हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी ” वर्चुअल रैली ” हरियाणा जन -संवाद के दौरान डिजिटल रूप से जुड़े भाजपा के लाखों कार्यकर्ता
- हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी ” वर्चुअल रैली ” हरियाणा जन -संवाद के दौरान डिजिटल रूप से जुड़े भाजपा के लाखों कार्यकर्ता : निर्मल बैरागी प्रदेशाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा
- बड़े फैसले -कम हुए फासले जगमोहन आनंद भाजपा जिला अध्यक्ष करनाल
मनोज त्यागी, करनाल – 14 जून:
14 जून को भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष निर्मल बैरागी एवं जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद ने सहपरिवार अपने निवास पर हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी ” वर्चुअल रैली “ हरियाणा जन -संवाद “बड़े फैसले -कम हुए फासले” के दौरान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पार्ट -2 के एक साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य सभा सांसद एवं हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, हरियाणा यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से दिए गए सभी सुझावों एवं दिशा निर्देशों पर विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेते हुए और उनके विचार सुनते हुए।
साथ ही निर्मल बैरागी ने महिला मोर्चा भाजपा की सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं अपने सभी सहयोगियों से अपील की हैं कि आज की “वर्चुअल रैली- हरियाणा जन -संवाद” को सोशल मीडिया के सभी माध्यमों द्वारा जैसे कि फेसबुक,इंस्टाग्राम,टेलीग्राम, व्हाट्सप्प, यू ट्यूब, जूम लिंक डायरेक्ट लिंक इत्यादि द्वारा इस जनसंपर्क अभियान को प्रदेश के सभी सम्मानित मातृशक्ति एवं नागरिको तक पहुचायें ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!