पंचकूला पुलिस को मिले सेफ डिस्टेन्स डॉक्यूमेंट चैकर उपकरण

पंचकूला:

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, चंडीगढ़ का निरंतर प्रयास, कोविड 19 में पुलिस प्रशासन को सेफ डिस्टेन्स डॉक्यूमेंट चैकर उपकरण प्रदान किए। कोरोना महामारी में सेफ डिस्टेन्स से नाकों पर काम करने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद व सुरक्षा के लिए एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा निरंतर प्रयास जारी है। आज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से पंचकूला पुलिस को सेफ डिस्टेंस डॉक्युमेंट चैकर उपकरण की मशीनें प्रदान की गयी जिससे पुलिस प्रशासन के लोग नाकों पर उचित दूरी पर रह कर डाक्यूमेंट्स चेकिंग कर सकेंगे। इस से पहले एस बीआई लाइफ ने चंडीगढ़  पुलिस को भी 100 मशीने प्रदान की थी।

एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस चंडीगढ़ के रीजनल डायरेक्टर गुरमीत सिंह भाटिया ने कहा कि कोविड 19 की महामारी में पुलिस प्रशासन का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है । लोगों को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन के कोरोना वारियर्स जान पर खेल रहे हैं । इन के जज्बे को एस बी आई लाइफ सलाम करता है व आगे भी किसी प्रकार की मदद के लिए हम सदैव ही तत्पर रहेंगे । कंपनी की रीजनल हेड एच आर आशिमा शर्मा ने बताया कि इस महामारी में एस बी आई लाइफ लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है । हम कर सकते हैं और हम करेंगे भारत को सुरक्षित की सोच से हम निरंतर लोगों की सेवा करते रहेंगे।

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की तरफ से आई पी एस व डिप्टी कमिश्नर पुलिस पंचकूला मोहित हांडा ने एसबीआई लाइफ के रीजनल डायरेक्टर चंडीगढ़ गुरमीत सिंह भाटिया का धन्यवाद किया व कहा कि इन मशीनों से पुलिस प्रशासन को काफी मदद मिलेगी।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply