पंचकूला 22 जून :-
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस चौकी बरवाला की टीम के द्वारा ग्रांम पंचायत, बतौड खण्ड बरवाला से मार्च के महिने मे चोरी हुई ट्रैक्टर की ट्राली के मामले मे कामयाबी हासिल करते हुए दो आरोपीयान को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए आरोपी की पहचान इन्तजार पुत्र महमुम्द वा शौकिन पुत्र जमशेद दोनो आरोपी मुज्जफरनगर उतर प्रदेश के रहने वाले पाए गये ।
बीते मार्च के महिने मे ग्रांम पंचायत, बतौड खण्ड बरवाला के दवारा खरीदे हुई ट्रक्टर की ट्रोली चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी । शिकायत मिलने के उपरान्त पुलिस दवारा मामले मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गए आरोपीयो से चोरी की गई ट्राली को बरामद कर लिया गया है ।