Saturday, February 8

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – 10 जून:

सहारनपुर देवबंद थाना क्षेत्र के गांव भायला खुर्द का जहाँ 3 दबंगो द्वारा भायला खुर्द गांव के युवक पर चाकू से वार कर जान लेवा हमला किया गया व हमला कर दबंग मौके से फरार हो गए।

आपको बतादे पूरा मामला सहारनपुर देवबंद थाना क्षेत्र के गांव भायला खुर्द का जहा 5 जून 2020 को गौतम उर्फ पिंटू अपने खेत से घर आकर बैठा ही था कि गांव के ही रहने वाले तरसैन पुत्र महेंद्र ने गौतम को फोन करके घर बुलाया जहा उन्होंने गौतम पर चाकू से हमला कर लहूलुहान किया गौतम का आरोप है कि तरसैन दबंग किस्म के लोग है जो शराब पीकर मेरे घर के पास गंद मचाते है जिसके लिए जब हमने उनको इस गलत काम के लिए रोकना चाहा तो उन्होंने मेरे साथ मार पीट कर मुझपर चाकू से वार कर जानलेवा हमला किया और साथ ही कहा अगर हमारी कही शिकायत की तो तुझे जान से मार देंगे। अपने साथ हुई घटना के लिए गौतम ने थाने में तहरीर दी किंतु पुलिस ने सिर्फ खाना पूर्ति करते हुए एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया बाकी सब आजादी से घूम रहे है और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है आज 11 जून को जब देवबंद थाना क्षेत्र से पीड़ित को इंसाफ नही मिला तो पीड़ित एस पी देहात के पास पहोचा जहाँ एस पी देहात विद्या सागर मिश्र ने उनको उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया जिससे गौतम को इंसाफ की उम्मीद जगी है।