Saturday, February 8

सारिका तिवारी, पंचकूला – 21 जून

      सोसाईटी सदस्यों के आपसी मन मुटाव कोई नई बात नहीं हमेशा ही एक दूसरे की कार्यशैली औऱ अनियमियताओं पर सवाल खड़े करना आम बात है। सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतें भेजने का सिलसिला भी चलता रहता है परन्तु  कई बार अनियमिताएं इस हद तक बढ़ जाती हैं कि गबन का रूप धारण करने लगती हैं।

      ऐसा ही एक मामला पंचकूला सेक्टर 27 स्थित ग्रुप हाऊसिंग सोसिएटी संख्या 4 मिस्टिक अपार्टमेंट्स का सामने आया है।

      सोसिएटी के वर्तमान सचिव राजेन्द्र सिंह ढांडा ने सोसाइटी की पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों पर आरोप लगाया है कि बिना कोई रिकॉर्ड के अपनी मर्ज़ी से फैसले लिये गए। अपने निजी हितों के लिए सोसाइटी के धन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि पैसों के मामले में इतनी अनियममियताएँ हैं कि  कई फ्लैटों का रिज़र्व मूल्य तक कम वसूला गया।

      सचिव ढांडा ने यह भी आरोप लगाया कि बिना किसी विज्ञापन के ठेकेदार की नियुक्ति की गई और उसे निर्माण कार्य आबंटित किया गया। ढांडा का कहना है कि बिना कागज़ी कार्रवाई पूरी किये अपने उत्तराधिकारी नियुक्त कर के अपने शेयर ट्रांसफर करना, अपने चहेतों से या तो ब्याज वसूल न करना या फिर करना भी तो सोसाइटी के खाते में जमा न करवाना, अनजान व्यक्ति को सोसाइटी के खाते से कर्ज देना जैसी कमियाँ सामने आईं। जब सम्बन्धित व्यक्तियों से इस बाबत पूछा गया और हिसाब मांगा गया तो उन्होंने उल्टे वर्तमान कार्यकारिणी के विरुद्ध रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटीज को शिकायत दे दी,  मामला की अभी जाँच जारी है।

      ढांडा ने सहायक रजिस्ट्रार पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोसाइटी के खाते बन्द करवा दिए जिससे कि उन्हें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सहायक रजिस्ट्रार टी एस चट्ठा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ज़रूरी बिलों की अदायगी के लिए कहते सुचारू हैं लेकिन अन्य खर्चों पर रोक है।

      वर्तमान कार्यकारिणी सदस्यों की मानें तो शिकायतकर्ता वो लोग हैं जिनकी ओर सोसाइटी के बकाया लम्बित है। इसके अतिरिक्त शिकायत करने वाले लोगों में से कइयों ने बाद में लिखकर दिया है कि उनके हस्ताक्षर फ़र्ज़ी हैं । ढांडा ने बताया कि फ्लैट नम्बर 102 में रह रही दर्शना देवी पढ़ीलिखी न होने की वजह से अँगूठा लगाती हैं के भी शिकायत पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उनका मानना है कि शिकायत केवल अपने गुनाहों को छुपाने वाले लोगों ने की है जिनमें मोनिका हुड्डा, वनीता गुप्ता, राजीव सिंधु, मनदीप कौर, सीमा बंसल, ममता जैन, सज्जन सिंह द्वारा करवाई गई। जबकि सज्जन सिंह के असल हस्ताक्षर शिकायत में किये गए हस्ताक्षरों से मेल नहीं खाते, सीमा बंसल ने फोन पर बताया कि लॉक डाउन की वजह से वह भठिंडा में ही रह रही हैं इसलिए उनका इस शिकायत से कोई लेना देना नहीं।

      बाकी शिकायतकर्ताओं को बकाया राशि के लिए नोटिस भेजे जा चुके हैं जिसकी जानकारी सहायक रजिस्ट्रार को भी भेजी गई।

      मिस्टिक सोसाइटी के वर्तमान प्रधान नितिन ढांडा ने सहायक रजिस्ट्रार से मांग की है कि मोनिका हुड्डा, वनीता गुप्ता, योगेंद्र सिंह, ममता जैन, मनदीप कौर, यशपाल ओर राजीव सिंधु के खिलाफ झूठी शिकायत करने पर कार्यवाई करें और फ़र्ज़ी दस्तखतों और सोसाइटी के धन के गलत इस्तेमाल करने के लिए पुलिस में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 468, 463 और 471 के तहत मामला दर्ज करवाया जाए।