Sh. Harjeet Singh R/o # 1505, Sector-40/B, Chandigarh alleged that Yogeshwar Sharma R/o # 768, Sector 16, Panchkula (HR) cheated Rs. 2,05,50,000/- from complainant regarding selling of 50% share comprising basement and ground floor of built up SCO No. 69, Sector-46/C, Chandigarh. A case FIR No. 90, U/S 420 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Sh. Sunny Kumar R/o # 42, Village-Dariya, Chandigarh alleged that a person namely Kamil Khan from Yes Bazar Finance Limited Brihan, Mumbai, Maharashtra called on the complainant’s mobile phone and assured him to provide a personal loan. They cheated total Rs. 2,37,000/- from complainant for providing personal loan of Rs. 30 lakh. A case FIR No. 111, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Karan Chabra R/o # 3274/2 Sector-45, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No. CH01BC1623 parked in front of his residence on 26.05.2020. A case FIR No. 105, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-14 13:47:302020-06-14 13:47:33Police Files, Chandigarh
मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है.
बांद्रा पुलिस स्टेशन में सुशांत सिंह राजपूत के नौकर ने इस बारे में जानकारी दी है.
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने हाल के सालों में बड़े पर्दे पर अपनी उल्लेखनीय मौजूदगी दर्ज की थी.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर पर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बांद्रा में अपने घर फांसी लगाकर जान दे दी. खुदकुशी के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मुंबई पुलिस उनके घर पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. सुशांत काफी लंबे समय से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं गया है. सुशांत ने आखिरी पोस्ट इंस्टाग्राम में 3 जून को मां की फोटो पोस्ट की थी.
मुंबई(ब्यूरो) – जून 14 :
बॉलीवुड से एक बेहद ही दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में सुसाइड कर लिया है. सुशांत ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी है. सुसाइड की वजह क्या है अभी इस बात की जानकारी नहीं है.
सुशांत सिंह राजपूत ने एम एस धोनी की बायोपिक ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कई मशहूर फिल्मों में अभिनय किया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छिछोरे’ में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा था. स्शंत ने अपना फिल्मी सफर ‘काई पो चे ‘ से शुरू किया था. उनकी बंगला जासूसी किरदार ब्योमकेश बक्शी पर बनी ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ में बहुत असरदार अभिनय किया था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल की थी, ‘पवित्र रिश्ता’ की थी में अंकिता लोखंडे के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री वजह से दर्शकों के दिलों में उनके लिए खास जगह बन गई. सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी से अपना करियर शुरू करके फिल्म तक का रुख किया और जिस तरह से टीवी जगत में उन्हें प्यार मिला, वैसे ही फिल्म जगत में भी उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा.
काफी लंबे समय से तनाव में थे राजपूत सूत्रों के मुताबिक, सुशांत काफी लंबे समय से थे तनाव में थे. बहुत समय से पार्टी और मेन स्ट्रीम में दिखाई नहीं दे रहे थे. कुछ दिनों पहले उनकी एक्स मैंनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी. उन्होंने काई पे चे अपने करियर की शुरुआत की थे. उन्होंने अपने छोटे से करियर में खास छाप छोड़ी थी. फिल्म एमएम धोनी में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी.
सुशांत अपनी मां के काफी करीब थे लेकिन 2002 में उनके निधन के बाद वह काफी हताथ हो गए थे. सुशांत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के एंट्रेस एग्जाम 2003 में ऑल इंडिया में 7वीं रैंकि हासिल की थी. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र थे पर एक्टिंग के लिए थर्ड ईयर में कॉलेज छोड़ दिया था.
