Saturday, February 8

मार्किटों के दुकानदार बड़े नाराज़ हैं, उन्होंने कहा है कि वह पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं। इस दौरान ग्राहकों में बड़ी कमी आई है। पार्किंग शुरू होने से उनके व्यापार पर असर पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि लोकडाउन के अढ़ाई माह के पश्चात 11 जून को इसे दोबारा शुरू किया गया है। इसमें आटो की पार्किंग फीस 20 रुपए और वैन की पार्किंग की एक बार की फीस 50 रूपए है। अगर गलती से दोबारा रखनी पड़ गई तो कुल 100 रुपए हो गए। सबसे बड़ी बात यह हा की न तो पार्किंग ठेकेदार इस कोरोना संक्रामण काल में अपने कारिंदों और न ही ग्राहकों के स्वस्थय के प्रति संवेदनशील है। न तो पर्ची देते समय उसे सेनाटाइज़ किया जाता है और न ही पैसे का लेनदेन करते समय कोई सावधानी बरती जाती है। निगम की भी कोई मजबूरी नहीं और न ही ज़िम्मेदारी

पंचकूला 18 जून

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने पंचकूला के सैक्टर 8,9 और 10 में दोबारा पार्किंग शुरू किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि यह फैसला जन भावनाओं के अनुरूप नहीं है। ‌ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। इस लिए उसकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही इस प्रकार फैसले लिए जाएं। उन्होंने कहा कि यह पार्किंग जनता पर अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती थोपा गया फैसला है। क्योंकि आजकल नगर निगम अस्तित्व में नहीं है। उन्होंने मांग की है कि जब तक नए नगर‌ निगम का गठन नहीं किया जाता है तब तक इस फैसले को स्थगित रखा जाए ।

चन्द्र मोहन ने पंचकूला में कोविड के कारण बढ़ रही मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जिला प्रशासन की कार्य शैली पर प्रश्न चिह्न लग रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस महामारी को रोकने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यह मामला लोगों के जीवन मरण से जुड़ा हुआ है। ‌ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवि रावल ने कहा कि

शहर में पेड पार्किंग दोबारा शुरू करने का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है और यह निर्णय गलत ‌समय पर लिया गया है। इसके शुरू होने से संक्रमण का खतरा और बढ़ जायेगा , क्योंकि वहां पर तैनात कर्मचारियों द्वारा नियमों का समुचित पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि पहले नगर निगम के चुनाव करवाए जाएं , उसके पश्चात नए चुने गए प्रतिनिधि इस बात का फैसला करेंगे कि यह व्यवस्था चालू रखनी है या इसे खत्म किया जाना चाहिए। पूर्व मिडीया प्रवक्ता कांग्रेस , हेमंत किंगर ने इन सैक्टरो की मार्किटों का दौरा करने के उपरांत ‌बताया की इन मार्किटों के दुकानदार बड़े नाराज़ हैं, उन्होंने कहा है कि वह पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं। इस दौरान ग्राहकों में बड़ी कमी आई है। पार्किंग शुरू होगी से उनके व्यापार पर असर पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि लोकडाउन के अढ़ाई माह के पश्चात 11 जून को इसे दोबारा शुरू किया गया है। इसमें आटो की पार्किंग फीस 20 रुपए और वैन की पार्किंग की एक बार की फीस 50 रूपए है। अगर गलती से दोबारा रखनी पड़ गई तो कुल 100 रुपए हो गए।