कमल कलसी, पंचकूला – 23 जून
![](https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/d1a9bf01-79ae-496e-94a8-c6c98514612e-1030x773.jpg)
नगर निगम पंचकूला में चल रही धांधली का एक और मामला प्रकाश में आया है। पत्रकार द्वारा मकान नंबर 2824 ईडब्ल्यूएस कॉलोनी सेक्टर 15 की लगती खाली पड़ी जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य की खबर लगते ही पूर्व आयुक्त सुमेधा कटारिया नगर निगम पंचकूला द्वारा खबर का संज्ञान लेते ही चल रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया जो कि अवैध था। अचानक उनका तबादला होते ही अवैध निर्माण का कार्य पूर्ण रूप से फिर से शुरू हो गया उसी दौरान पत्रकार द्वारा संबंधित विभाग के ई ओ जरनैल सिंह से फोन पर जानकारी लेनी चाहिए लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया इसी विषय के बारे में नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर संजीव को चल रहे अवैध निर्माण कार्य बारे सूचित किया गया तो उन्होंने कहा कि कार्य को बंद करवा देते हैं लेकिन पत्रकार द्वारा जानकारी लेने पर अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले के साथ चल रहा था और नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
लेकिन 2824 सेक्टर 15 की मालकिन द्वारा पत्रकार के घर पहुंचकर गली में जोर जोर से चिल्ला कर कहती नजर आई की खबर लगाने वाले को पत्रकार को पत्रकारिता सिखा देंगे फिर दोबारा रात्रि लगभग 8:30 बजे करीब फिर धमकाने के लिए उसके घर पहुंची उस दौरान पत्रकार घर पर मौजूद नहीं था इस विषय बारे पत्रकारों की टीम नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह से मिलने निगम कार्यालय पहुंचे लेकिन आयुक्त के पास समय ना रहते हुए उनसे बातचीत ना हो सकी इसके बाद ट्राईसिटी मीडिया क्लब के प्रधान एसके जैन अपने पत्रकारों की शिष्टमंडल को लेकर उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार अहूजा से मिले मुकेश कुमार ओझा ने पूरी बात सुन कर शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि इस बारे में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।