Saturday, February 8

आज 30 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज मंगलवार भी है. सनातन धर्म में, मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं. आज विवाह का शुभ मुहूर्त भी है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी सांय 07.50 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः चित्रा प्रातः 05.39 तक, 

योगः शिव दोपहर 02.15 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.30, 

सूर्यास्तः 07.19 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।