- सफीदो में व्यापारी से फिरौती मामले के कारण जोगिंद्र ग्योंग ने करवाया संजू राणा पर हमला
- फेसबुक पर पोस्ट डाल कर मानी वारदात
मनोज त्यागी, करनाल – 20जून:
असंध में शराब ठेकेदार पर फायरिंग मामले की जिम्मेदारी हरियाणा के बड़े गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग ने ली है। जोगिंदर ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा कर संजू राणा पर हमला करवाने की बात को स्वीकार किया है। फेसबुक पर डाली पोस्ट में जोगिंदर ग्योंग ने कहा है कि संजू राणा को उसके गद्दारी की सजा मिली है और हर मुखबिर का यही अंजाम होगा।सफीदों के गांव मुआना के शराब ठेकेदार संजू राणा पर कल शाम असंध में बाइक सवार लोगों के द्वारा फायरिंग कर दी गई थी। इस हमले में संजू राणा गंभीर रूप से घायल हुआ और करनाल के एक निजी अस्पताल में दाखिल है।संजू राणा पर जोगिंदर ग्योंग द्वारा किए गए इस हमले को सफीदों में व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले सफीदों सीआईए ने जोगिंदर ग्योंग के मामले में संजू राणा से कुछ पूछताछ की थी। जिसमें उसने पुलिस को कुछ इनपुट्स दिए थे। बताया जा रहा है कि इसी वजह से जोगिंदर ने संजू राणा पर हमला करवाया है। जोगिंदर ग्योंग ने इस बात को अपनी फेसबुक अपडेट में स्वीकार किया है।जोगिंदर ग्योंग ने संजू राणा पर हमला कर जिस प्रकार खुद स्वीकार किया है उससे इतना तो तय है कि अब जोगिंदर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है और साफ लगता है कि पुलिस का डर अब उसको नहीं है।
आपको बता दें कि सफीदों के व्यापारी से फिरौती मांगने के बाद भी उसने इसी प्रकार से व्हाट्सएप कर कहा था कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। पुलिस को सीधे-सीधे चैलेंज करने वाले जोगिंदर ग्योंग को पुलिस कैसे काबू कर पाएगी, यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन उसका काम करने का तरीका हरियाणा के लोगों के लिए खौफ बनता जा रहा है।