पंचकूला 22 जून :
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना करते हुए । जिला पचकुला मे 23 कैन्टोनमेन्ट जोन लगाये गये । सभी कैन्टोनमेन्ट जोन मे सुरक्षा वा सहयोग के लिए पचकुला पुलिस तैनात की गई । ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके । जो कैन्टोनमेन्ट जोन थाना सैक्टर 20 के क्षेत्र मे 4 ,थाना मे सैक्टर 05 के क्षेत्र मे 6 , थाना सैक्टर 14 के क्षेत्र मे 3 ,थाना मन्शा देवी के क्षेत्र मे 1, थाना पिन्जौर के क्षेत्र 2, थाना कालका के क्षेत्र मे 4 , थाना चण्डीमन्दिर के क्षेत्र मे 2 वा थाना रायपुररानी के क्षेत्र 1 कैन्टोनमेन्ट जोन लगाये गये है । पचकुला पुलिस कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए भरसक प्रयास कर रही है । ताकि पचकुला क्षेत्र मे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया ज सके ।