थाना गंगोह कोतवाली में शांति समिति की हुई बैठक आयोजित जिसमे शासन द्वारा कावड़ यात्रा स्थगित करने की दी गई जानकारी
राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:
सहारनपुर गंगोह कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉविड-19 के चलते इस वर्ष शासन द्वारा कावड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में कोई कावड़ शिविर संचालन नही होगा – सामाजिक संस्थाएं किसी भी प्रकार का आयोजन न करें और न कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था करें। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी गणमान्य लोगों से शासन के निर्देश का पालन करने और इस संबंध में अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। कोतवाली प्रभारी ने कॉविड-19 को लेकर सभी क्षेत्र वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने की हिदायत भी दी। बैठक में अफवाहों पर ध्यान न देने और हर हाल में नगर व क्षेत्र का शांति व सौहार्द बरकरार रखने की अपील की गई। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि 24 घण्टे पुलिस आपकी सेवा के लिए तैयार है आपका भी दायित्व है कि आप भी पुलिस का सहयोग करे। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों भाजपा के जिला मंत्री डॉ ओमपाल सिंह सैनी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए केवल प्रशासन ही काफी नही है बल्कि हम सब की जिम्मेदारी है कि हम सब सामाजिक दूरी रखे व मास्क आदि का प्रयोग कर भीड़ भाड़ से बचे और शासन प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने की बात कही।
इस अवसर पर व्यापारी नेता मोल्हड मल गर्ग ने भी अपने विचार रखे। कांग्रेस नेता कुमार फौजी, संजय कम्हेड़ा ने मुकेश राणा, मन्नू चौधरी, दीपांशु गोयल, नीरज अग्रवाल, राजेश काका, हिदायत अंसारी, अंकुर भारती, आदि शामिल रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!