱ् लेने की ज़रूरत के बावजूद, कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा फिर दोहराया गया कि किसानों के लिए बिजली सब्सिडी जारी रहेगी और यह सवाल ही पैदा नहीं होता कि राज्य सरकार तय हद से अतिरिक्त कजऱ् लेने के लिए इसकी जगह केंद्र सरकार द्वारा अनुमत सीधा नकद हस्तांतरण (डायरेक्ट कैश ट्रांसफर) को इसके विकल्प के तौर पर अपनाए। उन्होंने कहा कि यह सुधार देश के संघीय ढांचे की उल्लंघना है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस मसले सम्बन्धी प्रधानमंत्री को लिखेंगे क्योंकि केंद्र सरकार राज्यों पर कजऱ् लेने के लिए ऐसी शर्तें नहीं लगा सकती।

यह कहते हुए कि इसके साथ और हाल ही में कृषि सुधारों संबंधी जारी अध्यादेश से न्यूनतम समर्थन मूल्य व्यवस्था के ख़ात्मे की शुरुआत होगी, कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह केंद्र को इस संबंधी पंजाब के विरोध को ज़ोरदार ढग़ से अवगत करवाएंगे।

इससे पहले मीटिंग के दौरान राज्य की कमज़ोर हो रही वित्तीय स्थिति का जायज़ा लिया गया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही वसूली में बड़ी कमी नजऱ आ रही है। अप्रैल 2020 के दौरान बजट अनुमानों के उलट कुल आमदन वसूली में 12 फीसदी की कमी आई है, जो मई में बढक़र 37 फीसदी तक पहुँच गई और यह इन दो महीनों के बजट अनुमानों का कुल 25 फीसदी बनता है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए कुल ख़र्च बजट 1,08,644 करोड़ था, जिसमें 95,716 करोड़ का आमदन ख़र्च और 12,928 करोड़ की मूल भूगतान शामिल था।

लॉकडाउन के दौरान राज्य की अपनी वसूली अप्रैल 2020 में सिफऱ् 396 करोड़ तक नीचे आई और इस महीने की कुल वसूली 6,796 करोड़ तक पहुँची और मई में यह 3891 करोड़ रही (राज्य की अपनी वसूली 1252 करोड़)। वास्तव में कुल वसूली (समेत 4200 करोड़ के बाज़ारी कजऱ्े के) अप्रैल से 5 जून 2020 तक मात्र 15,882 करोड़ रही।

देश के अंदर कोविड की बिगड़ती हुई स्थिति और राज्य की आमदन में लगातार गिरावट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि स्थिति में नज़दीकी भविष्य के दौरान सुधार होने की संभावना नहीं।

मीटिंग के दौरान स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अनिरुद्ध तिवाड़ी, मुख्यमंत्री के वित्तीय सलाहकार वी.के. गर्ग और वित्त विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सत्ता के लिए अपने मूल से सम्झौता करने वाली शिवसेना के संजय राऊत ने सोनू सूद पर कसा तंज़, घिरे आप

संजय राऊत अपने बड़बोले पन के लिए मशहूर हैं। उनके बयान महाराष्ट्र की राजनीति में छोटी मोटी लहर तो पैदा कर देते हैं परांतु कोई खास असर नहीं छोड़ते। संजय राऊत आजकल शिवसेना के मुख पृष्ठ ‘सामना’ के संपादकीय में यदा कदा अपनि अभिव्यक्ति की आज़ादी का आनंद लेते रहते हैं। महाराष्ट्र में कोरोना को नियंत्रित करने में उद्धव सरकार बुरी तरह से असफल साबित हुई है. प्रवासी मजदूरों के मामले में भी उद्धव सरकार निशाने पर रही. ऐसे में संजय राउत की खीज को समझा जा सकता है.

