सोनिया बोहत, असन्ध:
असन्ध के जलमाना में पूर्व फोटिग्राफर एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने भारतीय सैनिकों पर चीन द्वारा धोखे से किए गए वार के लिए उसे सबक सिखाने की मांग करते हुए चीन और उसके राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध किया।हाल ही में हुए भारत पर हमले और चीन द्वारा किए गए भारत पर हमले में 1 ऑफिसर सहित शहीद हुए 20 जवानों की शहादत को लेकर चीन के खिलाफ असन्ध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए। लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला और चीन का झंडा फूंका और नारेबाजी की। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन के इस विश्वासघात के लिए उसे कड़ा सबक सिखाकर अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेने की अपील की है।
इस अवसर चानन दास शर्मा,डॉ जोगिंदर दास भाटिया, लखविंदर सिंह,विक्रम सिंह,विक्की मदान, जगतार मिस्त्री,महेंद्र आदि उपस्थित रहे।फोटो केपशुन :- जलमाना में चीन का पुतला फूंकते लोग।