बच्चे देश की अमूल्य धरोहर, देश का उज्जवल भविष्य हैं: उपायुक्त निशांत कुमार
जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बच्चों की पेंटिंग व बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट मैटीरियल की प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ रहे 36 प्रतिभावान बच्चों को उपायुक्त की ओर से वितरित किए गए कैश प्राईस व प्रमाण पत्र, विशेष बच्चों को भी किया गया सम्मानित।
मनोज त्यागी, करनाल – 10 जून:
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते स्कूली बच्चे रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े रहें, इसी सोच के दृष्टिïगत उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से स्कूली बच्चों की जिला स्तरीय पेंटिंग और वेस्ट यानि बेकार वस्तु से अच्छे से अच्छा बनाना, जैसी जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित कर श्रेष्ठï स्थान पर रहने वाले मेधावी बच्चों को बुधवार के दिन स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस खुशग्वार कार्यक्रम में उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रेज़ीडेंट निशांत कुमार यादव ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कारों के लिए चयनित 36 बच्चों को 58 हजार 500 रूपये की पुरस्कार राशि व प्रमाण पत्र वितरित किए। जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से प्रथम स्थान पर रहने वाले बच्चे को 3 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार में 2 हजार, तृतीय पुरस्कार के लिए 1 हजार और सांत्वना पुरस्कार 500 रूपये का रखा गया था। खास बात यह रही कि इसी कार्यक्रम में शहर की विशेष जरूरत वाले बच्चों की शिक्षण संस्था माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी केन्द्र व करनाल की अन्य शिक्षण संस्थाओं से प्रतिभागी रहे करीब दो दर्जन बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। कैम्लिन नाम से जानी-मानी स्टेशनरी निर्माण कम्पनी तथा आकाशदीप ललित कला संगम सामाजिक संस्था की ओर से ऐसे बच्चों के लिए कलर पेंसिल, बाल पैन किट और पेपर शीट के पुरस्कारों की व्यवस्था की गई थी। पुरस्कारों का चयन करने वाले निर्णायकों को भी उपायुक्त ने सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए। बता दें कि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित चयनित बच्चे, अभिभावक सोशल डिस्टैंसिंग मेन्टेन कर बैठे रहे। भव्या नाम की पुरस्कार प्राप्त कर्ता एक प्रतिभागी स्वयं द्वारा तैयार ड्रैस पहनकर पुरस्कार लेने आई। उपायुक्त के अवलोकन के लिए पंचायत भवन के प्रवेश, रिसैप्शन स्थल पर भी प्रतिभागी बच्चों द्वारा पेंटिंग को डिस्प्ले किया गया था व आकर्षक रंगोली भी बनाई गई थी।
बता दें कि बीती 27 से 31 मई के बीच आयोजित इन प्रतियोगिताओं के लिए उपायुक्त के मार्गदर्शन पर एन.आई.सी. की टीम ने बहुत ही कम समय में ऑनलाईन बाल संगम पोर्टल तैयार किया, जिस पर करीब 7500 बच्चों ने अपन एंट्रियां अपलोड की। प्रतियोगिता के लिए पेंटिंग बेस्ट ऑफ वेस्ट मैटीरियल व रंगोली के अतिरिक्त पेंटिंग व फेस मास्क का डिजाईन, कोविड-19, हाईजिन व सैनीटेशन प्रैक्टिसिस, कोविड-19 से वैश्विक प्रभाव तथा पुलिस, डॉक्टर व अन्य की पॉजीटिव ईमेज जैसे टॉपिक बच्चों को दिए गए थे। सभी केटेगरी के लिए 5 से 9 साल, 10 से 14 साल, 15 से 18 साल आयु वर्ग के साथ-साथ विशेष बच्चों के लिए उक्त सभी आयु वर्ग में स्पेशल ग्रुप बनाए गए थे। कम्पीटिशन के नियम व शर्तों में बच्चों ने पोर्टल पर अपना नाम, प्रतियोगिता व ग्रुप का नाम देने के साथ-साथ जन्म तिथि, प्रतिभागी का नाम, पिता व माता का नाम, घर का पता तथा शिक्षण संस्था के नाम को अपलोड किया था। शहर के पेशेवर निर्णायकों द्वारा ऑनलाईन ही सभी एंट्री का अवलोकन करके उनका चयन किया, जो पूरी निष्पक्षता के साथ हुआ।
पुरस्कार वितरण के बाद
उन्होंने प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागी बच्चों व उनके अभिभावकों को मुबारकबाद दी और उन्हें कहा कि पुरस्कारों के लिए जिन बच्चों का चयन नहीं हो सका, वे निराश न हों, बल्के भविष्य में ओर अच्छा करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि बच्चों ने मौजूदा परिप्रेक्ष्य के चलते जिस तरह की पेंटिंग बनाई, वे देखते ही बनती हैं। इनमें से आकर्षक पेंटिंग को फ्रेम करवाकर लघु सचिवालय के कॉरीडोर में सजवाया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, एनआईसी के एडीआईओ परविन्द्र सिंह, सीएमजीजीए अपूर्वा शेल्के तथा निर्णायक मण्डल के जजों का भी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।
जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बुधवार को पंचायत भवन में आयोजित बच्चों की प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में निम्रलिखित मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सभी बच्चों को उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कैश प्राईज़ बांट कर उनका उत्साह बढ़ाया।
बाल संगम पेंटिंग प्रतियोगिता के अलग-अलग आयु वर्ग में श्रेष्ठ रहे बच्चे, एकम चौधरी, समीक्षा चौधरी, आर्य सोहम चंद्र, जाहण्वी, प्रभूप्रीत कौर, कामना, साक्षी, ईशवीन कौर, रिद्घम बिंदल, आशु, अंजू खातून तथा सिमरप्रीत सिंह को पुरस्कृत किया गया।
इसी प्रकार बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग में श्रेष्ठ रहे प्रतिभागी, हरगुण कौर, प्रणय मल्होत्रा, आदित्य गर्ग, भव्या, आरव, प्रियांशु शर्मा, सानवी, स्नेहा वर्मा, युवराज, केशव, रूपल जैन तथा कीर्ती शर्मा को पुरस्कार वितरित किए गए।
रंगोली प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग में श्रेष्ठ रहे प्रतिभागियों में आरवी कादियान, मिष्ठïी राहुल मोदियानी, रिया, सानवी वधावन, कृपा, एंजल, भूमिका, आरोही, अंश सचदेवा, महक भटनागर, विशाका तथा नंदानी को इस अवसर पर एसीयूटी नीरज कादियान, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र चौधरी के अतिरिक्त कैमलिन की ओर से सेट एग्जीक्यूटिव प्रशांत सोबती, स्टेट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर दिव्या छाबड़ा, निर्णायक राजीव ओहरी, अनुराग, संतोष बक्शी, ज्योति, इंदु अरोड़ा, नवीन, कुमारी लखविन्द्र तथा उर्वशी विज उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!