मराठी मानस का नारा बुलंद करने वाली हिन्दुत्व का अजेंडा चलाने वाली पार्टी जब सत्ता लोलुप हो कर कॉंग्रेस की घोर ध्रुवीकरण का समर्थन करने लगे तो संजय राऊत का विचलित होना समझ आता है। परंतु जब कोई मानवता के लिए काम करे तब ओछी राजनीति करना न केवल निंदनीय है अपितु घोर असंवेदन हीनता का परिचय देता है। संजय राऊत भी असंवेद्न्शील हो कर गलती कर बैठे। जहां एक ओर वह पंजाब के मोगा के रहने वाले सोनू सूद को गालियां बॅक रहे हैं वहीं हिन्दू हृदय सम्राट के बेटे तुष्टीकरण रूपी अश्व के नवारूढ़ उद्धव ठाकरे के साथ सोनू सूद की गलबहियों को नज़रअंदाज़ कर बैठे।

सोनू सूद ठाकरे पिता पुत्र के साथ मुहयमन्त्री निवास पर अपने राजनैतिक निर्देशकों से दिशा निर्देश लेते हुए

लॉकडाउन के दौरान पैदल घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की मदद करके फिल्म अभिनेता सोनू सूद पूरे देश में छा गए. लेकिन महाराष्ट्र की सत्ताधारी राजनीतिक पार्टियों से सोनू सूद की लोकप्रियता देखि नहीं जा रही. जिस काम को करने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार की थी, उसमे वो पूरी तरह से नाकाम रही और प्रवासी मजदूरों को भगवान भरोसे छोड़ दिया. ऐसे में सोनू सूद मसीहा बन कर सामने आये और उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुँचाने का जिम्मा उठाया. लेकिन अब राज्य की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना इस बात को लेकर सोनू सूद के पीछे पड़ गई है और उन्हें भाजपा का एजेंट, पैसों के लिए काम करने वाला और न जाने क्या क्या कह दिया.

शिवसेना के मुख्यपत्र सामना में संजय राउत ने लिखा है कि सोनू सूद भाजपा के प्यादा है. जल्द ही वो यूपी और बिहार में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करते भी नजर आ सकते हैं. संजय राउत ने सामना के सम्पादकीय में लिखा है कि ‘महाराष्ट्र में सोशल वर्क की लंबी परंपरा रही है, इसमें महान सामाजिक कार्यकर्ता महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबा आम्टे शामिल रहे हैं, और अब इस लिस्ट में एक और व्यक्ति शामिल हो गए हैं, वह हैं सोनू सूद. उनके कई वीडियो और तस्वीरें दिख रही हैं, उनमें सोनू सूद चिलचिलाती धूप में प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान अचानक सोनू सूद नाम से नया महात्मा तैयार हो गया. प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए उनके नाम की चर्चा हो रही है. राज्यपाल ने भी उनकी तारीफ़ की है.’

इतनी भूमिका बाँधने के बाद संजय राउत लिखते हैं कि इन अभियानों के पीछे सोनू सूद महज एक चेहरा हैं. महाराष्ट्र के कुछ राजनीतिक दल सोनू सूद का इस्तेमाल उद्धव सरकार पर आरोप लगाने के लिए कर रहे हैं. ये लोग सोनू सूद को सुपरहीरो के तौर पर पेश करने में सफल रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार की मदद के बिना वे कुछ नहीं कर सकते थे.’

संजय राउत इस सम्पादकीय में आगे लिखते हैं कि सोनू सूद को भाजपा के कुछ लोगों ने गोद ले लिया है और ये काम चुपके चुपके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बदनाम करने के लिए किया गया है. संजय राउत ने तो यहाँ तक कह दिया कि सोनू सूद पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने इसके लिए एक कथित स्टिंग का भी हवाला दिया. संजय राउत ने कहा कि जल्द ही सोनू सूद का जिक्र मन की बात में आएगा. जल्द ही उन्हें पीएम से मिलने के लिए बुलाया जाएगा और जल्द ही वो यूपी, दिल्ली में भाजपा के लिए प्रचार करते नज़र आएंगे.

महाराष्ट्र में कोरोना को नियंत्रित करने में उद्धव सरकार बुरी तरह से असफल साबित हुई है. प्रवासी मजदूरों के मामले में भी उद्धव सरकार निशाने पर रही. ऐसे में संजय राउत की खीज को समझा जा सकता है.

