मनोज त्यागी, करनाल – 13 जून
सफीदों उपमंडल के गांव एचरा, खुर्द में आज दोपहर लगभग 2:00 बजे के करीब चक्रवर्ती तूफान ने ऐसी तबाही मचाई के एचरा, खुर्द गांव में स्थित जनक राज प्रोसेस टायर प्लांट के शैड समेत सब कुछ उड़ा कर खाक में मिला दिया इस तूफान के कारण जनकराज प्रोसेस के मालिक सुशील वत्स ने बताया कि लगभग 2 साल पहले उसने यह टायर प्लांट शुरू किया था जिसका अभी काम बाकी रहता था टायर प्लांट की अभी शुरुआत भी नहीं की थी कि आज 13 जून शनिवार के दिन चक्रवर्ती तूफान ने उसकी जिंदगी भर की कमाई को खाक में मिला दिया है जिसकी वजह से सुशील वत्स के सुरेंद्र वत्स ने तबाही का ये मंजर देख सुसाइड तक करने की बात कह डाली दोनों भाई इस नुकसान से इतने गहरे सदमे में है कि उन्होंने हरियाणा सरकार और सफीदों प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनका जो नुकसान इस चक्रवर्ती तूफान के कारण हुआ है उसका उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा मिल जाए ताकि उन्हें कुछ आर्थिक मदद मिलने के कारण इस नुकसान की भरपाई में कुछ सहायता मिल सके.
![](https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200613-WA0197-1030x773.jpg)
जैसे ही इस घटना का गांव वासियों को पता लगा तो काफी गांव वासी वहां मौके पर मौजूद नजर आए जिन्होंने इस प्राकृतिक आपदा को प्रकृति का एक उग्ररूप बताया और उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन सफीदों को इस लोक डाउन के समय में जो कोरोना वायरस के तहत महामारी फैली हुई है जहां लोगों के बिजनेस काम धंधे बिल्कुल ठप पड़े हैं वहीं जब इस तरह के नुकसान होते हैं तो सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे में जो इस तरह की प्राकृतिक आपदा का शिकार होते हैं उनकी आर्थिक मदद की जा सके ताकि उनके रोजगार बने रहे और उनके परिवार का पेट पलता, भरता रहे टायर प्लांट के मालिक सुशील ने बताया कि तूफान इतना भयंकर था कि जो भारी भरकम लोहे की एंगल लोहे की टीन के शेड थे वह इस तूफान की तेज गति से खेतों में 3 एकड़ तक की दूरी पर में फैल गए. सुशील ने कहा की गनीमत यह रही कि उस समय खेतों में कोई व्यक्ति काम नहीं कर रहा था अगर खेतों में कोई व्यक्ति उस समय मौजूद होता तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था तूफान की इस बर्बादी में टायर प्लांट के मालिक को लगभग तीस लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है !