Saturday, February 8

 मनोज त्यागी करनाल 24 जून

 पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के दिशा-निर्देश में नशा विरूद्ध अपराधों पर रोक लगाने के प्रयासरत करनाल पुलिस निंरतर कार्यरत है। जिला पुलिस करनाल द्वारा नशा विरूद्ध अपराधों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये दिनांक 19 जून से दिनांक 23 जून तक कुल 727 बोतल अवैध शराब व 160 लीटर लाहन बरामद किया।

  1. इस संबंध में दिनांक 23 जून को आरोपी रामनिवास उर्फ बरफी पुत्र फूलसिह वासी गांव संगोही को बस अड्डा संगोही से 24 बोतल व 50 पव्वे अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में मुकदमा दर्ज किया गया।
  2. आरोपी राकेष पुत्र किशन चंद वासी समोरा को गांव समोरा से 16 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  3. आरोपी सत्तू पुत्र महेंद्र सैनी वासी गांव सूरजपुर थाना ताजुपूर जिला समस्तीपुर बिहार को गांव औगंद से 102 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई
  4.  दिनांक 22 जून को आरोपी सुरेश पुत्र चमेल सिंह पुत्र खेडी मुनक को गांव खेडी मुनक से 5 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना घरोैंडा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  5.  आरोपी इलम सिंह पुत्र कत्तर सिंह वासी गांव अंचला को गांव अंचला से 15 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  6. आरोपियान 1. ऋषिपाल पुत्र ग्याना राम वासी गांव जंबा 2. बलिंदर पुत्र जिलेसिंह वासी गावं कोयर को गांव जम्बा से 73 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपियान के खिलाफ थाना निगदू करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  7.    इसी संबंध में दिनांक 21 जून को जयकुमार पुत्र ओमप्रकाष वासी गांव अरैनपुरा को गांव अरैनपुरा से 10 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना घरौंडा करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  8. आरोपी हरीश पुत्र जगदीश वासी गली नं0-1/3 षिव कलोनी करनाल को शिव कलोनी करनाल से 12 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  9. दिनांक 20 जून को आरोपियान 1. राकेश पुत्र ग्यान चंद वासी गांव रण्दौली को गांव रण्दौली से 12 बोतल अवैध शराब सहित व आरोपी 2. संदीप पुत्र धर्मसिह वासी गावं बीबीपुर जटान को गांव बीबीपुर जटान से 10 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपियान के खिलाफ थाना इंद्री करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। 
  10.  आरोपी जोरासिंह पुत्र मेवासिह वासी वार्ड न0-10 मोडल फार्म निलोखेडी को गांव टी-प्वाईंट बुटाना से 12 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना बुटाना करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  11.  आरोपियान 1. लख्मीचंद पुत्र लीलाराम वासी गांव सौंकरा को गांव सौंकरा से 80 लीटर लाहन सहित गिरफतार किया गया। आरोपी 2. मनोज कुमार पुत्र रणधीर सिह वासी गांव तखाना को नियर तखाना मोड से 15 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। व आरोपी 3. राकेश पुत्र पदमसिंह वासी वार्ड न0- 5 तरावडी को नियर फुट्टी से 27 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपियान के खिलाफ थाना तरावडी में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  12.  आरोपी जयभगवान पुत्र रामचंद्र वासी नंगला मेघा को गांव नंगला मेघा से 09 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना मधुबन करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  13. आरोपी विकास पुत्र रमेश वासी गावं जुण्डला को बड़ागांव से 240 बोतल व 240 पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना कुंजपुरा करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  14. आरोपियान 1. जगदेव पुत्र धर्मपाल वासी गांव औंगद को गांव औगंद से 12 बोतल अवैध शराब सहित, आरोपी 2. नथाराम पुत्र जवारसिह वासी औंगद को गावं औंगद से 05 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। व आरोपी 3. राजेश पुत्र कृष्णा वासी गांव गुनियाना को गांव गुनियाना से 80 लीटर अवैध लाहन सहित गिरफतार किया गया। आरोपियान के खिलाफ थाना निसिंग करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।

उपरोक्त आरोपियान के खिलाफ अवैध शराब बेचने व रखने के अपराध में आबकारी अधिनियम विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। जिला पुलिस करनाल द्वारा करनाल वासियों से अपील करते हुये कहा कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ करनाल वासी नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। और नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। ताकि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।