करनाल, पुराने शहर की जनता को अब मिलेगा शुद्ध पेयजल

  1. बदली जाएगी 5 दशक पुरानी पेयजल पाइप लाइन
  2. दो नाले भी बनेंगे
  3. 20 लाख की लागत से 4.5 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन बिछेगी 
  4. मेयर रेणू बाला गुप्ता ने की एक करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत 

मनोज त्यागी, करनाल 8 जून:

सी.एम. सिटी के पुराने शहर की जनता को अब शुद्ध पेयजल मुहैया होगा। लीकेज की वजह से उनके घरों में गंदा पानी नहीं आएगा। वर्षों पुरानी समस्या का आगामी कुछ महीनों में हल हो जाएगा। करीब 50 साल पहले डाले गए पी.वी.सी. व सी.सी. निर्मित पानी की लाइनें बदले का काम शुरू हो गया है। सोमवार को मेयर रेणू बाला गुप्ता ने जुंडला गेट स्थित वाल्मीकि बस्ती से इसकी शुरुआत की। मेयर ने पहले भूमिपूजन किया। इस अवसर पर वार्ड-15 के पार्षद युद्धवीर सैनी भी मौजूद रहे। महापौर रेणू बाला गुप्ता पेयजल पाइप लाइन के साथ ही 3 अन्य कार्यों को भी हरी झंडी दिखाई। इन पर अनुमानित 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। मेयर ने बताया कि करीब 76 लाख की लागत से 3.2 किलोमीटर लंबी बीआई वाटर सप्लाई पाइप डाली जाएंगी। यह पाइप करीब 200 साल तक खराब नहीं होंगे। यह काम 4 महीने में पूरा हो जाएगा। 11.17 लाख की लागत से आरसीसी पाइप के दो नाले बनाए जाएंगे।  बॉक्स टाइप ड्रेन के निर्माण कार्य की शुरूआत मेयर ने की। यह नाले बांसो गेट स्थित राजकीय विद्यालय के निकट से डाले जाएंगे। जो 150-150 फुट लम्बे होंगे। पुराने शहर में 20 लाख की लागत से 4.5 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन भी बदली जाएंगी। इसके अलावा कर्ण गेट में 3.34 लाख से एक टॉयलेट का निर्माण भी किया जाएगा। पुराने शहर के लोगों ने मेयर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मेयर ने संबंधित अधिकारियों को काम तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मेयर रेणू बाला गुप्ता के साथ पार्षद युद्धवीर सैनी, मुख्य अभियंता रामजी लाल, एक्सईएन एलसी चौहान, एसडीओ लख्मीचंद राघव व एसडीओ रणबीर सिंह मौजूद रहे। 

वार्ड-15 के पुराने शहर में करीब 25 हजार की आबादी को इन विकास कार्यों का लाभ मिलेगा। लॉकडाऊन से पहले वार्ड-13 में पेयजल पाइप लाइन बदलने का काम मेयर ने शुरू करवाया था। दोनों वार्डों की करीब 60 हजार आबादी को इससे फायदा होगा। मेयर ने कहा कि वार्ड की जनता काफी समय से पाइप बदलने की मांग कर रही थी। इसका टैंडर पहले ही हो चुका था। लॉकडाउन की वजह से अब काम कुछ देरी से शुरू हुआ है। वाटर सप्लाई के लिए 4 व 6 इंच की पाइप लाइन गलियों के आकार के हिसाब से बिछाई जाएंगी। करीब 10 गलियों में इन्हें बदला जाएगा।

मुख्यमंत्री ने साकार किया जनता का सपना : रेणू बाला महापौर 

मेयर रेणू बाला गुप्ता ने कहा कि इसका श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को जाता है। उन्होंने जनता के इस सपने को साकार किया। उनकी जानकारी में जैसे ही यह मामला आया तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया। अधिकारियों को पुराने शहर की पाइप लाइन बदलने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम ने इसका एस्टीमेट तैयार किया। माननीय मुख्यमंत्री के प्रयास से ही आज पुराने शहर में यह काम शुरू हो पाया है। सी.एम. ने करनाल शहर का यह सपना पूरा किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी चाहते हैं कि करनाल तरक्की के नए आयाम छूए। वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए पूरा शहर उनका आभारी है। जल्द ही पुराने शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया होने लगेगा। मेयर ने श्रमिकों को मास्क भी बांटे। 

बॉक्स सालों पुरानी अब होगी पूरी होगी : पार्षद 

पार्षद युद्धवीर सैनी ने कहा कि वार्ड की वर्षों पुरानी समस्याओं के निदान के लिए वार्ड की जनता की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल व महापौर रेणु बाला का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चाहती है कि नागरिकों को सभी सहूलियतें मिलें। इसी सोच के साथ मेयर रेणू बाला गुप्ता के नेतृत्व में करनाल नगर निगम निरंतर आगे बढ़ रहा है।