आज सुशांत सिंह राजपूत के असमय निधन की वजह से सारा बॉलीवुड अभिनेता के इस कदम से शॉक में हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान ने मुंबई के मालाड के मालवणी इलाके की एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. दिशा सालियान ने मालवणी के जनकल्याण नगर में जिस इमारत के फ्लैट से कूदकर खुदकुशी की, वो उनके मंगेतर रोहन राय का घर था, जो कि एक एक्टर और मॉडल हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/untold-story.jpg5131100Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-14 10:00:332020-06-14 10:01:40अत्महत्या की अनसुलझी पहेली है डेटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी उर्फ सुशांत राजपूत की
14 जून 2020: आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज़्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। दोस्तों से गपशप करना एक अच्छा टाइमपास हो सकता है, परन्तु लगातार फ़ोन पर बात करने से सिरदर्द भी संभव है।
14 जून 2020: अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। माँ की बीमारी परेशानी दे सकती है। मर्ज़ का असर करने के लिए उनका ध्यान बीमारी से हटाकर किसी और चीज़ पर लगाने की कोशिश करें। आपकी यह कोशिश कारगर साबित होगी। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।
14 जून 2020: मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे। जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं।
14 जून 2020: काम का दबाव बढ़ने के साथ ही आप मानसिक उथल-पुथल और दिक़्क़त महसूस करेंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है। अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं।
14 जून 2020: दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। दोस्तों का सहयोग मिलेगा, लेकिन जीवन-साथी के साथ किसी छोटी-सी बात पर अनबन घर की शान्ति को भंग कर सकती है। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। दफ़्तर में वीडिओ गेम खेलना काफ़ी भारी पड़ सकता है। अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है।
14 जून 2020: व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।
14 जून 2020: अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा। नकारात्मक विचार ज़हर से भी ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं – योग व ध्यान का सहारा लेकर आप इस नकारात्मकता का नाश कर सकते हैं।
14 जून 2020: दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है। इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है।
14 जून 2020: खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। वैवाहिक जीवन के सबसे नकारात्मक पलों का समना आपको करना पड़ सकता है। आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएँ।
14 जून 2020: शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे। लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें।
14 जून 2020: बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। आपके ख़र्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं और इसलिए कई योजनाएँ बीच में अटक सकती हैं। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे। इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी।
14 जून 2020: भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। कामकाज को लेकर दुःखी बैठने के लिए यह जीवन बहुत क़ीमती है। हालाँकि कई चीज़ें आपके धैर्य की परीक्षा लेंगी। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं। साथ ही ऐसी जगहों पर जाने की भी संभावना हैं जहाँ नए लोगों से मुलाक़ात हो सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Project-681.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-14 01:20:372020-06-14 01:20:57आज का राशिफल
नोटः आज श्री सूर्य मिथुन राशि में तथा आषाढ़ संक्रांति है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-3.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-14 00:51:382020-06-14 00:52:46आज का पंचांग
प्रदेश में 19 जून को राज्यसभा की 3 सीटों के लिए चुनाव होने हैं, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं
आज से विधायकों को वोट डालने के लिए मॉक ड्रिल संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे, इसके लिए दिल्ली से पदाधिकारी भी बुलाए जा सकते हैं
शनिवार को सचिन पायलट कांग्रेस की वर्कशॉप ले रहे थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही सेशन खत्म हुआ उनको दिल्ली से एक कॉल आया. डिप्टी सीएम फिर फौरन दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
नयी दिल्ली(ब्यूरो) – जून 13:
राजस्थान में विधायकों की बाड़ेबंदी शनिवार को चौथे दिन भी जारी है। शिव विलास होटल में ठहरे सभी विधायकों को शुक्रवार को होटल मेरियट में शिफ्ट कर दिया गया। खुद मुख्यमंत्री आशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट होटल में शुक्रवार से ही मौजूद हैं।
शुक्रवार की रात विधायकों के साथ सीएम का डिनर भी आयोजित किया गया था। मेरियट में ठहरे विधायकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम तय किया गया है। विधायकों को वोट डालने के लिए मॉक ड्रिल से लेकर प्रशिक्षण के लिए दिल्ली से पदाधिकारी बुलाने पर चर्चा की गई। 17 को मॉक पोलिंग होगी।
प्रदेश में 19 जून को राज्यसभा की 3 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल, नीरज डांगी तथा भाजपा ने राजेंद्र गहलोत व ओंकार सिंह लखावत को मैदान में उतारा है। चुनावों में हर प्रत्याशी को जीत के लिए प्रथम वरियता के 51 वोट चाहिए।
मालूम हो कि राज्यसभा चुनाव के चलते राजस्थान में जारी उठापटक के बीच कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की राजधानी जयपुर के सात सितारा होटल में की गई स्वैच्छिक बाड़ेबंदी की कमान खुद सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने संभाल रखी है. सीएम रात को विधायकों के साथ ही रुक रहे हैं. शुक्रवार देर रात को सीएम गहलोत ने होटल में कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के साथ संवाद भी किया. अब 19 जून को वोटिंग होने तक सभी विधायक स्वैच्छिक बाड़ेबंदी में ही रहेंगे.
