पंचकूला 22 जून :
श्री मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पचकुला पुलिस की डिटैक्टिव की टीम के दवारा मई के महिने मे हुई वारदात के वांछित आरोपियो मे से फरार दो आरोपियो को काबू करने मे कामयाबी हासिल करते हुए दो आरोपीयान को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए आरोपी की पहचान जितेन्द्र उर्फ बिल्लू पुत्र राम आसरा वा सुखविन्द्र उर्फ रवि वासी सुरजपुर पिन्जौर जिला पचकुला के रूप मे हुई ।
जिनको नियमानुसार कल दिनांक 23.06.2020 को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा । इसके अतिरिक्त अभियोग में वांछित अन्य आरोपियान की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है । जो शीघ्र ही अन्य आरोपियान को भी गिरफतार कर लिया जायेगा ।