Tuesday, March 18

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर नकुड पुलिस का पकड़ा धकडी अभियान जारी,पुलिस ने 4 बदमाशो को विभिन्न मामलों मे किया गिरफ्तार। एस॰एस॰पी॰ एवं एस॰पी॰ देहात के निर्देशन मे पूरे जनपद मे पुलिस ने बदमाशो की नींद तक हराम कर दी हे। नकुड कोतवाली के प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने अपनी पुलिस टीम के साथ चार खुंखार अपराधियों को पकड़कर जेल की हवा खिला दी। पुलिस टीम ने एक चैकिंग अभियान मे चार बदमाशो अमित पुञ सोरण सिंह, आबिद पुञ आस मौहम्मद, मुकिम पुञ नईम एवं आसिफ पुञ दाऊद को उस वक्त गिरफ्तार किया,जब यह चारों अवैध खनन कर रहे थे। पकड़े गये चारो अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस को अवैध अस्लहा भी मिली। सभी का चालान काटकर जेल भेज दिया गया हे।