पीसी में लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब हो कि राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी के बाद बढ़ रही हलचल के बीच शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राज्यसभा चुनाव के कांग्रेस के पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और राज्यसभा प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल ने जयपुर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजीपी और केन्द्र सरकार पर हमला बोला था. सीएम अशोक गहलोत ने हाल में राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाया था. गहलोत ने कहा था कि बीजेपी चुनाव में समर्थन लेने के लिए विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग में लगी है.
एसीबी ने शुरू की जांच
राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) में चुनावों को लेकर विधायकों (MLAs) को प्रलोभन देने की शिकायत पर अब जांच का काम शुरू हो गया है. एसीबी ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है. एसीबी की इंटेलिजेंस विंग ने एसआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की है. एसीबी के एडीजी सौरभ श्रीवास्तव के मुताबिक सूत्र सूचना के आधार पर इस तरह की रिपोर्ट दर्ज की जाती है. एसीबी की गोपनीय शाखा द्वारा रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब इस शिकायत को गोपनीय तरीके से विकसित करने की कोशिश की जाएगी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/748530-sachin-pilot-ashok-gehlot-1.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-13 15:55:002020-06-13 15:57:14होटल राजनीति: डि॰ सीएम पाइलट बाड़ेबंदी के चलते दिल्ली में
अब लक्षण पाए जाने वाले व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पंजाब आ रहे हैं
घरेलू एकांतवास अधीन यात्रियों की अच्छी तरह जांच की जायेः स्वास्थ्य मंत्री की सिविल सर्जनों को हिदायत
यह चिंता का विषय है कि बड़ी संख्या में लक्षण पाए जाने वाले व्यक्ति मुफ्त इलाज सुविधाओं के लिए दिल्ली से पंजाब आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बात सामने आई है कि राष्ट्रीय राजधानी में बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने के कारण लोगों को कोरोना की टेस्टिंग और सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों संबंधी मुश्किलें पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मौजूदा गंभीर स्थिति की कल्पना करना भी हैरान करने वाला है जहाँ आम लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं और कोरोना टैस्ट के लिए सिर्फ नमूने लेने के लिए एक हस्पताल से दूसरे हस्पताल जा रहे हैं परन्तु उनकी मुश्किलों और शिकायतों का हल करने के लिए सरकार की तरफ से कोई भी नहीं है।
राकेश शाह, चंडीगढ़ – 13 जूनः
दिल्ली में कोई इलाज न मिलने के कारण कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्ति अपनी टेस्टिंग के लिए पंजाब आ रहे हैं।
आज यहाँ जारी एक पै्रस बयान में इस संबंधी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि अव्वल दर्जे की स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करने वाली दिल्ली सरकार अपने सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्तियों के टैस्ट करवाने में भी असफल रही है। पिछले एक महीने दौरान दिल्ली से आए तकरीबन 97 व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए हैं और पंजाब सरकार द्वारा उनको इलाज सेवाएं दी जा रही हैं।
स. सिद्धू ने कहा कि किसी भी अनिर्धारित हालातों से बचने के लिए उन्होंने सिविल सर्जनों को पहले ही राज्य की सरहदों पर तीखी नजर रखने के निर्देश दिए हैं जिससे दिल्ली से आने वाले हरेक व्यक्ति की जांच यकीनी बनाई जा सके।
उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि बड़ी संख्या में लक्षण पाए जाने वाले व्यक्ति मुफ्त इलाज सुविधाओं के लिए दिल्ली से पंजाब आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बात सामने आई है कि राष्ट्रीय राजधानी में बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने के कारण लोगों को कोरोना की टेस्टिंग और सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों संबंधी मुश्किलें पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मौजूदा गंभीर स्थिति की कल्पना करना भी हैरान करने वाला है जहाँ आम लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं और कोरोना टैस्ट के लिए सिर्फ नमूने लेने के लिए एक हस्पताल से दूसरे हस्पताल जा रहे हैं परन्तु उनकी मुश्किलों और शिकायतों का हल करने के लिए सरकार की तरफ से कोई भी नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं की सैंकड़ो वीडीयोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जो स्पष्ट तौर पर कोविड-19 के मरीजों के प्रबंधन के लिए दिल्ली सरकार के बुरे प्रबंधों की पाले खोलती हैं।
पंजाब के मौजूदा हालातों पर रौशनी डालते हुए मंत्री ने कहा कि पंजाब में लगभग 80 प्रतिशत कोरोना के मरीजों में लक्षण नहीं पाए गए और पंजाब में मरीजों के ठीक होने की दर 90 प्रतिशत से भी अधिक है जबकि कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के प्रभाव में आए 99.9 प्रतिशत व्यक्तियों को सफलतापूर्वक ढूँढा गया है।
स. सिद्धू ने कहा कि यह वायरस बहुत ज्यादा संक्रामक है और बहुत तेजी से फैलता है इसीलिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने तुरंत बस सेवा बंद कर दी और 23 मार्च से कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया, जोकि देश में अपनी किस्म का ऐसा पहला लाॅकडाउन भी था।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने मार्च के पहले पखवाड़े के दौरान ही कोविड-19 संबंधी तैयारियाँ और जागरूकता फैलाने के आदेश दिए, जिससे पंजाब कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी ऐमरजैंसी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हो गया। डिप्टी कमिश्नरों को इस बीमारी से निपटने के लिए निर्देश दिए गए और संकट से निपटने के लिए जरुरी फंड मुहैया करवाए गए।
अब, दिल्ली जैसी किसी भी स्थिति से निपटने और काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग शुरू की है, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमें ऐसे हर व्यक्ति के आंकड़ों को एकत्रित करने के लिए राज्य के हर घर का दौरा कर रही हैं जिनमें वायरस के लक्षण मौजूद हैं।
घरेलू क्वारंटीन संबंधी दिशा-निर्देशों के सख्ती से पालन को यकीनी बनाने के लिए सभी सिविल सर्जनों को पहले ही प्रभावित राज्यों और देशों से आने वाले घरेलू एकांतवास अधीन यात्रियों की पूरी चैकिंग करने की हिदायतें जारी कर दी गई हैं जिससे लोगों में वायरस को फैलने से रोका जा सके। चालान किये जा रहे हैं और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/corona_virus_5696423_835x547-m_5703791_835x547-m_5913666_835x547-m.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-13 15:23:102020-06-13 15:27:42दिल्ली सरकार कोविड-19 के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों का टैस्ट करवाने में भी नाकाम रही : बलबीर सिंह सिद्धू
आआपा सांसद ने प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी को पत्र लिख कर खेती सम्बन्धित तीनों ही अध्यादेश वापस लेने की मांग की
भगवंत मान ने गडकरी के बयान पर हरसिमरत कौर बादल से तुरंत मांगा इस्तीफा
राकेश शाह, चण्डीगढ़ – 13 जून
आम आदमी पार्टी (आआपा) पंजाब के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने केंद्र सरकार द्वारा सम्बन्धित लाए गए तीनों अध्यादेशों को पंजाब की कृषि व समूची आर्थिक को बर्बाद करने वाला तानाशाही फैसला करार देते हुए प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी को पत्र लिख कर मांग की है कि यह तीनों ही अध्यादेश तुरंत वापस लिए जाएं।
इसके साथ ही ‘आप’ सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा गेहूं व धान की फसल के बारे में निर्धारित किए जाते कम से कम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को देश की आर्थिक के लिए खतरा बताए जाने पर सख्त ऐतराज करते केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल समेत बादल परिवार पर एक वजीरी की खातिर पंजाब और किसान के हित मोदी सरकार के पास गिरवी रखने के संगीन आरोप लगाए।
