स्मैक के तस्कर और नकली नोट छापने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
कोशिक खान, छछरौली – 24 जुन
स्मैक की तस्करी करने वाले 2 आरोपी काबू।
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार नशा तस्करी करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात एसआई श्याम लाल, एएसआई राजेश, एएसआई प्रदीप कुमार, मुख्य सिपाही अमित कुमार ,मुख्य सिपाही राजेंद्र कुमार, महिला मुख्य सिपाही मनजीत कौर व सिपाही अमरजीत गश्त व चेकिंग करते हुए गांव मैहलावाली पहुंचे तो गुप्त सूचना मिली कि रोहित कुमार उर्फ चन्ना पुत्र सुरेंद्र कुमार वासी मैहलावाली थाना सदर जगाधरी जो स्मैक बेचने का काम करता है आज भी स्मैक खरीदकर अपने गांव मैहलावाली आएगा। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मैहलावाली के नजदीक नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक नौजवान युवक आता दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा किया तो वह युवक पीछे मुड़कर दौड़ने लगा। पुलिस पार्टी ने युवक को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रोहित कुमार उर्फ चन्ना पुत्र सुरेंद्र कुमार बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 13.92 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी रोहित कुमार के खिलाफ थाना सदर जगाधरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी रोहित कुमार ने पूछताछ पर बताया कि उसने यह स्मैक अपने ही गांव के हरप्रीत उर्फ गैरी से खरीदी थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा हरप्रीत उर्फ गैरी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस नशे का कारोबार करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है। नशा तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में जिला पुलिस का सहयोग करें।
फोटो-01
नकली नोट छापने वाले गिरोह का भांडाफोड़, लैपटॉप व प्रिंटर सहित कुल 2 लाख 20 हजार के नकली नोट बरामद।
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि अपराध शाखा-2 की टीम ने नकली नोट गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान उप्र के सहारनपुर जिले के गांव जीवाला निवासी गुलबहार व मिर्जापुर निवासी पंकज के रूप में हुई। उनके कब्जे से 2 लाख 20 हजार के नकली नोट, कंप्यूटर व प्रिंटर भी बरामद हुए हैं। 12 जून को साढौरा थाने में सुमत जैन की शिकायत पर प्रीतो व मनजीत कौर के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। प्रीतो व मनजीत कृष्ण हलवाई की दुकान पर आई थी। यहां से 40 रुपये का सामान लेकर 500 का नकली नोट थमा दिया। बदले में पैसे लेकर वहां से फरार हो गई थी। बाद में नोट देखा, तो नकली होने का पता लगा। जिसके बाद बाजार में प्रीतो पकड़ी गई थी। जबकि मनजीत फरार हो गई थी। बाद में उसे भी गिरफ्तार किया गया।
इस केस की तफ्तीश अपराध शाखा-2 ने की। प्रीतो व मनजीत से पूछताछ के बाद पता लगा कि वह ऊंचा चांदना निवासी श्रवण से नकली नोट लेकर आती थी। जिस पर 19 जून को श्रवण को हिरासत में लिया गया। श्रवण ने आगे बताया कि वह गांव घिलौर माजरी के बिजेंद्र से नकली नोट लेकर आता था। श्रवण ही इन नकली नोटों को प्रीतो व मनजीत को देता था। बिजेंद्र के पास से 500-500 रुपये के सात नकली नोट बरामद हुए। जिस पर इन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही मास्टरमाइंड पंकज व गुलबहार की तलाश की जा रही थी।
इस दौरान अपराध शाखा-2 की टीम को पता लगा कि पंकज हथनी कुंड बैराज से होता हुआ जिले में आएगा। जिस पर उसे नाकाबंदी कर दबोच लिया गया। उसके पास से 2000 के 10 नकली नोट मिले। उससे पूछताछ के बाद उसके साथी गुलबहार को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी गुलबहार के कब्जा से 2000 के 25 नोट बरामद किए गए। इस गिरोह में दो महिलाएं व 4 पुरुष शामिल थे। इस गिरोह से कुल 2 लाख 20 हजार के नकली नोट बरामद किये गए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!