आज 26 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी-षष्ठी (Skand Shashti 2020 June) तिथि है. आज स्कन्द षष्ठी भी है. आज भगवान शिव के बड़े पुत्र कार्तिकेय की पूजा होगी. आज शुक्रवार भी है. हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः आषाढ़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः पंचमी प्रातः 07.03 तक है,
वारः शुक्रवार,
नक्षत्रः मघा प्रातः 11.26 तक,
योगः सिद्धि रात्रि 01.54 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः मिथुन,
चंद्र राशिः सिंह,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.29,
सूर्यास्तः 07.18 बजे।
नोटः षष्ठी तिथि का क्षय है। आज स्कन्द षष्ठी कुमार षष्ठी व्रत है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।