प्रधान मंत्री को लिखे पत्र को पार्टी हैडक्वाटर के द्वारा जारी करते हुए भगवंत मान ने कहा कि यदि मोदी सरकार किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (प्रोत्साहन और सहायक) अध्यादेश -2020, कीमत गारंटी और खेती सेवाओं सम्बन्धित किसान (शक्तीकरण और सुरक्षा) अध्यादेश-2020 और जरूरी वस्तुएं (संशोधन) अध्यादेश-2020 लागू करन में कामयाब हो गई तो पंजाब खास कर देहाती पंजाब की थोड़ी बहुत तड़पती अर्थ व्यवस्था पूरी तरह दम तोड़ देगी। भगवंत मान ने अपने पत्र के द्वारा इन अध्यादेशों का देश खास करके पंजाब के किसानों पर पडऩे वाले घातक प्रभावों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी और जमीनी हकीकत से अवगत करवाया।
भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इन अध्यादेशों के द्वारा सिर्फ और सिर्फ बड़ी प्राईवेट कंपनियां और कॉर्पोरेट घरानों के ही हित पूरे किए जा रहे हैं। यह देश खास कर पंजाब और हरियाणा के ‘अन्न दाता’ के साथ किया जा रहा अप्रत्याशित धोखा है।
भगवंत मान ने कहा कि यह अध्यादेश सिर्फ किसानों और खेत मजदूरों के लिए ही नहीं बल्कि आढतियों, मुनीमों, पल्लेदार और ट्रांसपोर्टरों का भी अस्तित्व खत्म कर देंगे।
भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने एमएसपी और पंजाब-हरियाणा का मंडीकरन खत्म करने का फैसला ले लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस की घोषणा भी करवा दी है।
भगवंत मान ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से पूछा कि जब कैबिनेट बैठक में पंजाब के अधिकारों और किसानों पर डाका मारने का फैसला लिया जा रहा था, तब क्यों नहीं बोले। भगवंत मान ने कहा कि एमएसपी बरकरार रखने के दावे करने वाला बादल परिवार नितिन गडकरी के बयान के उपरांत कौन से मुंह लोगों में जाएगा? भगवंत मान ने हरसिमरत कौर बादल से इस्तीफा मांगते कहा कि अब पता लगेगा कि बादल परिवार पंजाब और पंजाब के किसानों के साथ खड़ा होता है या फिर कुर्सी की खातिर हमेशा के लिए पंजाब का सौदा कर जाता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/10_40_216867380aap1.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-13 15:11:102020-06-13 15:13:13पंजाब की आर्थिकता को तबाह कर देगी खेती विरोधी अध्यादेश-भगवंत मान
बिना मास्क पहने 1940 लोगों के काटे जा चुके हैं चालान
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लिया गया फैसला
मनोज त्यागी, करनाल – 13 जून:
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 11749 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 11393 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 128 मामले पोजिटिव है, जिनमें से 2 की मृत्यु हो गई है, 69 एक्टिव है तथा 57 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए है और 214 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 5 केस पोजिटिव आए है, लेकिन इनमें करनाल जिला से संबंधी 3 व्यक्ति है, जिनमें एक केस उंचा समाना से, सेक्टर-16 से है, एक केस घरौंडा से शामिल है, इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की है, उनका ईलाज जारी है तथा 1 पोजिटिव केस दिल्ली निवासी और 1 पोजिटिव केस कुरूक्षेत्र जिला से संबंधित है, जिन्हें संबंधित क्षेत्र में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में आईसोलेशन के लिए 125 बेड उपलब्ध है, जिन पर ऑक्सीजन सिलेंडर की भी उपलब्धता है। इसके अलावा 10 वेंटीलेटर चालू अवस्था में है तथा गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू में 23 बेड की उपलब्धता है।
