पंचकूला 26 जून :
अवैध तरीके से शराब बेचने वाले को किया गिरफ्तार समेत 17 बोतल समेत
मोहित हाण्डा भा.पु.से पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचंकुला मे नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए थाना सैक्टर चण्डीमन्दिर की टीम के दवारा 17 बोतल समेत किया साथ एक आरोपी को काबू किया गया है पकडे गये आरोपीयान की पहचान , सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लाल वासी बुंगा पचकुला के रुप मे हुई है ।
कल दिनाक 25.06.2020 को आरोपी सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लील वासी बुंगा गांव बुंगा मे अवैध तरीके से देशी शराब को बेचने का काम करता है जो थाना सैक्टर चण्डीमन्दिर के द्वारा अभियोग दर्ज करके आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । साथ ही 17 बोतल देशी मार्का रिकवर की गई ।
पचंकुला पुलिस ने नकली ब्राण्ड के रेडिमैड कपडे बेचने वाले को किया गिरफ्तार ।
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकुला की टीम के द्वारा नकली ब्राण्ड के रेडिमैड कपडे बेचने वाले आरोपी को विधी – पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी की पहचान सन्दीप खन्ना पुत्र अमरीत लाल वासी पीर मुछ्छला जीरकपुर पंजाब के रुप मे हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार माह फरवरी 2020 मे एक व्यकित ने पुलिस थाना सैक्टर 20 पचकुला मे शिकायत दर्ज कराई थी, कि कुछ गारमैन्टस दुकानदार नकली ब्राण्ड के रेडिमैड कपडे मार्किट मे बेचते है। इस पर पुलिस थाना सैक्टर 20 मे धारा 63 व 65 कापी राईट एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए, इस अभियोग के सभी आरोपियान को पुलिस ने विधि- पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । व आरोपीयान के कब्जे से नकली नकली ब्राण्ड के रेडिमैड कपडे भी बरामद कर लिये गये है
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर लगातार कडी सख्ती
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर लगातार कडी सख्ती बरती जा ही है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । कल दिंनाक 25.06.2020 को पचकुला थाना चण्डीमन्दिर की टीम के दवारा एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिपूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । पकडे गये आरोपीयान की पहचान , सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लाल वासी बुंगा पचकुला के रुप मे हुई है ।
कल दिनाक 25.06.2020 को आरोपी सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लील वासी बुंगा पचकुला पुलिस के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप मे थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । पचंकुला पुलिस सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो को कोताही की सुरत मे बर्दास्त नही करेगी । और आगे भी इस तरह करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करती रहेगी ।