- मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर साधा निशाना
- गरीबों को अनाज बंटवारे को लेकर किए गए सर्वे केबारे में मुख्य मंत्री को लिखा पत्र
मनोज त्यागी, करनाल – 18 जून :
जिला कांग्रेस कमेटी करनाल के संयोजक तरलोचन सिंह ने मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर निशाना साधा कि पिछले महीने आपकी सरकार द्वारा एक सर्वे करवाया गया था यह जानने के लिए कि कितने ऐसे गरीब लोग हैं, जिनको खाद्य सामग्री की सख्त जरूरत है। इस सर्वे में हर बूथ स्तर पर एक एक भाजपा का कार्यकर्ता, बी.एल.ओ, आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता व अन्य दो लोगों की कमेटी बनाकर सर्वे की जिम्मेवारी दे दी गई। लेकिन सर्वे के बाद जो तस्वीर उभरकर आई कि जो सर्वे रिपोर्ट है, वह गरीब व्यक्तियों के साथ मेल नहीं खाती। काफी जगह तो अच्छे लोगों को जिनको सरकार की तरफ से अनाज की जरूरत नहीं थी उनके नाम भी लिस्ट में डाल दिए गए और जिनको जरूरत थी वह वंचित रह गए।
बुड्ढा खेड़ा, मंगल कॉलोनी, मंगलपुरा, गामडी, राजीव पुरम, रावर रोड, शिव कॉलोनी व अन्य जगह से शिकायतें आई। गरीब व्यक्तियों का अनाज अमीर व्यक्तियों को दे दिया गया और जितने टोकन बांटे गए उतना अनाज डिपो तक नहीं पहुंचा। और जो तिथि निश्चित की गई थी उस तिथि को कई डिपो तक अनाज नहीं पहुंचा। काफी लोगों को जो टोकन दिए गए वह उन डिपो के थे जो उनके घरों से काफी दूर थे अभी कुछ पार्षदों ने इस बंदर-बांट को फर्जीवाड़ा बताते हुए अपनी नाराजगी भी प्रकट की। लेकिन उनको पार्टी हित की दुहाई देकर मेंबर पार्लिमेंट ने उनकी जबान पर ताले लगा दिए।
एक सीनियर पत्रकार ने इस सारे घपले की तह तक जाकर जब यह जाना की यह घपला कैसे हुआ, तो मालूम पड़ा कि जो लोग सर्वे कर रहे थे काफियों ने घर बैठकर ही लिस्टे बना ली। सर्वे नहीं किया। जब उसी पत्रकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बात की तो उन्होंने भी यह माना कि गलती हुई है। और कमेटी के एक उच्च अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह सब सॉफ्टवेयर की खराबी से हुआ। जबकि जो सर्वे था उसमें सॉफ्टवेयर का कोई भी काम नहीं था। मुख्यमंत्री महोदय भले ही आप के पार्षद मजबूरी की वजह से चुप कर जाएं और आपके सरकारी मुलाजिम नौकरी की वजह से चुप कर जाएं और आपके भाजपा के कई नेता आपके डर की वजह से चुप कर जाएं। लेकिन करनाल का हर गरीब व्यक्ति व जनमानस यह समझता है कि सर्वे एक फर्जीवाड़ा था क्या आप इसमें संज्ञान लेंगे या आटा घोटाला व आई.टी.आई लाठी चार्ज की तरह यह भी दबा दिया जाएगा।
आपसे निवेदन है कि कृपया गरीबों के राशन में सेंध लगाने वाले सभी व्यक्तियों को बेनकाब किया जाए व दंडित किया जाये