उन्होंने जिलावासियों से कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाईजिंग करते रहें । उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रूपये का चालान किया जाएगा। जिला में अब तक 1940 लोगों के चालान किये जा चुके है। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसका कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये जाते है, उन्हें अस्पताल में रखने की बजाए नीलोखेड़ी के नजदीक स्थित गुरूकुल में स्थापित किये गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला में अब तक 2 लाख्चा 30 हजार 483 लोगों ने आरोग्य सेतू एप को डाउनलॉड किया है, इनमें से करीब 86 हजार लोगों ने सेल्फ एसेसमेंट किया है। बॉक्स:सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1125 है, जिनमें से 1012 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके है , 14 दिनों वाले कांटैक्टस व यात्रियों की संख्या 1220 है तथा 15 से 28 दिनों के कांटैक्टस वाले यात्रियों की संख्या 340 है और 509 यात्री 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 16 डिस्पले नोटिस किए गए तथा सभी संस्थाओं से प्राप्त सामान्य ओपीडी की संख्या 25 रही।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/FB_IMG_1591960515421.jpg1024768Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-13 14:54:412020-06-13 14:57:54बिना मास्क के घर से निकलने पर होगा ₹500 का चालान
सफीदों उपमंडल के गांव एचरा, खुर्द में आज दोपहर लगभग 2:00 बजे के करीब चक्रवर्ती तूफान ने ऐसी तबाही मचाई के एचरा, खुर्द गांव में स्थित जनक राज प्रोसेस टायर प्लांट के शैड समेत सब कुछ उड़ा कर खाक में मिला दिया इस तूफान के कारण जनकराज प्रोसेस के मालिक सुशील वत्स ने बताया कि लगभग 2 साल पहले उसने यह टायर प्लांट शुरू किया था जिसका अभी काम बाकी रहता था टायर प्लांट की अभी शुरुआत भी नहीं की थी कि आज 13 जून शनिवार के दिन चक्रवर्ती तूफान ने उसकी जिंदगी भर की कमाई को खाक में मिला दिया है जिसकी वजह से सुशील वत्स के सुरेंद्र वत्स ने तबाही का ये मंजर देख सुसाइड तक करने की बात कह डाली दोनों भाई इस नुकसान से इतने गहरे सदमे में है कि उन्होंने हरियाणा सरकार और सफीदों प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनका जो नुकसान इस चक्रवर्ती तूफान के कारण हुआ है उसका उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा मिल जाए ताकि उन्हें कुछ आर्थिक मदद मिलने के कारण इस नुकसान की भरपाई में कुछ सहायता मिल सके.
जैसे ही इस घटना का गांव वासियों को पता लगा तो काफी गांव वासी वहां मौके पर मौजूद नजर आए जिन्होंने इस प्राकृतिक आपदा को प्रकृति का एक उग्ररूप बताया और उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन सफीदों को इस लोक डाउन के समय में जो कोरोना वायरस के तहत महामारी फैली हुई है जहां लोगों के बिजनेस काम धंधे बिल्कुल ठप पड़े हैं वहीं जब इस तरह के नुकसान होते हैं तो सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे में जो इस तरह की प्राकृतिक आपदा का शिकार होते हैं उनकी आर्थिक मदद की जा सके ताकि उनके रोजगार बने रहे और उनके परिवार का पेट पलता, भरता रहे टायर प्लांट के मालिक सुशील ने बताया कि तूफान इतना भयंकर था कि जो भारी भरकम लोहे की एंगल लोहे की टीन के शेड थे वह इस तूफान की तेज गति से खेतों में 3 एकड़ तक की दूरी पर में फैल गए. सुशील ने कहा की गनीमत यह रही कि उस समय खेतों में कोई व्यक्ति काम नहीं कर रहा था अगर खेतों में कोई व्यक्ति उस समय मौजूद होता तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था तूफान की इस बर्बादी में टायर प्लांट के मालिक को लगभग तीस लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है !
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200613-WA0198.jpg8641152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-13 14:51:182020-06-13 14:54:57चक्रवर्ती तूफान ने मचाई तबाही जिंदगी भर की कमाई कर डाली खाक
गिरफ्तार आतंकी की पहचान जावेद मोहम्मद बट्ट के रूप में हुई, गुरुवार को गिरफ्तार आमिर हुसैन वानी और वसीम हुसैन वानी के साथ वह अमृतसर आया था
इसको दोनों साथियों को हथियारों की खेप के साथ रवाना करके अमृतसर में रुकना था, लेकिन दोनों के पकड़े जाने के बाद उसने कश्मीर जाने का प्लान बनाया
अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद बचकर कश्मीर भागने की कोशिश कर रहा था जावेदः डी.जी.पी.
