बिना मास्क के घर से निकलने पर होगा ₹500 का चालान

  • बिना मास्क पहने 1940 लोगों के काटे जा चुके हैं चालान 
  • कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लिया गया फैसला 

 मनोज त्यागी, करनाल – 13 जून:

    उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 11749 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 11393 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 128 मामले पोजिटिव है, जिनमें से 2 की मृत्यु हो गई है, 69 एक्टिव है तथा 57 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए है और 214 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी है। 

उपायुक्त ने बताया कि जिला में  शनिवार को कोरोना संक्रमण के 5 केस पोजिटिव आए है, लेकिन इनमें करनाल जिला से संबंधी 3 व्यक्ति है, जिनमें एक केस उंचा समाना से, सेक्टर-16 से है, एक केस घरौंडा से शामिल है, इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की है, उनका ईलाज जारी है तथा 1 पोजिटिव केस दिल्ली निवासी और 1 पोजिटिव केस कुरूक्षेत्र जिला से संबंधित है, जिन्हें संबंधित क्षेत्र में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में आईसोलेशन के लिए 125 बेड उपलब्ध है, जिन पर ऑक्सीजन सिलेंडर की भी उपलब्धता है। इसके अलावा 10 वेंटीलेटर चालू अवस्था में है तथा गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू में 23 बेड की उपलब्धता है।

   उन्होंने जिलावासियों से कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाईजिंग करते रहें । उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रूपये का चालान किया जाएगा। जिला में अब तक 1940 लोगों के चालान किये जा चुके है।  उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसका कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये जाते है, उन्हें अस्पताल में रखने की बजाए नीलोखेड़ी के नजदीक स्थित गुरूकुल में स्थापित किये गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला में अब तक 2 लाख्चा 30 हजार 483 लोगों ने आरोग्य सेतू एप को डाउनलॉड किया है, इनमें से करीब 86 हजार लोगों ने सेल्फ एसेसमेंट किया है।  बॉक्स:सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1125 है, जिनमें से 1012 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके है , 14 दिनों वाले कांटैक्टस व यात्रियों की संख्या 1220 है तथा 15 से 28 दिनों के कांटैक्टस वाले यात्रियों की संख्या 340 है और 509 यात्री 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 16 डिस्पले नोटिस किए गए तथा सभी संस्थाओं से प्राप्त सामान्य ओपीडी की संख्या 25 रही।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply