चीन द्वारा गलवान घाटी में किए गए संधि उल्लंघन और भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत से आक्रोश में आए भारतीय युवाओं ने आज बीच सड़क में अपना गुस्सा ज़ाहिर किया।
पंचकुल (ब्यूरो):
चीन के संधि उल्लंघन और एलएसी पर अतिक्रमण से गुस्साये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा विद्यार्थियों ने शी जिनपींग के पुतले को पहले तो जूतियों से पीटा और फिर बाद में आग लगा दी।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पंचकुला इकाई ने मनसादेवी कॉम्प्लेक्स में गालवान घाटी के 20 शाहीद सैनिकों के दोषी चीन के तानाशाह परिमियर शी जिन पिंग का पुतला फूंका। फूंकने से पहले आक्रोशित युवा छात्रों ने जिन पिंग के पतले को चप्पल जूतों से पीटा। युवाओं के इस आक्रोश में स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों के साथ आम नागरिकों ने भी शाहिद जवानों पर गर्वित आक्रोश जताया, भारत माता की जय के साथ साथ भारतीय सेना के नाम के जयकारे भी लगाए गए। इस मौके पर पुरनूर ने दूसरे दलों के विद्यार्थी दलों से भी अपील की इस समय वह राजनीति छोड़ देश हिट में आगे आयें और चीन ओ एक कडा संदेश दें “खान पीन नुं वखों वख ते लड़न भिड़न नु कट्ठे” हम भारतीय.
इस विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पंचकूला से दोनों प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलराम भारद्वाज और पुरनूर के साथ अभाविप कार्यकर्ता कृष्ण भरद्वाज, बॉबी, संजय और सोनू कौशिक उपस्तिथ रहे