राकेश शाह, चंडीगढ़, 13 जून:
कशमीर वादी में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए हथियारों की तस्करी करने की कोशिश करने वाले, जम्मू कशमीर के साथ सम्बन्धित दो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आमिर हुसैन वानी और वसीम हसन वानी की गिरफ्तारी से एक दिन बाद, पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को उनके तीसरे साथी को उस समय पर गिरफ्तार कर लिया, जब वह कशमीर भागने की कोशिश कर रहा था।
तीसरे संदिग्ध आतंकवादी की पहचान जावेद अहमद भट्ट (29 साल) पुत्र गुलाम अहमद भट्ट निवासी गाँव शरमल, जिला शोपियां (जम्मू कशमीर) के तौर पर हुई है। पठानकोट पुलिस द्वारा उसे अमृतसर-जम्मू हाईवे पर धोबड़ा पुल, पठानकोट से उसके ट्रक नंबर जे.के.-22-8711 समेत रोका गया और गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपने साथियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर वादी की तरफ भागने की कोशिश कर रहा था।
डीजीपी दिनकर गुप्ता के अनुसार, जावेद उसी गाँव का रहने वाला है, जहाँ के पहले पकड़े गए लश्कर के दो अन्य आतंकवादी हैं, और यह उनका बचपन का दोस्त है। यह तीनों पिछले 2-3 सालों से एक साथ ट्रांसपोर्ट का कारोबार कर रही थे और इनका दिल्ली, अमृतसर और जालंधर आना-जाना लगा रहता था। जम्मू-कशमीर के होमगार्ड जवान आरिफ अहमद भट्ट का भाई जावेद, खुद 2012 में यूनिट द्वारा चुना गया था परन्तु बाद में इसने नौकरी छोड़ दी थी।
जावेद की शुरूआती पूछताछ से पता चला है कि वह दूसरे साथियों आमिर और वसीम के साथ कश्मीर घाटी से अमृतसर आया था, फल और सब्जियाँ लाने की आड़ में हथियारों की खेप लेने के लिए वह दो ट्रकों में आए थे और 11 जून को वल्लाह रोड के पास से खेप उठाकर, आमिर और वसीम ने जावेद को अमृतसर में पीछे रहने के लिए कहा थी जिससे कि लश्कर के इशफाक अहमद डार उर्फ बशीर अहमद खान के निर्देशों पर अमृतसर में रहकर हथियारों के व्यापारी के साथ संपर्क बनाया जा सके।
डीजीपी ने कहा कि इन तीनों आतंकवादियों के पंजाब, जम्मू और कशमीर में मौजूद अन्य कड़ियों और संबंधों की आगे की जांच जारी है। उन्होंने इन गिरफ्तारियों को पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों के समर्थन वाले विशाल आतंकवादी नैटवर्क का हिस्सा बताया है। श्री गुप्ता ने कहा कि प्राप्त खुफिया जानकारी से यह संकेत मिलता है कि पाक की एजेंसी आईएसआई, आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पंजाब और कश्मीर की सरहद से हथियारों की खेप और घुसपैठ करने वाले आतंकवादी भेज रहा है।
इससे पहले, 25 अप्रैल, 2020 को, पंजाब पुलिस ने जम्मू-कशमीर के एक और नौजवान, हिलाल अहमद वागे, जोकि मारे गए हिजबुल मुजाहीदीन के कमांडर रियाज अहमद नायकू के निर्देशों पर अमृतसर से नशीले पदार्थ लेने के लिए आया था, को गिरफ्तार किया था। उस केस में भी, हिलाल अहमद ने एक ट्रक का प्रयोग नशों के पैसे लेजाने के लिए किया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/3rd-terror.jpg583875Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-13 14:37:382020-06-13 14:38:18पंजाब पुलिस ने हथियारों समेत पठानकोट से पकड़ा लशकर-ए-तैयबा का तीसरा आतंकवादी
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.