स्वीगी द्वारा कर्मचारियों के साथ छल की जिला अधिकारी से शिकायत
राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:
सहारनपुर स्विजी फ़ूड सप्लायर कर्मचारियों ने आज जिला अधिकारी अखलेश सिंह को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया, स्विजी कर्मचारियों का कहना था कि हम लोगो स्विजी फ़ूड डिलवरी कम्पनी में डिलवरी का कार्ये करते है जिसका पहले आर्डर मिलने पर हमें 30 रुपये प्रति आर्डर 4 किलोमीटर के मिलते थे। लेकिन अब कम्पनी ने हमारे साथ धोखा किया है कम्पनी ने हमे कुछ भी बताए बिना हमे 10 रुपये घटाकर 20 रुपये प्रति आर्डर व 4 किलोमीटर से बढ़ाकर 9 किलोमीटर कर दिया है। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से कहा कि अब हम इस कोरोना महामारी में अपने घर का पालन पोषण किस प्रकार से करे। रोज जिस तरह पेट्रोल के दाम बढ़ रहे है और स्विजी कम्पनी ने हमारे पैसे घटाकर हमारे साथ जो किया है उसमें हम लोग कैसे अपने घरवालों का जीवन यापन किस प्रकार करे हमे समझ नही आ रहा है स्विगी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी अखलेश सिंह से प्राथना की है कि कम्पनी वालो से हमे उच्चित मानध्येह दिलाने की कृपा करें जिससे हम अपने परिवार का पालन पोषण कर अपना जीवन यापन कर सके।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!